Hindi Post विविध

BHIM App क्या है की पूरी जानकारी : Essay on Bhim App in Hindi

Essay on Bhim App in Hindi: Complete Guide on features and how to use (भीम ऐप की जानकारी)

दोस्तों आज मैं आप से बात करूंगी BHIM app के बारे में, जो कि एक digital transaction करने वाला app है अब आप सोच रहें होंगे कि इस app से पहले भी तो मैंने आपको cashless payment option जैसे e – wallet, paytm, freecharge आदि और mobile banking app जैसे digital payment apps के बारे में बता चुकी हूँ तो इस भीम ऐप में ऐसी क्या खास बात है ? तो दोस्तों आइए इस app की खासियत को जानते है –

BHIM App benefits in hindi
Essay on Bhim App in Hindi / भीम ऐप की जानकारी

BHIM  app क्या है ?

BHIM (भीम) App National Corporation of India (NPCI) द्वारा develop किया गया है यह App UPI (unified payment interface) और USSD का संसोधित रूप है इस App को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 30 दिसंबर 2016 को launch किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने BHIM APP को launch करते समय बताया कि इस App का नाम भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर रखा गया है, जिनका मंत्र था बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय और जिन्होंने  दलितों, शोषितों के लिए अपना जीवन लगा दियायह app छोटे व्यापारियों, किसानों, गरीबों, आदिवासियों को बहुत ताकत देगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह भी कहा कि BHIM App डा. भीमराव अम्बेडकर के उच्च विचारों से जुड़ा हुआ है और वे ही सही मायने में अर्थ शास्त्र के गुरु है। 

भीम ऐप भी एक digital transaction करने वाला app ही है पर यह app दूसरे बाकी cashless payment option की तुलना में काफी आसानी से प्रयोग (easy to use app) किया जा सकता है। 

जो payment आप Debit card, Credit card, E – wallet जैसे paytm, freecharge, Mobikwik आदि से करते थे, वही payment अब आप और भी आसानी से इस BHIM  App के माध्यम से कर सकते है। 

भीम ऐप के फायदे (Benefits of Bhim App in Hindi)

  • BHIM app की सबसे खास बात यह है कि अब आप इस single app यानि की BHIM  app से किसी भी बैंक में UPI transaction कर सकते हैइससे पहले हर Bank ने अपना – अपना एक UPI app जारी कर रखा थाऐसे में transaction के लिए कई app install करना पड़ता थाभीम ऐप में ऐसा नहीं हैयह एक ऐसा app है जिससे आप सभी बैंको में transaction कर सकते है। 
  • भीम ऐप unified payment interface (UPI) के साथ काम करता हैइसलिए यह सीधे आप के bank account से link होता हैजिसके अंतर्गत आप एक bank से दूसरे bank में पैसे बहुत आसानी से भेज व मंगा सकते है। 
  • इससे आप आसानी से घर बैठे बस कुछ second में ही किसी भी दिन किसी भी समय अपने mobile के माध्यम से पैसे transfar कर सकते है। 
  • E – wallet की तरह इसमें पैसे रखने जैसा कोई झंझट नहीं है। 
  • भीम ऐप बिना इन्टरनेट के भी काम करेगाइसकी एक खास बात यह भी है कि transaction करते समय Account number तथा IFSC जैसी details की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • इससे आप saving और current account में पैसे का लेन – देन कर सकते है। 
  • इस app के माध्यम से आप बिना UPI सुविधा वाले bank में भी transaction कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको MMID और IFSC की जरुरत पड़ती है। 
  • QR code की मदद से भी पैसों का लेन – देन कर सकते है। 
  • सबसे अच्छी बात है कि BHIM App hindi और english दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। 

Banks Supporting Bhim App in Hindi (भीम ऐप की जानकारी)

इससे तकरीबन 31 bank जुड़े हुए हैइन बैंको के नाम इस प्रकार है –

Allahabad Bank, State Bank, Punjab National Bank, Andhra Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Bank of India, Bank of Baroda, United Bank of India, Kotak Mahindra Bank, IDFC Bank, HDFC Bank, Union Bank of India, Syndicate Bank, IDBI Bank, Indian Bank, Bank of Maharashtra, Canara Bank, Central Bank of India, DCB Bank, Oriental Bank of Commerce, Vijaya Bank, South Indian Bank, Standard Chartered Bank, RBL Bank, Dena Bank, Federal Bank, Catholic Syrian Bank, Induslnd Bank, Karnataka Bank

भीम ऐप से पेमेंट कैसे करे ?(Bhim App se Payment Kaise Kare)

How to use BHIM app in hindi
भीम ऐप की जानकारी
  • सबसे पहले आप BHIM app को Google play store से dowanload कर लीजिए। 
  • Bank में जो mobile number registered है उसको इस app से link कर लें। 
  • Link करने के बाद आप को एक passcode generate (UPI pin) करना होगा जो 4 या 6 डिजिट का होगायह passcode आप को संभाल कर रखना होगा क्योंकि जब भी आप को इस app का उपयोग करना होगा तो app को open करने के लिए यह passcode मांगेगाअगर आप का mobile कही खो जाता है तो कोई भी बिना passcode के open नहीं कर सकता है इसलिए कोशिश करें की passcode unique हो। 
  • Passcode को verify करते ही आप के सामने select your bank का option आ जाएँगेयहाँ से आप उस bank को चुन लें जिसमें आपका account है। 
  • Account verify करने के लिए पूछेगाVerify करते ही आप का account automatically बन जाएगा। 

How to create MPIN or UPI pin in BHIM  App

  • MPIN or UPI pin एक ही होता हैअगर आप पहली बार इस app का use कर रहें है तो जब आप Bank Account के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आप से 4 या 6 डिजिट का UPI pin पूछेगा। 
  • अगर आप के पास UPI pin नहीं है तो आप set UPI pin पर click करेंअब यहाँ पर आपको अपने debit card के last 6 digit card के वैलिडिटी के साथ डालना होगा। 
  • अब Bank द्वारा आप के mobile पर एक message आएगा जो OTP होता हैयह app अपने आप उस OTP को ले लेता है। 
  • अब आप को अपना UPI pin set करना होगा | यह UPI पिन 4 या फिर 6 digit का हो सकता है। 

BHIM  App के उपयोग से संबंधित इन बातों का जरुर ख्याल रखें 

  • BHIM app से आप एक समय में केवल एक ही bank account से पैसे transfer कर सकते हैयदि आप एक ही registered mobile number का इस्तेमाल कर दूसरें बैंक account से लेन – देन करना चाहते है तो आप को बार – बार Bank account का विकल्प चुनना पड़ेगायह भीम एप का एक disadvantage हैऐसे में आप के लिए अच्छा रहेगा कि आप अलग – अलग bank के लिए अलग – अलग virtual address बना लें। 
  • Bank से registered mobile number आप के mobile के first slot में ही लगा होना चाहिए। 
  • इस app से transaction करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है। 
  • इस app से आप एक बार में 10,000 रुपए और 24 घंटे में कुल 20 हजार रुपए का transaction कर सकते है। 
Also read : क्या है Cashless Payment या Digital Payment के बारे में और अधिक जानकारी
UPI और USSD आधारित Mobile Banking Payment Apps के बारे में और पढ़े 

जरुर पढ़े (Also Read) : परीक्षा की तैयारी करने के 18 आसान टिप्स

मित्रों भीम एप के विषय में लिखते समय अनजाने में हुई किसी भी त्रुटी के लिए क्षमा करें। इसे सरलता से भुगतान के उद्देश्य से प्रस्तुत करने का यह हमारा प्रथम प्रयास था। और गर अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है।

आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस भाषण को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

53 thoughts on “BHIM App क्या है की पूरी जानकारी : Essay on Bhim App in Hindi

    1. Avinash जी, मौजूदा scheme के अनुसार New Bhim App user को 10 transactions पूरा करने पर 150 रुपए तक का cashback मिल सकता है |

  1. Plz 14 septmer ko 15000 rupiya maine transcion kya lekin bo pending main dal gye plz kitne din baad bapish aa jynge plz batayen.

    1. अगर अभी तक आप का पैसा वापस नहीं आया है तो आप अपने बैंक के Toll-Free Helpline Number पर call करे और साथ ही Customer Care Email ID upi.developers@npci.org.in पर e-mail द्वारा शिकायत करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *