Hindi Post Nibandh Nibandh Aur Bhashan

नये साल का संकल्प एवं रेज़लुशन – New Year Resolution In Hindi

नए साल पर स्पीच | New Year Resolution in Hindi | नये साल का संकल्प कैसे करे पूरे

New Year Resolution In Hindi - Naye Saal ka Sankalp
New Year Resolution In Hindi

New Year Resolution in Hindi : दोस्तों एक बार फिर से नये साल में मस्ती के साथ हंसती गाती, खेलती संडे की सुबह का आगाज होगा। हालांकि इन दिनों जबरदस्त सर्दी और घना कोहरा सामान्य जनजीवन को बाधित कर रहे हैं। पर मुझें यक़ीन है कि मौसम में घुली ठंडक का मजा लेते हुए हर कोई अपने उत्साह व उल्लास से नये साल के रविवार की प्रभात को यादगार बनाना चाहेगा।

हर व्यक्ति के लिए नया साल बेहद ख़ास होता है क्यूंकि आने वाले नए साल के साथ उसकी कई उम्मीदें भी जाग जाती हैं। साल के हर नये दिन के साथ नई ताजगी और नए सपने भी दस्तक देने लगते हैं और विश्वास भी की ज़िंदग़ी भी और ताज़ा हो जाएगी। हममें से ज्यादातर लोग नए साल की शुरुआत में एक लक्ष्य भी तय करते हैं। लेकिन कुछ दिन के बाद ही वो अपनी पुरानी आदतों में वापस आ जाते है जैसा कि संजना ने किया। 

संजना की बात इसलिए छेड़ी क्योंकि बेहद खुबसूरत और होनहार संजना ने भी नये साल के पहले दिन एक संकल्प लिया कि वह इस साल March में अपने college के annual fest में Miss Beautiful का ख़िताब जरुर हासिल करके रहेगी ।इसके लिए संजना ने जनवरी के पहले हफ्ते में ही शहर के सबसे famous जिम में अपना नाम लिखवाया । जहाँ के जिम instructor ने खुद संजना को भरोसा दिलाया कि अगर उनके बताएं नियमों के अनुसार दो महीने भी जिम में workout करती है तो यकीनन वह अपना extra weight घटा कर perfect figure के साथ  Miss Beautiful का ख़िताब  पा सकती है।

New Year Resolution In Hindi
New Year Resolution In Hindi

संजना ने जोश के साथ जिम जाना शुरू कर तो दिया लेकिन दूसरे ही हफ्ते से किसी दिन घने कोहरे तो किसी दिन ठंड के कारण जिम नहीं गई और तो और किसी दिन आलस के कारण जिम नहीं गई । कुल मिला जुला कर संजना इस पूरे जनवरी महीने में कुछ दिन ही जिम गई जिसका नतीजा यह हुआ कि संजना का वजन कम होने की जगह बढ़ गया । संजना को लगता था कि वह जिम जा रही है तो वजन कम होना ही है और इस वजह से उसने अपनी diet पर भी ठीक से ध्यान नहीं दिया ।

संजना की अनियमिता को देख कर उसके instructor ने भी हाथ खड़े कर दिए है । अब संजना यह सोच कर परेशान है कि वह college के Miss Beautiful ऑडिशन के पहले राउंड में ही बाहर हो जाएगी । साथ ही उसे इस बात का पछतावा हो रहा है कि काश उसने नए साल पर खुद से लिया संकल्प पूरा किया होता तो शायद ये दिन नहीं देखना पड़ता । लेकिन अब पछताए होय क्या जब चिड़िया चुग गई खेत ।

दोस्तों संजना के वादे में कोई कमी नहीं थी, अगर कहीं कमी थी; तो बस उसकी मेहनत और लगन में जो उसे मात दे गई । शायद संजना को ये नहीं मालूम है कि सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम और कड़े अनुशासन का पालन करना पड़ता है । बहुतों को लगता है कि Priyanka Chopra, Aishwarya Rai जैसी अभिनेत्रियाँ विश्व सुंदरी ऐसी ही नहीं चुनी गई जबकि इन्होने विश्वसुन्दरी प्रतियोगिता के लिए बेहद कठिन दिनचर्या में रहकर पौष्टिक आहार, योग, जिम आदि को अपनाकर इस मुकाम को हासिल किया है ।

दोस्तों संजना की कहानी बताने का मेरा मकसद बस इतना है कि नए साल पर लिए गए resolution को याद दिलाना । हालही में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार सौ में से 92 लोग नए साल पर लिए गए अपने संकल्प साल के पहले चार हफ़्तों में ही तोड़ चुके होते है; तो कहीं आप भी अपने संकल्प तो नहीं भूल गए । आइये सबसे पहले यही जानते है कि आखिर क्यों आजकल के लोग नए साल पर लिए गए प्रण केवल कुछ हफ़्तों में भूल जाया करते हैं।

क्या कारण है कि नए साल का संकल्प 4 हफ़्तों में ही दम तोड़ देता है

यह आपने कभी सोचा है कि जो हर साल 1 जनवरी को संकल्प लेते है; वह आखिर क्यों 31 जनवरी आते आते दम तोड़ने लगता है । वैसे तो कई कारणों से आप का नए साल का संकल्प (new year resolution) टूट जाता है लेकिन मुख्य 4 कारण होते है जो निम्न है –

  • दृढ़ निश्चय (firm determination) की कमी ।
  • आत्मविश्वास (self confidence) की कमी ।
  • समय (time) की कमी ।
  • नामुमकिन (impossible) वादें ।

हर बार यही होता है की जैसे ही नया साल दस्तक देता है; संकल्प लेने का दौर शुरू हो जाता है । इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन नए साल पर लिए गए संकल्पों पर अमल करना भी बहुत जरुरी होता है नहीं तो संकल्पों के दम तोड़ने में वक्त नहीं लगता ।आपके नए साल संकल्प दम न तोड़े, इसलिए आज मैं आप से उन संकल्पों को पूरा करने के बारे में बात कर रही हूँ जिसे आप ने इस नए साल पर लेंगे ताकि वे ठंडे बस्ते में न पहुंचे ।

New Year Resolution in Hindi
New Year Resolution in Hindi

9 Best Tips to complete new year resolution (नए साल का संकल्प को पूरा करने के 9 टिप्स)

कुछ लोग भाग्य यानि किस्मत पर बहुत ज्यादा यकीन करते हैं । कहीं आप भी तो ये नहीं सोचते कि किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है तो कोशिश करने से क्या मिलेगा ? लेकिन क्या पता ऐसा भी तो हो सकता है कि किस्मत में लिखा हो कि कोशिश से ही मिलेगा । इसलिए अगर आप ने संकल्प लिया है तो उसे दृढ़ निष्ठा और सकारात्मक साहस से पूरा करने की कोशिश करें क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है । ये लाइन आपको भले ही घिसीपीटी लेगे पर वास्तविकता यही है । इसलिए इस बात पर एक बार अमल जरुर कीजिए ।

अनुभव भी यही कहता है कि हम सब के भीतर दो तत्व उपस्थित हैं। इसमें से एक भाग्य है, दूसरा कोशिश। जब से यह जीवन और जगत बना है, तभी से किस्मत व कर्म में से एक से जूझने और दूसरे को अपनाने के लिए प्रयत्न करना पड़ता है, उसी से विचार व कार्य प्रखर एवं गतिशील होती है। 

कई बार हम समय या आत्मविश्वास की कमी के कारण भी अपने नए साल के संकल्पों को पूरा करने में असमर्थ हो जाते है । इसलिए सबसे पहले तो आप अपने मन पर जीत हासिल कीजिए ताकि आप जग जीत सके । क्योंकि आपका आत्मविश्वास ही आपकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है । भगवद गीता (Bhagwad Gita) में भी यह बात कही गई है कि व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे । इच्छित वस्तु यानि अपने नए साल के संकल्प को तभी पूरा कर सकते है जब आप में खुद पर विश्वास हो क्योंकि “मैदान में हारा हुआ फिर से जीत सकता है परंतु मन से हारा हुआ कभी जीत नहीं सकता

आप नए साल में खुद से किए हुए वादे को छोटे – छोटे कदम में बाट लें । ये कदम भले ही छोटे हो लेकिन आप को अपनी मंजिल तक जरुर पहुंचाएगी । आपने यह कहावत तो जरुर सुनी होगी कि ‘हजारों मीलों की दूरी बस पहले कदम से शुरू होती है ।’ एक बात और अपने छोटे – छोटे कदमों को पूरा होने पर खुद को शाबाशी देना न भूलें । 

संकल्प उतना ही करें जितना कि आप पूरें कर सके । कभी – कभी यह होता है कि जोश में आप एक साथ कई सारे संकल्प लें लेते है और जब उन्हें पूरा करने का वक्त आता है तो आप को याद ही नहीं रहता कि आपने क्या संकल्प लिया था ।

कुछ लोग नए साल का संकल्प या वादा करने से डरते है । ऐसे लोग गिरने के डर से आगे ही नहीं बढ़ना चाहते है । लेकिन एक बात याद रखिए ऊँचे उद्देश्यों तक पहुँचने के लिए तप, त्याग की श्रेष्ठ दिशा में चलने पर भले ही कुछ शुरूआती घाटा हो, परंतु अंतत: सुख – संतोष व सफलता सुनिश्चित है । दूरदर्शी महामानव जीवन में इसी रीती-नीति को अपना कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हैं । तो आप भी अपने साहस व संकल्प की प्रचंडता को अनिवार्य बनाएं ना की डर कर कदम पीछे करें । 

आशा में बहुत शक्ति होती है इसलिए कभी भी उम्मीदों का साथ न छोड़े लेकिन खुद से कोई भी ऐसा वादा न करें जो आप निभा न सके । और हाँ Impossible वादे करने से भी बचें ।

कोई भी वादा करने से पहले अपनी क्षमता और समय को नापतोल लें । आप अपने आप को वह बनाने की कोशिश न करें, जो आप नहीं है । इसमे आप का समय बर्बाद होने के सिवा और कुछ नहीं होगा ।

नए साल के संकल्प किसी को खुश करने के लिए नहीं लें । इससे आप केवल मजाक के पात्र बनेंगे । इसलिए आप जो भी वादा करें खुद की भलाई के लिए करें । 

Related Post

Happy New Year greetings Click Here
New Year Resolution Click Here
Happy New Year Quotes Click Here
Happy New Year Wishes Click Here
New Year Status Click Here
Happy New Year Masseges Click Here

आशा करती हूँ कि ये नए साल पर संकल्प छोटे और बड़े सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है।

Loading...

मैं तहे दिल चाहूँगी कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी हो साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत कराये ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस नए साल की शायरी और संदेश को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।

अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

23 thoughts on “नये साल का संकल्प एवं रेज़लुशन – New Year Resolution In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *