मलेरिया के कारण, लक्षण व उपचार
Health Hindi Post

मलेरिया दिवस 25 अप्रैल : World Malaria Day in hindi

World Malaria Day in hindi : ‘ विश्व मलेरिया दिवस ’ प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है | मलेरिया एक मच्छर जनित गंभीर बीमारी है | यह प्रचलित संक्रामक रोगों में से एक है | इस रोग से हर साल विश्व भर में करोंड़ों लोग प्रभावित होते है, जिनमें से लाखों लोगों की इस रोग से मृत्यु तक हो जाती है | इस जानलेवा बीमारी की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ही मलेरिया दिवस को मनाया जाता है |

मलेरिया के लक्षण और उपचार , मलेरिया दिवस , World Malaria Day in hindi , राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम

मलेरिया दिवस मनाने की शुरुआत UNICEF द्वारा 25 अप्रैल 2008 से हुई थी |मलेरिया दिवस को मनाने का उद्देश्य इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए समुदाय आधारित गतिविधियों सहित राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण रणनीतियों का कार्यान्वयन तीव्र करना तथा लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करना भी है |

विश्व भर की मनुष्य जाति को यह वाहक-जनित-संक्रामक रोग लगभग 50,000 वर्षो से प्रभावित कर रहा है | लेकिन इस बीमारी पर गंभीरता से अध्यन 1880 में शुरू हुआ |

जरुर पढ़े : दुनिया करेगी आपको सलाम

चार्ल्स लुई अल्फोस लैवेरन ने सबसे पहले इस बात का पता लगाया था कि मलेरिया रोग का कारण प्रोटोजोआ परजीवी है | इस खोज के लिए चार्ल्स लुई अल्फोस लैवेरन को 1907 में चिकित्सा के क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार दिया गया |

मलेरिया रोग का वितरण तथा प्रभाव

भारत में हर साल मलेरिया से करीब 20 लाख लोग प्रभावित होते है | इनमें से लगभग आधे छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के होते है | इतना ही नहीं इस बीमारी के कारण प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों की मौत भी हो जाती है | बावजूद इसके हमारे यहाँ अब तक इस बीमारी से बचने का कोई प्रभावी इलाज नहीं है | जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O) ने पड़ोसी देश श्रीलंका को सितम्बर 2016 में मलेरिया – मुक्त घोषित कर दिया |

श्रीलंका इस महाद्वीप का दूसरा ऐसा देश है जो इस बीमारी से मुक्त हो चूका है | इससे पहले मालदीव को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया था | ऐसा नहीं है कि भारत सरकार ने इस जानलेवा बीमारी से लड़ने की कोशिश नहीं की | भारत में भी स्वतंत्रता के बाद से ही मलेरिया पर रोकथाम के प्रयास किये जाते रहे है | जिनमें से प्रमुख है  –

राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम (एनएमसीपी)

मलेरिया की रोकथाम के लिए सरकार ने 1953 में राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को चलाया और इसके अंतर्गत घरो में डीडीटी के छिडकाव को शुरू किया था |  राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार ने मलेरिया के उन्मूलन के साथ साथ इस रोग के नियंत्रण पर ध्यान केन्द्रित किया | मलेरिया की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम में विशेष रूप से दवाई का छिडकाव, जल निकासी प्रबंध , स्वच्छ  वातावरण और कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी के प्रयोग पर ध्यान केन्द्रित किया |

राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (एनएमईपी)

मच्छर से होने वाली बीमारी मलेरिया का उन्मूलन करने के लिए ही 1958 में राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को भी चलाया गया |

जरुर पढ़े : 5 सफलता के मंत्र जो हमे सिखाती है दंगल movie

मलेरिया से लड़ने का प्रयत्न सरकार द्वारा वर्तमान में भी जारी है लेकिन देश में इन्फेक्शन के मामले और लार्वा को खत्म करने की पुरानी रणनीति कारगर नहीं है | हालाकि सरकार के प्रयत्न से मलेरिया के मामले में थोड़ी कमी जरुर आई है |

2001 के आकड़ों के अनुसार देश में मलेरिया के कुल 20.3 लाख मामले थे जबकि 2015 में यह संख्या घटकर 11.3 लाख हो गई | फरवरी 2016 में सरकार ने 2030 तक मलेरिया मुक्त देश बनने का लक्ष्य भी तय किया है | मलेरिया से निपटने का प्रयत्न जारी है |

निवदेन – Friends अगर आपको ‘ मलेरिया दिवस ‘/ World Malaria Day in hindi ‘ पर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

12 thoughts on “मलेरिया दिवस 25 अप्रैल : World Malaria Day in hindi

  1. ये पोस्ट पढ़कर इसका अनुसरण करने वालों को इसका बुत लाभ होगा… आज के समय में अहन मलेरिया डेंगू बहुत बड़ी समस्या बने हुए हैं वहीं लोगों को इसकी रोकथाम के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण यह बीमारियाँ पाने पाँव पसार रही हैं….. इसे रोकने के लिए आपका यह प्रयास सराहनीय है…

  2. मलेरिया बीमारी एक गम्भीर समस्या बना हुआ है हमारे देश मे , इससे हर साल काफ़ी लोगों कि जान भी चली जाती है ,बबिता जी आपने बिलकुल सही लिखा है ,मलेरिया से बचने के लिए सही समय पर देख भाल बहुत ज़रूरी है ,आपने मलेरिया से बचाव के बहुत से तरिके बतायी है ,जो सभी लोगों के लिए उपयोगी होगा ।

  3. बबिता, मलेरिया को फैलने से रोकने हेतु तुमने जो उपाय बताए है वो निश्चिंत ही काम आएंगे।

  4. मलेरिया का नाम अक्सर लोग सुनते हैं पर उसका लाइफ साईकल क्या है कैसे होता है, बहुत काम लोग ही जानते होंगे, आपके इस पोस्ट के माध्यम से लोगो को बहुत अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त होगी !

  5. मलेरिया के बारे में,इसको फैलने से रोकने के लिए और इसके लक्षण व बचाव के बारे में काफी काम की जानकारी दी आपने। धन्यवाद….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *