हर कोई चाहता है कि एक अच्छा घर, एक अच्छी job और मनपसंद गाड़ी उसके पास हो | लेकिन क्या आप अपने घर और job की जितनी care करते है उतनी care अपनी गाड़ी की भी करते है ? खासतौर पर car / bike battery maintenance tips का |
आप ने कभी सोचा है कि सफर के दौरान आपकी गाड़ी की बैटरी साथ न दें तो क्या होगा ? स्थिति और भी भयावह हो जाती है जब समय रात का हो और आपकी family भी आपके साथ हो | किसी भी गाड़ी की battery उसकी जीवनदायनी होती है | इसके प्रति जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है |
Read : कार या इन्वर्टर में बैटरी का पानी कौन सा डाले

Maintenance of Battery tips : कैसे करे Battery की देखभाल
आज के समय में गाड़ी का मालिक बनना मुश्किल नहीं है बल्कि car / bike की battery maintenance tips को follow करना मुश्किल है | वैसे तो गाड़ी के भीतर बहुत से ऐसे parts होते है जिनकी देखभाल करना आपके हाथ में नहीं है | लेकिन गाड़ियों में बैटरी (battery) वह हिस्सा होती है जिसकी देखभाल आप कर सकते है | Car / bike battery care सही से न करने से battery जल्दी खराब हो जाती है या फिर कम समय में ही वह डिस्चार्ज होने लगती है |
जरुर पढ़े : 5 Types of Insurance जो मुश्किले करेगे कम
Battery के ख़राब होने की मुख्य वजह
अक्सर आप सोचते है कि battery की life कम क्यों हो जाती है या बैटरी की देखभाल कैसे करे कि वह लम्बे समय तक चले ! इसलिए यह जानना बेहद जरुरी है कि battery समय से पहले ही क्यों ख़राब या डिस्चार्ज हो जाती है | जब आप इस बात को समझ पाएंगे तभी इस समस्या का बेहतर हल भी आप ढूंढ सकेंगे |
Overcharge करना
हर चीज की एक limit होती है | बैटरी charge करना जरुरी है लेकिन ज्यादा charge करना भी नुकसानदायक होता है | ऐसे में जरुरी है कि बैटरी को उसकी क्षमता के अनुसार ही charge करना चाहिए क्योंकि इससे शार्ट सर्किट या बैटरी की क्षमता में कमी जैसी दिक्कतें आ सकती है |
बहुत कम charge करना
कम चार्ज करने से बैटरी की plates जल्दी ख़राब हो जाती है | अगर बैटरी में समस्या रहेगी तो गाड़ी को start करने में तथा इंजन में भी दिक्कतें आ सकती है | अगर गाड़ी start भी हो गई तो भी सफर के दौरान बंद होने का डर रहता है |
Distilled पानी का प्रयोग न करना
Distilled पानी का प्रयोग न करने से भी बैटरी ख़राब हो जाती है | आयरन और सल्फर जैसी अशुद्धियां plates को ख़राब कर देती है |
जरुर पढ़े : नींद क्यों नहीं आती ?
Battery का कम इस्तेमाल
अकसर ऐसा होता है कि जब आप के पास एक से अधिक गाड़ी होती है तो आप सब गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर पाते है और इस वजह से कार या गाड़ी लम्बे समय तक इस्तेमाल नहीं हो पाती है | जिसकी वजह से बैटरी अपने आप डिस्चार्ज हो जाती है | इसलिए बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए यह जरुरी है कि गाड़ी नियमित अंतराल पर चलाते रहें, भले ही आप ज्यादा दूरी तक गाड़ी न चलाएं | इससे आपका इंजन और बैटरी दोनों बेहतर अवस्था में रहेंगे |
Battery में पानी की कमी
बैटरी में पानी की कम मात्रा भी उसमें कई तरह की दिक्कतें पैदा कर देती है | इससे plates तो ख़राब होती ही है charging की समस्या का भी सामना करना पड़ता है |
जरुर पढ़े : Diabetes के कारण महिलाओं को होने वाली परेशानियां
ख्याल रखे : Car / Bike Battery maintenance tips

गाड़ी की battery maintenance tips के बारें में जरुरी बाते
- गाड़ी की बैटरी समय – समय पर check करवाते रहें | जब भी हफ्ते में आपको टाइम मिले किसी सूती कपड़े से battery को साफ़ करें | अगर dust ज्यादा जमी हो तो ब्रश से clean कर लें |
- Battery की life 3 – 4 साल ही होती है | Battery को 3 या 4 साल हो गए है तो उसे change करवा लें | साथ ही बैटरी के टर्मिनल भी check करवाए | बैटरी के कनेक्शन को check करते रहें | Connection ढीला रहेगा तो रासायनिक पदार्थ battery से बाहर निकलने लगता है |
- Battery में प्रयोग किये गए wire पर भी ध्यान दें | Wire पूरी तरह ढका होना चाहिए | अगर wire कही से कटा हो तो उसे tape से cover कर दें |
Also Read : Online Shopping सावधानी बरते धोखाधड़ी से बच
- बैटरी को overcharge न करे क्योंकि इससे उसमें blast होने का खतरा हो सकता है |
- सभी lead – acid batteries में पानी का प्रयोग किया जाता है | ध्यान देने वाली बात यह है कि केवल distilled water का ही इस्तेमाल करें |
- रोशनी धुंधली होने एवं हॉर्न की आवाज धीमी पड़ने और साथ ही एक महीने से अधिक समय तक Battery का इस्तेमाक नहीं होने पर रिचार्जिंग जरुरी है |
- Battery की सतह और टर्मिनल को हमेशा साफ़ – सुधरा रखे | जंग से बचाने के लिए टर्मिनल पर पेट्रोलियम जेली लगाएं |
- गाड़ी को ज्यादातर गैराज में ही पार्क करने की कोशिश करें | इससे आपकी गाड़ी की battery को सामान्य तापमान मिलेगा क्योंकि cold weather बैटरी के लिए अच्छा नहीं होता है |
- अपने रेग्युलेटर – रेक्टिफायर (आर – आर) और बैटरी के खुले सर्किट के वोल्टेज की नियमित जाँच करवाते रहे | खराबी युक्त इलेक्ट्रिकल सिस्टम के कारण बैटरी को नुकसान पहुँच सकता है |
We are thankful to Mr. Anil Singh for sending such useful post on Battery maintenance tips. Mr. Anil Singh is working as Senior Engineer in HAL.
निवदेन – Friends अगर आपको Maintenance of Battery tips यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
आपकी यह जानकारी बहुत लोगो के लिए फायदेमन्द साबित होंगी!
धन्यवाद!
धन्यवाद Rajesh जी ।
battery caring ke bare me badhiya tips btaye…..
धन्यवाद Nikhil जी ।
Battery maintenance के ऊपर बहुत ही बढ़िया article लिखा है आपने। Thanks for sharing such an useful and helping post, Babita Ji 🙂 🙂
Thank you very much.
Apke dwara di gyi jankari bhut logo ke kaam ayegi
धन्यवाद Amit जी ।
Useful artcl…thanks babita ji
Thanks Roshni ji and keep reading.
Thank u so much for sharing a usefull article
धन्यवाद Gaindlal जी ।
bahut hee achhi jankari share kari hai apne hum sabke sath
Thanks Himanshu ji and keep reading.
bohut achchhi jankari hai battery ko maintenance karne ke bare me.
धन्यवाद Raju जी ।
Informative article.
धन्यवाद Kamlesh जी ।
Useful information…thanks for sharing
Thank you very much.
very nice post..
Thanks Upma ji and keep reading.
गाड़ी के बैट्री के maintenance की ये tips काफी काम की हैं …..इसके साथ साथ ये 5 tips घर की इन्वर्टर की बैट्री के लिए भी लाभदायक हैं …
धन्यवाद Pushpendra जी ।