होली की शुभकामनाएँ – 47+Best Holi Wishes With Shayari

गणेश हरैं सब विघ्न आपके.लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ ।भोले नाथ का हो सदा साथ!खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं.तरक्की हो दिन रात।कान्हा आपको दें कामयाबी .राधारानी दें आपको प्यार।माता रानी की कृपा बरसे दिन रात!संकट मोचन संकट हरैंसदा बजे खुशियों का साज!ईश्वर यह सब दे आपको.यही दुआ है मेरी आज।आपको होली की हार्दिक शुभकामनायें***
रंगो का उत्सव आया है,
संग अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दें आपको,
इसलिए हमने होली की शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया हैं आपको……Happy Holi

Happy Holi Wishes in advance
चाँद तारे छुप गए, बीत गया अंधकार,
धुप सुनहरी देख कर, जाग गया संसार;
दिन आपका गुजरे अच्छा;
करते है दुआ हज़ार;
भेज रहे हैं आपको होली का प्यार!
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

कुदरत का हर रंग आप पर बरसे;
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;
रंग दे आपको मिल के सब इतना कि,
आप वो रंग उतारने को तरसे!
होली रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!

रंग उडाये पिचकारी;
रंग से रंग जाये दुनिया सारी;
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे;
येही शुभ कामना है हमारी!
Loading...होली की आपको शुभकामनायें!

आज से आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो, उन्नति का सर पे ताज हो,
होली की बहुत सारी शुभएच्छा
होली की हार्दिक शुभकामनायें

इस रंग की धुंध मे हमे ना भूलना,
गीत गाओ, खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली,
हमारी तरफ से आपको हैप्पी होली
Happy Holi Wishes

होली शुभकामनाएँ
होली का यह रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं,
हमारी तरफ से आप सब को होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy holi

होली का यह रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं,
हमारी तरफ से आप सब को होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy holi in advance

लाल, गुलाबी, नीला, पीला रंग,
हाथों मे लिया समेट,
होली के दिन रंगेंगे
आपको कर के मीठी भेंट
रंगोत्सव की हार्दिक बधाई

Hindi Holi Messages
इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए,
क्यों ना होली की advances में राम-राम हो जाए!

Happy Holi Latest Shayari Status, Images Wishes in english & Hindi
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली

तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में ..
झूमें सब होली की मस्ती में ..
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
त्योहार ये रंग का,
त्योहार ये भांग का,
मस्ती में मस्त होजाओ आज,
होली है आई-आई होली ..
और दुगना मज़ा है यार के संग का!
होली मुबारक!
नशे में आज रंग जाओ ,
रंगो के साथ खुशियां मनाओ.
बड़ो का लो आशीर्वाद,
बच्चों को दो दुवाएं …प्यार , मोहब्बत ,
अमन से मनाओ , ये होली का त्यौहार !
ना ज़ुबान से,
ना कार्ड से,
ना गिफ्ट से,
ना पोस्ट से,
ना ईमेल से,
Loading...इस बार होली मुबारक हो,
डायरेक्ट, दिल से
हैप्पी होली!

नेचर का हर रंग
आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंगदे आप को मिल के सब इतना
की आप वह रंग छुड़ाने को तरसे.
एन्जॉय dry colours हैप्पी होली
पिचकारी की धार हो आप पे,
रंगों की बोछार हो आप पे,
खुश रहें आप और आप का परिवार,
मुबारक हो आप को होली का ये त्यौहार,
हैप्पी होली टू यू डीअर!

पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली

बसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी, उड़ा गुलाल;
रंग बरसे नीला, हरा, पीला और लाल;
मुबारक हो आपको होली का यह त्यौहार!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारकबाद आपको रंगबिरंगी होली
हमने दिल से यह पैगाम भेजा है
रंगों से रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी है हमारी,
न बिगड़े ये अपने प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली
वो गुलाल की ठंडक;
वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना;
वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती;
वो रंगों की धूम;
होली आ गई है होली है…
होली की शुभकामनाएं

भांग की खुशबू गुझिए की मिठास,
रंगो की बौछार पिचकारी की धार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
*Happy Holi*

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंग भरी होली !

होली आयी सतरंगी रंगो की बौछार लायी,
ढेरों मिठाइयाँ और बहुत सारा प्यार लायी,
आप की जिंदगी हो प्यार और खुशियों से भरी,
जिसमें समाएं सातों रंग, यही शुभकामना है मेरी
*Happy Holi*

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
CopyLoading...सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”.

होली आई सतरंगी रंगो की बौछार लायी ,
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी ,
आप की ज़िन्दगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी ,
जिसमे समाये सातों रंग यही शुभकामना है हमारी .

लाल रंग सूरज से, नीला रंग असमान से,
हरा रंग हरियाली से, गुलाबी रंग गुलाब से,
जहां की हर खुशीयां मिले आपको,
यही दुआ करते है हम दिल से,
होली शुभकामनाएँ

रंगो के इस त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी,
मुबारक हो आपको सतरंगी होली
Happy Holi

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो हैपी होली कहने के लिए
12 तारीख का इंतजार नहीं करते !
*Happy Hindi holi wishes in advance*
Click here to read related articles
होली की शुभकामनाएँ,
होली पर 47 सर्वश्रेष्ठ चित्र,
होली व्हाट्सएप संदेश,
30+ हैप्पी होली संदेश,
होली पर सर्वश्रेष्ठ शेर-ओ-शायरी,
होली पर बधाई संदेश,
होली स्टेटस,
होली पर 10 पंक्तियाँ,
होली पर विस्तृत निबंध
आशा करती हूँ कि ये ‘Happy Holi Wishes in hindi’ छोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इन कोट्स और संदेश को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।
अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।
|
Great images and great qoutes collection on holi.
thanks very good Happy Holi Wishes
bhahut accha and usefull post hai ase hi usefull post krke logon ko usefull and intersting content provide krwate rhen
visit http://www.namstebharat.com/
धन्यवाद Kuldeep जी ।
सबसे पहले तो आपको और ख्याल्ररखे.कॉम के सभी दोस्तों को हमारी और से बहुत बहुत सुभकामनाएँ……
आपने बहुत अच्छी शायरी और इमेज को शेयर किया
धन्यवाद Ajay जी । आपको भी होली की शुभकामनाएँ ।