Essay on Bhim App in Hindi: Complete Guide on features and how to use (भीम ऐप की जानकारी)
दोस्तों आज मैं आप से बात करूंगी BHIM app के बारे में, जो कि एक digital transaction करने वाला app है। अब आप सोच रहें होंगे कि इस app से पहले भी तो मैंने आपको cashless payment option जैसे e – wallet, paytm, freecharge आदि और mobile banking app जैसे digital payment apps के बारे में बता चुकी हूँ तो इस भीम ऐप में ऐसी क्या खास बात है ? तो दोस्तों आइए इस app की खासियत को जानते है –

BHIM app क्या है ?
BHIM (भीम) App National Corporation of India (NPCI) द्वारा develop किया गया है। यह App UPI (unified payment interface) और USSD का संसोधित रूप है। इस App को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 30 दिसंबर 2016 को launch किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने BHIM APP को launch करते समय बताया कि इस App का नाम भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर रखा गया है, जिनका मंत्र था बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय और जिन्होंने दलितों, शोषितों के लिए अपना जीवन लगा दिया। यह app छोटे व्यापारियों, किसानों, गरीबों, आदिवासियों को बहुत ताकत देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह भी कहा कि BHIM App डा. भीमराव अम्बेडकर के उच्च विचारों से जुड़ा हुआ है और वे ही सही मायने में अर्थ शास्त्र के गुरु है।
भीम ऐप भी एक digital transaction करने वाला app ही है पर यह app दूसरे बाकी cashless payment option की तुलना में काफी आसानी से प्रयोग (easy to use app) किया जा सकता है।
जो payment आप Debit card, Credit card, E – wallet जैसे paytm, freecharge, Mobikwik आदि से करते थे, वही payment अब आप और भी आसानी से इस BHIM App के माध्यम से कर सकते है।
भीम ऐप के फायदे (Benefits of Bhim App in Hindi)
- BHIM app की सबसे खास बात यह है कि अब आप इस single app यानि की BHIM app से किसी भी बैंक में UPI transaction कर सकते है। इससे पहले हर Bank ने अपना – अपना एक UPI app जारी कर रखा था। ऐसे में transaction के लिए कई app install करना पड़ता था। भीम ऐप में ऐसा नहीं है। यह एक ऐसा app है जिससे आप सभी बैंको में transaction कर सकते है।
- भीम ऐप unified payment interface (UPI) के साथ काम करता है। इसलिए यह सीधे आप के bank account से link होता है। जिसके अंतर्गत आप एक bank से दूसरे bank में पैसे बहुत आसानी से भेज व मंगा सकते है।
- इससे आप आसानी से घर बैठे बस कुछ second में ही किसी भी दिन किसी भी समय अपने mobile के माध्यम से पैसे transfar कर सकते है।
- E – wallet की तरह इसमें पैसे रखने जैसा कोई झंझट नहीं है।
- भीम ऐप बिना इन्टरनेट के भी काम करेगा। इसकी एक खास बात यह भी है कि transaction करते समय Account number तथा IFSC जैसी details की जरुरत नहीं पड़ती है।
- इससे आप saving और current account में पैसे का लेन – देन कर सकते है।
- इस app के माध्यम से आप बिना UPI सुविधा वाले bank में भी transaction कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको MMID और IFSC की जरुरत पड़ती है।
- QR code की मदद से भी पैसों का लेन – देन कर सकते है।
- सबसे अच्छी बात है कि BHIM App hindi और english दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
Banks Supporting Bhim App in Hindi (भीम ऐप की जानकारी)
इससे तकरीबन 31 bank जुड़े हुए है। इन बैंको के नाम इस प्रकार है –
Allahabad Bank, State Bank, Punjab National Bank, Andhra Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Bank of India, Bank of Baroda, United Bank of India, Kotak Mahindra Bank, IDFC Bank, HDFC Bank, Union Bank of India, Syndicate Bank, IDBI Bank, Indian Bank, Bank of Maharashtra, Canara Bank, Central Bank of India, DCB Bank, Oriental Bank of Commerce, Vijaya Bank, South Indian Bank, Standard Chartered Bank, RBL Bank, Dena Bank, Federal Bank, Catholic Syrian Bank, Induslnd Bank, Karnataka Bank
भीम ऐप से पेमेंट कैसे करे ?(Bhim App se Payment Kaise Kare)

- सबसे पहले आप BHIM app को Google play store से dowanload कर लीजिए।
- Bank में जो mobile number registered है उसको इस app से link कर लें।
- Link करने के बाद आप को एक passcode generate (UPI pin) करना होगा जो 4 या 6 डिजिट का होगा। यह passcode आप को संभाल कर रखना होगा क्योंकि जब भी आप को इस app का उपयोग करना होगा तो app को open करने के लिए यह passcode मांगेगा। अगर आप का mobile कही खो जाता है तो कोई भी बिना passcode के open नहीं कर सकता है इसलिए कोशिश करें की passcode unique हो।
- Passcode को verify करते ही आप के सामने select your bank का option आ जाएँगे। यहाँ से आप उस bank को चुन लें जिसमें आपका account है।
- Account verify करने के लिए पूछेगा। Verify करते ही आप का account automatically बन जाएगा।
How to create MPIN or UPI pin in BHIM App
- MPIN or UPI pin एक ही होता है। अगर आप पहली बार इस app का use कर रहें है तो जब आप Bank Account के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आप से 4 या 6 डिजिट का UPI pin पूछेगा।
- अगर आप के पास UPI pin नहीं है तो आप set UPI pin पर click करें। अब यहाँ पर आपको अपने debit card के last 6 digit card के वैलिडिटी के साथ डालना होगा।
- अब Bank द्वारा आप के mobile पर एक message आएगा जो OTP होता है। यह app अपने आप उस OTP को ले लेता है।
- अब आप को अपना UPI pin set करना होगा | यह UPI पिन 4 या फिर 6 digit का हो सकता है।
BHIM App के उपयोग से संबंधित इन बातों का जरुर ख्याल रखें
- BHIM app से आप एक समय में केवल एक ही bank account से पैसे transfer कर सकते है। यदि आप एक ही registered mobile number का इस्तेमाल कर दूसरें बैंक account से लेन – देन करना चाहते है तो आप को बार – बार Bank account का विकल्प चुनना पड़ेगा। यह भीम एप का एक disadvantage है। ऐसे में आप के लिए अच्छा रहेगा कि आप अलग – अलग bank के लिए अलग – अलग virtual address बना लें।
- Bank से registered mobile number आप के mobile के first slot में ही लगा होना चाहिए।
- इस app से transaction करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है।
- इस app से आप एक बार में 10,000 रुपए और 24 घंटे में कुल 20 हजार रुपए का transaction कर सकते है।
Also read : क्या है Cashless Payment या Digital Payment के बारे में और अधिक जानकारी
UPI और USSD आधारित Mobile Banking Payment Apps के बारे में और पढ़े
जरुर पढ़े (Also Read) : परीक्षा की तैयारी करने के 18 आसान टिप्स
मित्रों भीम एप के विषय में लिखते समय अनजाने में हुई किसी भी त्रुटी के लिए क्षमा करें। इसे सरलता से भुगतान के उद्देश्य से प्रस्तुत करने का यह हमारा प्रथम प्रयास था। और गर अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है।
आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस भाषण को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|
Mam ji me apnna bhim ka pincode bhul gya hu to kya kiya jaye
Ved जी यूपीआई पिन रीसेट करने के लिए आप home screen पर जाएं और accounts section पर click करे | वहां आपको ‘Forgot UPI-PIN’ का विकल्प मिलेगा । आप वहां पर सूचीबद्ध किसी भी बैंक खाते के लिए नया पिन बदल कर सकते है ।
हम 30/6/18 को पैसा transaction kiye the paisa v cut gya or us account me gya v nhi Koi rasta btaye or amount v jyada h
PlZ help me.
Vishwjeet ji, आप अपने बैंक के Toll-Free Helpline Number पर call करे और साथ ही Customer Care Email ID upi.developers@npci.org.in पर e-mail द्वारा शिकायत करे |
भीम एप्प से रिचार्ज किया था 20 जून को खाता से पैसा कट गया और रिचार्ज भी नहीँ हुआ। पैसा वापस नहीँ हुआ आज तक ।कृपया मेरी सहायता करने की कृपा करें।धन्यबाद
अविनाश जी आप अपने बैंक के Toll-Free Helpline Number पर call करे और साथ ही
Customer Care Email ID upi.developers@npci.org.in पर e-mail द्वारा शिकायत करे |
agar mere pas ATM nhi hai to kya mai is app ka use kar sakta hu ???
Bhumi ji pahli baar app par registration ke samay debit card number ki jarurat hoti hai. Uske baad aap bine atm card ke app use kar sakte hai.
अगर पैसा भेजते समय account no गलत और IFSC CODE सही हो और transaction हो गया तो फिर क्या करें कि पैसा मिल जाए
GYANENDRA ji अगर आपने गलत UPI address पर amount transfer कर दिया है तो आपको बैंक से संपर्क करके उस व्यक्ति की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए और फिर उस व्यक्ति से संपर्क करके amount वापस करने की गुजारिश कर सकते है |
Hi,
Agar mai bhim apps use karta hu to amount me koyi discount milega kya?
Usually Bhim App does not give any discount but through Referral Bonus (you can find it online) you can earn some money.
Can we send money in overseas bank from SBI.
Yes Ajeet ji you can transfer money overseas from SBI. Money can be transferred through net banking & wire transfer.
BHIM APP CURENT ACCOUNT MEIN BHI ISTEMAL KIYA JA SAKATA KYA ?
Bhim app men rupye tranjection ke samay yadi galat nam ya galat acount number dalte hai to acount number ke samne green signal ka yes ka nisan ban jata hai isse to pata chalta hai ki galat aadami ke acount me paisa transfer ho sakta hai isme security ke hisab se nam aur acount number sahi rahe tabhi yes ka green signal hona chahiye tha jisse bhejne wale ko lage ki humara rupya sahi jagah ja raha hai kripya mere man men chal rahe sawalo ka hal jarur shere kare thanks.
Mritunjay ji, Bhim app में पैसे भेजने के लिए जब आप mobile number और PIN डालकर verify पर click करके है तो आप जिस को पैसे भेजना चाहते है उसका नाम दिखाई पड़ता है | इस verfication process से आप ensure हो सकते है कि आपका पैसा सही इन्सान को transfer हो रहा है |
As per my knowledge Bhim App can be used for current account.
babita g bhim aap ke bare me hame itne saral tarika se batane ke liye apka
dhanewad
Thanks Pawan ji.
Blog Acha Design Hai. Post Bhi bahut Useful Hai. post padh kar Lga apko hindi languauge Ki Kafi Samajh Hai
धन्यवाद Yasir जी ।
babita ji modi ji ke dwara bhim app launch hone ke baad apke iss article ko padhne ke baad sari problem dur hogayi aur bhim app ke baare me sari jankariya mil gayi dhanyawad
बहुत बहुत धन्यवाद Swatantra जी ।
Bhim app ke bare me Bahut hi bodhiya post likhi hai ap ne Thankx for shareing this
Thanks and keep reading Debasish ji.