Inspirational Post : 5 lessons to learn from दंगल movie

मंजिल बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहाँ नसीब से होती है |
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं, जहाँ कश्तियाँ जिद पर होती हैं |
भरोसा ईश्वर पर हैं, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे |
मगर भरोसा अगर खुद पर हैं, तो ईश्वर वही लिखेगा, जो आप चाहोगे |
दोस्तों वैसे तो ऊपर लिखी lines सफलता के मंत्र को इंगित करती है पर साथ ही साथ महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर बनी आमिर खान की movie दंगल के लिए यह lines एकदम फिट बैठती है | कुछ ऐसा ही भरोसा आमिर खान यानि पहलवान महावीर सिंह फोगाट को अपने और अपने बेटियों के ऊपर था | आमिर खान इस movie में हरियाणा के एक छोटे से गांव बलाली में रहने वाले पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है | इनका सपना था कि वह देश के लिए wrestling (पहलवानी) में Gold Medal ला सके | इनका खुद का सपना तो नहीं पूरा हो सका लेकिन इन्होंने अपनी बेटियों के लिए जो सपना देखा उसे पूरा कर दिखाया | और साथ ही हमारे समाज को एक सीख भी दे दिया कि सपने वो नहीं होते, जो आप सोने के बाद देखते है | सपने वो होते है जो आप को सोने नहीं देते है |
कहते है कि फ़िल्में समाज का दर्पण होती है | यह movie वाकई हमारे समाज का आइना है | हमारे समाज में अब भी लड़कियों को वह जगह नहीं मिलती जो लडकों को दी जाती है | लड़कियों को कदम – कदम पर लड़कों से तुलना करके रोकने की कोशिश की जाती है | लेकिन यह movie इस सोच को दरकिनार करती है | साथ ही यह movie सफलता के मंत्र भी बताती है |
छोरियां छोरों से कम हैं के ?
हमारे देश में केवल बेटों की चाह रखने वालोँ की कमी नहीं है | ऐसे लोगों को अभी भी यही लगता है कि जो लड़के कर सकते है वह लडकियां नहीं कर सकती है | इस फिल्म में भी यह देखने को मिलता है कि कैसे बेटे की चाह में महावीर सिंह फोगाट चार बेटियों के पिता बन जाते है लेकिन उन्हें अपनी इस गलती का एहसास भी हो जाता है और वह उन पिताओं के लिए एक मिसाल बन जाते है जो अपने बेटिओं को बेटों से कम समझते है |
जीवन में लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए
अंतर्राष्ट्रीय खेलों में India के लिए Gold लाना ही महावीर सिंह फोगाट का एक मात्र लक्ष्य था | इसके लिए वह अपना सब कुछ दांव पर लगा देते है यहाँ तक की अपनी सरकारी नौकरी भी | इसके लिए वह आखाड़े की मिट्टी में अपनी मेहनत घोल देते है | कहने का तात्पर्य यह है कि लक्ष्य तो होना ही चाहिए और उस लक्ष्य तक पहुचनें के लिए कड़ी मेहनत की भी जरुरत होती है, तभी सफलता मिलती है |
अनुशासन और लगन
हर माता – पिता अपने बच्चों के लिए अच्छा सोचते है | बच्चे तो मिट्टी के घड़े के सामान होते है | जिस प्रकार मिट्टी के घड़े को अच्छा बनाने के लिए उसपर चोट करना पड़ता है उसी प्रकार अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए थोड़ी सख्ती बरतने में कोई बुराई नहीं है |
महावीर सिंह फोगाट के अनुशासन की वजह से उनकी बेटिया गीता और बबिता को भी कुछ ऐसा ही लगता है | उन्हें अपना पिता राक्षस लगने लगता है लेकिन बहुत जल्द उन्हें इस बात का एहसास हो जाता है | वह समझ जाती है कि उनके पिता उन बाकि पिता से अच्छे है जो बहुत कम उम्र में अपनी बच्चियों की पढाई छुड़वा देते है और उनकी शादी करा देते है |
लोगों का क्या, लोगों का काम है कहना
फ़िल्में में अधिकतर समाज में हो रही घटनाओं को दिखाया जाता है | फिल्म में दिखाया गया है कि जब महावीर सिंह फोगाट सुबह सुबह half pant में अपनी बेटियों को गाँव में दौड़ लगवाते है या फिर जब पहलवानी के दांव पेंच सिखाते है तो पूरा गाँव फोगाट परिवार पर हँसता है | पर महावीर सिंह फोगाट ऐसे लोगों को नजरंदाज करते है | वह लोगों की परवाह किए बिना अपनी बेटियों को कुश्ती की training देते है | गीता और बबिता भी अपने पिता की तरह किसी की परवाह न करके अपनी कुश्ती की training पर ध्यान देती है | इसका फल भी मिलता है जब गीता Gold medal जीतकर भारत का नाम रोशन करती है | आज गीता और बबिता सभी लड़कियों के लिए एक मिसाल है |
धैर्य सफलता के मंत्र की महत्वपूर्ण कुंजी
धीर बनो अधीर नहीं | Last fight में गीता फोगाट का साथ उनका धैर्य ही देता है | फिल्म में उनकी प्रतिद्वंदी उनसे काफी बलवान थी लेकिन गीता के धैर्य के आगे उसकी शक्ति का जोर नहीं चला | हमेशा शक्ति ही काम नहीं आती है | कभी – कभी परिस्थितियों के अनुसार धैर्य से भी काम लेना चाहिए | सफलता पाने के लिए धैर्य का होना भी जरुरी है |
निवदेन – Friends अगर आपको सफलता के मंत्र पर लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
Achi baate likhe hai aap ki..
good babitaji
nice post
thanks for sharing.
Shandar Post … bhaut achhe success mantra like hai.
Very nice Babita JI, Dil khush kar ditta…
धन्यवाद Akash जी ।
हर दिल में धड़क रही है, उम्मीद की एक चिंगारी यारों….लगाने को आग कामयाबी की बस हवा हौसलों की चाहिए …
बहुत बढ़िया लेख लिखा है आपने….ज्ञान तो हर जगह मौजूद होता है लेकिन उसे सबके सामने लाना एक महान गुण है… भगवान् ऐसे ही आप को आगे बढ़ता रहे….धन्यवाद…
धन्यवाद Sandeep जी ।
bohot KHOOB aapke lekh vakai lajabab hai aap agar aese hi motivated post blog me publish karoge to bohot jald aapka blog top list me aa jayega Hindi blogging me aapne bohot achhi post blog me likha hai Jo vakai kabiletareef hai Maine pehla visit aapke blog me achhikhabar dwara kiya tha jab bhi Maine kuch post padhi thi Jo mujhe achhi lagi mera bhi ek blog he jiska nam mysafehelp.com he jisko a age le Jane ke liye motivated jaroori he success ke bare me padhna jaroori he isliye me motivated post padhta rehta hu aapke blog me bohot hi inspiration article he Jo kisi bhi nirash vyakti ke liye prernatmak hai
thank you
हौसला बढाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद Lubhit जी । मुझें खुशी है कि मेरे लेख से आपको लाभ मिला और आगे भी मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि अपने रीडर को उपयोगी जानकारी देती रहूं ।
Achi baate likhe hai aap ki..
धन्यवाद Vijay जी ।
Vaah kitni achhi post mene pahli baar aapke website par visit kiya bahut achha laga
Thanks and keep reading Ajay ji.
आपने फिल्म से ज्ञान का जो निचोड़ निकाला है वह तारीफ योग्य है।
धन्यवाद Pramod जी