Hindi Post Hindi Stories

घर बैठे पैसा कमाने का लालच कैसे बना 3,700 करोड़ का घोटाला

धोखे की कहानी : दोस्तों पिछले कुछ दिनों से social networking sites, news papers और news channels पर आपने देखा होगा कि Ablaze Info Solutions Private Limited नाम की कंपनी द्वारा online धोखाधड़ी किए जाने की खूब चर्चा हो रही है | इस कंपनी ने घर बैठे पैसे कमाने या सोशल ट्रेड के नाम पर देश  के लाखों लोगों को ठग लिया | इस कंपनी के जाल में देश के ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले लोग भी फस गए है |

धोखे की कहानी : 3700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की सच्ची कहानी 

धोखे की कहानी dhokhe ki kahani
धोखे की कहानी

हापुड निवासी अनुभव मित्तल ने 2011 में ग्रेटर नोएडा के एक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस में B.Tech किया | B.Tech करने के बाद इसने Ablaze Info Solutions नाम की कंपनी शुरू की | इसने खुद को कम्पनी का डाइरेक्टर और अपने पिता को निदेशक बनाया | अगस्त 2015 में सोशल मिडिया ट्रेड का काम शुरू किया और मार्च 2016 में 2 लाख रुपए में Registrar of Companies में Ablaze Info Solutions Private Limited का पंजीकरण कराया | फिर शुरू हुआ घर बैठे पैसे कमाने का लालच देख कर online fraud  / online धोखाधड़ी का खेल |

कैसे हुए लोग इस धोखे का शिकार

यह कम्पनी सोशल ट्रेड डॉट बिज नाम से सोशल पोर्टल बनाकर Multi Level Marketing (MLM) के जरिए लोगों को सदस्य बना कर ठगी करने लगी | Company portal से जोड़ने के लिए 4 तरह की schemes थी – 5750, 11500, 28750 व 57500 रुपए | इसके बाद Ablaze Info Solutions की वेबसाइट पर आने वाले link को लाइक (like) करना होता था | हर एक like पर सदस्य के खाते में 5 रुपया पहुंच जाते थे |

Also Read : Online Shopping सावधानी बरते धोखाधड़ी से बचे

उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि कोई व्यक्ति 11,500 रुपए की scheme में सदस्यता लेता था तो उसे 50 लिंक लाइक करने को मिले थे यानि रोज के Rs 250 और महीने के Rs 7,500 | वही यदि कोई व्यक्ति 57,500 रुपए की scheme में सदस्यता लेता था तो उसे 125 लिंक लाइक करने को मिले थे यानि रोज के Rs 625 और महीने के Rs 18,750| यदि कोई सदस्य दो सदस्य बनवाता था तो बोनस के तौर पर उसके लिंक दो गुने हो जाते थे | इस तरह घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर इस कम्पनी ने 6.30 लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपए लोगों से ठग लिए |

Online धोखे की कहानी का खुलासा

फर्जीवाड़े के शिकार हुए लोगो का interview news channels में दिखाया जा है कि किस प्रकार लोगो को लालच के जाल में फसाकर fraud किया गया है | ऐसी ही online धोखाधड़ी के शिकार नेहा नेगी जी ने news channel पर बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2016 में Socialtrade.biz की सदस्यता ली थी | उन्होंने Rs 57500 का प्लान लिया था | एक महीने में जब उनके खाते में TDS काटकर लगभग Rs 17,000 रुपए आने लगे तो इसके बाद उन्होंने अपनी fixed deposit तोड़कर Rs 1,15,000 में 2 सदस्यता और ले ली | शुरुआत के दो महीने में उन्हें लगभग Rs 45,000 हर महीने भुगतान भी किया गया लेकिन पिछले 1 महीने से उन्हें भुगतान नहीं किया गया है | अब इस online घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद उन्हें अपने Rs 1,50,000 की चिंता हो रही है कि उनकी गाढ़ी मेहनत की कमाई वापस मिलेगी की नहीं |

इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद से पीड़ितों की संख्या बढती ही जा रही है | देश के ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले लोगों के नाम भी सामने आ रहे है |

लेकिन इस scam से एक सवाल खड़ा हो गया कि आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो बिना मेहनत की आसान कमाई पर भरोसा करते है | ऐसे लोगो की लापरवाही के कारण ही ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों की चांदी हो जाती है |

गौर करने वाली बात तो यह है कि इस ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार कोई अनपढ़ नहीं बल्कि पढ़े – लिखे लोग हुए है | आश्चर्य होता है यह देख कर कि इस online fraud का शिकार होने वाले में चार्टर्ड एकाउंटेंट, businessman, वकील और doctor आदि भी शामिल है | जब ऐसे लोगों के साथ fraud होता है तो यह समझना मुश्किल हो जाता है कि आखिर दोष किसका है ? सिस्टम का जिसे इतने बड़े fraud की जानकारी नहीं हुई या फिर हमारी मानसिकता का जो पैसे कमाने के लिए shortcut रास्ता चुनता है |

Also Read : Lawyer से बनी चायवाली Uppma Virdi की success story

Moral of धोखे की कहानी : Friends जब तक आप यह नहीं समझेंगे कि पैसा कमाने या दोगुना करने का कोई shortcut रास्ता दुनिया में मौजूद नहीं है तब तक आप के ठगे जाने के 100% chances है | आपको ठगने के लिए कभी SpeakAsia.com तो कभी Shardha Group Chit Fund या फिर Ablaze Info के रूप में सामने आते रहेगे और आपको बिना मेहनत की आसान कमाई का लालच देकर आपकी कड़ी मेहनत की जमा पूंजी हड़पते रहेगे | ऐसे online धोखाधड़ी करने वालों को सबक सिखाने के लिए और online fraud से बचने के लिए आप को इस तरह की मानसिकता से बाहर निकलना होगा और यह समझना होगा कि shortcut से चलकर कभी भी कोई अमीर नहीं बन सकता है |

निवदेन – Friends अगर आपको “सच्ची धोखे की कहानी”  अच्छी लगी हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

42 thoughts on “घर बैठे पैसा कमाने का लालच कैसे बना 3,700 करोड़ का घोटाला

  1. बहुत ही सार्थक लेख बबीता जी। कहते हैं कि ‘आसान रास्ता कभी भी बड़ा नहीँ होता और बड़ा रास्ता कभी भी आसान नहीँ होता।’धन्यवाद आपको।

    1. धन्यवाद Neeraj जी । सावधान रहकर ही ऐसे लोगों को उनके मंसुबो मे कामयाब होने से रोका जा सकता है ।

  2. वैसे तो हमारे देश अच्छे लोगो की कभी कमी नही हुई है लेकिन चंद कुछ ऐसे लोग पैसे के लालच में कुछ ऐसा करते है अपना जीवन तो बर्बाद करते ही है और हमारे देश का नाम भी ख़राब करते है । जहा एक समय हमारे देश रोटी कपड़ा और मकान को ही आवश्यक समझा जाता है लेकिन आज के ज़माने में पैसा ही सबकुछ समझा जाने लगा है
    एक बात समझ में नही आता है आखिर जो लोग अरबो खरबों रूपये कमा तो लेते है लेकिन अंत में ये पैसे भी उनके लिए कुछ काम नही आता है
    बहुत ही बढ़िया पोस्ट बबिता जी . समाज के लोगो की आखे खोलने में यह पोस्ट लाभदायक होगा

    1. धन्यवाद राकेश जी । आपने बिल्कुल सही कहा कुछ लोग होते ही ऐसे है जिनके लिए पैसा ही सबकुछ होता है ।

  3. मुझे इसके बारे में पिछले साल ही पता चला था, उस समय ये तो एहसास हो गया था कि ये एक online fraud से ज्यादा कुछ नहीं है. लेकिन ये किस तरह से धोखाधड़ी करेगा, ये समझ नहीं आ रहा था. इसलिए मैंने इसका 11500 का प्लान लिया. इस plan में वैसे 50 नहीं बल्कि 20 click ही मिलते थे. कुछ महीने तक जुड़े रहने के बाद मुझे समझ आ गया ये किस तरह की धोखाधड़ी है और इनके बारे में 3 जनवरी को ही मैंने अपने ब्लॉग पर एक आर्टिकल http://www.hindiera.com/social-trade-biz-plan-review-in-hindi/ भी डाला था. मुझे अंदेशा था कि अब कुछ ही दिनों में अनुभव मित्तल पैसे लेकर भाग जाएगा, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

    1. धन्यवाद Aadil जी । आपने बिल्कुल सही किया । हम bloggers का मकसद होता है कि अपने readers को अपने अनुभव से aware करे ।

  4. मैने आपका ब्लॉग “Bloggers Recognition Award” के लिए नामांकित किया है। जिसका लिंक इस प्रकार है “http://www.jyotidehliwal.com/2017/02/bloggers-recognition-award-for-aapki.html”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *