बैटरी का पानी
Hindi Post विविध

बैटरी का पानी : Use Distilled Water To Maintain Car/Inverter Batteries in Hindi

Distilled Water For Battery in hindi : बहुत से लोग इस बात को लेकर परेशान होते है कि उनकी गाड़ी या इनवर्टर की बैटरी छह – सात महीने में ही खराब हो जाती है | जेब से पैसे खर्च होते है सो अलग | लेकिन इसमें बैटरी की कोई गलती नहीं | दरअसल आप को battery maintenance के बारें में जानकारी न होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | Battery maintenance के लिए सबसे जरुरी जो चीज होती है वह है बैटरी का पानी क्योंकि जब बैटरी में पानी कम हो जाता है तो उसके खराब होने के चान्सेज बढ़ जाते है |

कार या इन्वर्टर में बैटरी का पानी कौन सा डाले Distilled Water For Batteries  

Distilled Water For Batteries in hindi
Distilled Water For Batteries in hindi

किसी भी गाड़ी या इन्वर्टर की बैटरी उसकी जीवनदायनी होती है | यह गाड़ी या इन्वर्टर का वह हिस्सा होता है जिसकी देखभाल आप खुद कर सकते है |आमतौर पर बैटरी की लाइफ कम से कम दो से तीन साल तक की होती है और अगर आप की बैटरी इससे पहले ही खराब हो जा रही है तो इसका मतलब है कि battery maintenance में ही कही गलती हो रही है |

बैटरी के खराब होने के कारण 

बैटरी ख़राब होने की वजह ज्यादातर  पानी की कमी, सामान्य पानी का प्रयोग या ओवर चार्जिंग होता है | इसलिए बैटरी को उसकी क्षमता केअनुसार चार्ज करें | अब हम आपको बताने जा रहे है की बैटरी में पानी की कमी के कारण व सामान्य पानी डालने से क्या प्रभाव पड़ता है |

बैटरी का पानी कम होने के कारण

Battery ka pani कम होने के प्रमुख कारण होते है –

  • जब बैटरी गाड़ी के अन्दर होती है तो उस समय वहां का वातावरण बहुत गर्म होता है | अत्यधिक गर्मी के कारण पानी का लेवल धीरे – धीरे कम होने लगता है |
  • इन्वर्टर की बैटरी के अंदर पानी से ढकी plates होती है और जब बैटरी का प्रयोग किया जाता है तो पानी रासायनिक क्रिया के कारण हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैस में विघटित हो जाता है | समय के साथ साथ यह दोनों गैस बैटरी में से निकल जाती है और बैटरी के अंदर पानी कम हो जाता है |
  • कभी कभी overcharge करने से भी बैटरी का पानी कम हो जाता है |

बैटरी में कौन सा पानी डाले

बैटरी में डालने के लिए हमेशा distilled water का ही इस्तेमाल करें | चाहे वह कार की बैटरी हो या फिर इनवर्टर की | आप सोच रहें होंगे कि आखिर distilled water ही क्यों ! सामान्य पानी क्यों नहीं ! अगर इस तरह के सवाल आप के मन में आ रहे है तो हम यह स्पष्ट कर दे रहें है |

Distilled water क्या है

Distilled water से तात्पर्य ऐसे पानी से है जिसको अर्क विधि द्वारा शुद्ध किया जा चुका हो | इस विधि में पानी को उबालकर उसकी भाप को फिर से ठंडा करके एक बर्तन में इकट्ठा कर लिया जाता है | इस विधि से पानी में उपस्थित लवण निकल जाते है | इस प्रकार प्राप्त पानी को ही Distilled water कहते है |

Click Here to Buy Best Distilled Water for Batteries

Distilled Water का प्रयोग करने के फायदे

Distilled Water For Batteries
Distilled Water For Batteries
  • पानी वाली हर बैटरी के ऊपर एक छिद्र बना होता है | इन छिद्रो का मकसद बैटरी के अंदर गर्मी से बन रहे प्रेशर को बाहर निकालना होता है | इन छिद्रों से गर्मी का प्रेशर निकलते रहने से पानी का टेम्प्रेचर सामान्य बना रहता है | अगर यह छिद्र बंद हो जाता है तो बैटरी खराब हो जाती है |
  • सामान्य पानी या टैब के पानी में खनिज, लवण तथा अनेक प्रकार की अशुद्धियाँ होती है जो छिद्रों को भर कर बैटरी को खराब कर सकती है | distilled water का इस्तेमाल करने से छिद्रों में गंदगी जमा होने के चान्सेज कम होते है जिससे बैटरी ज्यादा दिनों तक चलती है |
  • Distilled water में किसी भी प्रकार का खनिज, लवण, कार्बन और जैविक योगिक नहीं होता है जिससे बैटरी को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचती है | इसलिए विशेषज्ञ भी distilled water का ही प्रयोग करने को कहते है |

ख्याल रखें

  • कभी भी बैटरी में पानी maximum level से ऊपर न भरे अन्यथा वह बाहर निकलकर गिरेगा और बैटरी के आस-पास की चीजों को नुकसान पहुंचाएगा |
  • बैटरी का पानी कम होने से गाड़ी का backup भी कम होने लगता है और वह खराब भी हो सकती है | इसलिए गर्मियों में 15 – 20 दिन के अंतराल पर और ठंडक हो तो 3 – 4 महीने के अंतराल पर बैटरी का पानी check करते रहें | कोशिश रहें की बैटरी का पानी low level से नीचे न पहुँचने पाएं Battery में पानी low level से कम होने से पहले ही डाल देना चाहिए |
  • बैटरी में सलफ्यूरिक एसिड पहले से मौजूद होता है ओ कभी कम नहीं होता है | कम होता है तो सिर्फ और सिर्फ पानी | इसलिए बैटरी में आप केवल distilled water ही डाले और कुछ नहीं |
  • बैटरी में ज्यादा पानी डालने से भी बचे क्योंकि ज्यादा पानी बैटरी के सेल्स को खराब कर सकते है |
  • distilled water डालने से पहले बैटरी पर जमी गंदगी को अच्छी तरह से साफ़ कर लें |
  • लेड एसिड बैटरियों में लेड और सल्फ्यूरिक एसिड होते हैं, जो कि अतिशय जहरीले होते हैं तथा स्वास्थ्य और परिवेश के लिए हानिकारक होते हैं |
  • लेड पॉयजेनिंग से मूल नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुँचता है और इसका असर दिमाग पर पड़ता है, जिसके बाद मृत्यु की सम्भावना तक होती है |

We are thankful to Mr. Anil Singh for sending such useful post on Distilled Water for Battery in hindi.  Mr. Anil Singh is working as Senior Engineer in HAL.

Also Read : कैसे करे Battery की देखभाल

निवदेन – Friends अगर आपको ” बैटरी का पानी ( Distilled Water For Batteries in Hindi) ” पर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

69 thoughts on “बैटरी का पानी : Use Distilled Water To Maintain Car/Inverter Batteries in Hindi

  1. अगर कार की बैटरी का पानी काला हो गया है तो क्या पानी चेंज कर और चार्जिंग करेंगे तो क्या बैटरी ठीक हो जाएगा। और हा तो कब तक और चल सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *