Pasine Ki Smell, Badbu, Durgandh Door Karne Upay
गर्मी के मौसम में आपको सबसे ज्यादा क्या परेशान करता है? इस सवाल के जबाब में आप शायद एक अच्छी-खासी लिस्ट तैयार कर सकते हैं। पर एक चीज है जो आपको न सिर्फ परेशान करती है, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी कमजोर करती है। और वह है पसीना अधिक होना और पसीने से निकलने वाली बदबू।
आज इस भागदौड़ के दौर में महिला हो या पुरुष गर्मी का मौसम है तो प्राय: ज्यादा पसीना आना कोई बड़ी बात नहीं है पर जब इस पसीने से बदबू आये तो यह एक समस्या बन जाती है। पसीने की बदबू की समस्या आप के साथ – साथ आप के आस – पास रहने वालों के लिए भी परेशानी का कारण बन जाता है। इसकी वजह से आप को लोगों के बीच शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है। आपने शायद सोचा भी नही होगा कि आपको इतना अधिक पसीना क्यों आता है ? सिर्फ आप ही नहीं बल्कि हम में से ज्यादातर लोगों को अधिक या बदबूदार पसीना होने का कारण नहीं पता होता है। जबकि ज्यादा पसीना आना या पसीने से बदबू आने के कई प्रमुख कारण होते है।
झुलसाती गर्मी में लू से बचने के उपाय यहाँ पढ़े
ज्यादा पसीना आने के कारण
एक्रीन ग्लैंड और एप्रोक्रीन ग्लैंड : शरीर में दो पर प्रकार की स्वेद ग्रंथियां (स्वेट ग्रंथियां) होती है। और दोनों पसीना उत्पन्न करती है। एक्रीन ग्लैंड ऐसे पसीने को बनाती है, जो शरीर को ठंडा रखने का काम करता है, जबकि एप्रोक्रीन ग्लैंड आर्मपिट्स (अंडर आर्म के पास होने वाला पसीना), ग्राइन आदि के पास होती है। और ऐसे पसीने को उत्पन्न करती हैं, जिसका कार्य अज्ञात है। दरअसल यही पसीना बदबू पैदा करता है।
चिलचिलाती गर्मी से बचने के कूल कूल उपाय यहाँ पढ़े
सनबर्न ( धूप से झुलसी त्वचा) का घरेलू उपाय यहाँ पढ़े
लेकिन आप परेशान ना हो। ऐसी स्थिति में कुछ घरेलू उपाय आजमाकर पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते है। तो आइए जानते है पसीना से छुटकारा पाने के क्या है वो उपाय –
पसीने से छुटकारा पाने / ज्यादा पसीना आने से रोकने के उपाय
अनार का रस स्त्री हो चाहे पुरुष अगर बहुत पसीना आता हो, तो उसे अनार के पत्तो का रस जल में मिलकर स्नान करना चाहिए। यह उपाय जितना आसान है उतना ही पसीने के प्रकोप को कम करने में कारगर है।
कुलथी को भून लें। इसका आटा बनाकर शरीर पर मलने से पसीना आना कम हो जाता है।
नीबू का रस आप के शरीर के जिन भागों में पसीना ज्यादा होता है और जिसकी वजह से आपको पसीने की बदबू भी झेलनी पड़ती है, तो नीबू के रस का इस्तेमाल करके आप बदबू वाले पसीने से छुटकारा पा सकते है।
शरीर के जिन हिस्सों से पसीने की बदबू आती है उन भागों पर हर रोज नीबू के रस का इस्तेमाल करें। आप को 2 – 4 दिन में ही फर्क दिखने लगेगा। नीबू एक बहुत ही गुणकारी फल है। यह शरीर के अंदरूनी भागों में बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है तथा स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
व्रत के खाने में अब स्वाद और सेहत दोनों जानिए कैसे यहाँ पढ़े
बेकिंग सोडा – बेकिंग सोडा बदबू वाले ज्यादा पसीना आने से छुटकारा दिलाने में बहुत मददगार होता है। यह ज्यादा पसीना आने से रोकने में मदद करता है । इसके लिए आप नीबू और बेकिंग सोडा को खूब अच्छी तरह मिला लें। अब पसीने वाली जगहों पर इसे लगा लें।
विनेगर – विनेगर पसीने की बदबू को ख़त्म करने का एक अच्छा उपाय है। यह नेचुरल तरीके से स्किन में बैक्टीरिया की ब्रीडिंग क्षमता को कम करता है और इसकी वजह से बॉडी में होने वाली पसीने की बदबू भी कम हो जाती है।
बदबू वाले ज्यादा पसीना आने से छुटकारा दिलाने में ये उपाय भी आपकी मदद कर सकते है-
दुर्गन्धयुक्त पसीने से छुटकारा पाने के लिए बेलगिरी व आंवला या बेलगिरी व हरड को बराबर मात्रा में लेकर पाउडर जैसा पीस लें। इसे रोज नहाने के बाद बगलों में भी छिड़कें तथा रात को सोते समय इस चूर्ण का लेप बनाकर लगाएं। इससे दुर्गन्धयुक्त पसीने से राहत मिलती है।
बदबू वाले पसीने से छुटकारा पाने के लिए मसालेदार खाना खाने से बचे
- शरीर की बदबू शरीर में होने वाले टॉक्सिन के कारण भी आती है। ये टॉक्सिन शरीर में भोजन के माध्यम से प्रवेश करते है।
- मांस-मछली, लहसुन, प्याज, मसाले, अंडे, और शराब जैसे खाद्य पदार्थो की गंध पसीने से निकल सकती है। काली मिर्च जैसे मसाले अधिक इस्तेमाल करना भी ज्यादा पसीना आने का कारण हो सकता हैं।
- प्रोसेस्ड और स्पाइसी फूड खाने से बचे और कैफीन की मात्रा कम करें।
- अपनी डाइट में फाइबर, सोया प्रोडक्ट्स और हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करें।
- प्रचुर मात्रा में पानी और फ्रूट जूस पीएं. सुबह खाली पेट व्हीट ग्रास के साथ एक गिलास पानी पीने से इस दुर्गन्ध से छुटकारा पाया जा सकता है।
- प्रोबायोटिक्स पदार्थो का सेवन करें।
सफलता पाने के लिए जिंदगी में जरूर अपनाएं यह 21 गुण यहाँ पढ़े
विचारों की शक्ति से बनती है Personality यहाँ पढ़े
ज्यादा पसीना आने से रोकने के लिए हाइजीन भी है जरुरी
- पसीने से छुटकारा पाने के लिए दिन में कम से कम दो बार नहाएं। नहाने के लिए डियोडेरेंट सोप में एंटीसेप्टिक सोप का इस्तेमाल करें। डियोडेरेंट सोप में ऐसे तत्व होते हैं, जो बैक्टीरीया को मारते हैं।
- नहाने के बाद माइल्ड परफ्यूम या डियोडेरेंट जरुर लगाएं।
- अंडर आर्म्स के पसीने की बदबू से बचने के लिए पर्स में हमेशा रोल आँन डियोडेरेंट रखें।
- पसीने की बदबू की वजह पसीना नहीं बल्कि बैक्टीरिया होती है जो आपके स्किन में रहते है। यह बैक्टीरीया शरीर के अनचाहे बालो में इकट्ठे हो जाते है, इसलिए ज्यादा पसीना आने से छुटकारा पाने के लिए नियमित अन्तराल पर वैक्सिंग करवाएं।
- साफ-सुथरे कपड़े पहने। हो सके तो दो बार अंडर गारमेंट्स बदलें। वॉर्डरोब में सेंटेड पेपर रख दें ताकि कपड़ो में खुसबू बनी रहे।
- कपड़ो को फोल्ड करके रखने की जगह लटका कर रखें, ताकि वॉर्डरोब खुलने पर कपड़ो में हवा लग सके।
- नहाने के पानी में नींबू निचोड़ ले और फिर उस पानी से नहाएं। इससे पूरे दिन आप तरो-ताजा रहेंगी। पानी में गुलाब जल की कुछ बूंदे डालने से भी सारे दिन ताजगी बनी रहती है।
- कपड़े हल्के रंग के और हल्के वजन वाले होने चाहिए। इससे पसीना कम आयेगा।
संबंधित उपयोगी लेख :
धूप या लगने पर घरेलू इलाज
गर्मी की छुट्टियों में क्या करें
कि हो उनकी प्रतिभा का विकास
कहर ढाती धूप व गर्मी से कैसे बचे
पसीने की बदबू दूर करने के घरेलू उपाय
आशा करती हूँ कि ये लेख छोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन कोट्स और स्टेटस को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।
|
bhut acchi jaankari di h aap ne babita ji sukriya
धन्यवाद Sarvesh जी ।
Bahut Hi Achi Post Share Ki Hai
Thank you Dilip ji.
पसीने से छुटकारा पाने मे यह लेख बहुत ही उपयोगी साबित होगा ,एेसे ही लोगों के समस्या का सामाधान करते रहिए पसीने से निजात दिलाने के लिए बबिता जी आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दि है , इसके लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद बबिता जी
धन्यवाद Sandeep जी ।
बढ़िया tips बताये आपने पसीने को दूर भगाने के लिए। Perfume/Deo कईयों के लिए allergic भी हो सकते है,इनको जगह वह talkcum powder का उपयोग भी कर सकते है।
धन्यवाद Nikhil जी ।
Bahut hi accha aur kaam ka article…..Garmi aa chuki hain….pasina to aata hi hai…..Aapne jo tips bataye hain….unhe jarur aajmaya jayega….aapka dhanyavad!
Thanks Amul ji.
vaah kamal ke article aapne share kiya bahut achha laga aapka ye post ko padhkar aapne bahut achhi trah se hamlogo ko bataya ki jyada paseena aane par usse chutkara paane ke bahut achha tarka ko bataya.
धन्यवाद Ajay जी ।
Upyogi jaankari share karne k liye sukriya babita ji
Thanks Sarvesh ji.
ap vaqt ke anusar article likhti h babita ji sayad ap trend follow kar rahi h. ho skata h achhikhabar k bad apka blog famous ho. aj ki post se kai logo ko pasine jaisi problem se chhutkara milega kyo ki garmi apna asar dikhaane lagi h
Thanks Kumar ji.
मसालेदार खाना काम करना और हाईजेनिक रहना शरीर के लिए भी अच्छा है … स्वस्थ के लिए। हाई अच्छा है …
बहुत अच्छे और उपयोगी सुझाव हैं आपके …
धन्यवाद दिगंबर जी ।
बबिता जी , आप हमेशा से ही सही समय पर सही article लिखती है | आप हमेशा अपने readers के जरुरत को समझती है | आपने बहुत सही समय पर यह लेख लिखा है जब वास्तव में लोगो को इस जानकारी की जरुरत है |
Thanks Shiv ji.
bahut achhe upay batae. grmi me har koi is problem ko face karta hae.
Thanks Viram ji.
बबिता, गर्मी में हर कोई पसीने से बहुत परेशान रहता है। ऐसे में यह टिप्स बहुत काम आएंगे। शेयर करने के लिए धन्यवाद।
Thank you jyoti ji.