बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के सबसे अच्छे तरीके (Best Preparation Tips For 10th And 12th Board Exam In Hindi)
हर साल की तरह इस साल भी फरवरी, मार्च और अप्रैल का महीना students के लिए exam की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि इस समय देश भर में students अपनी बोर्ड परीक्षाएं दे रहे होते है | अब जबकि इन परीक्षाओं के लिए कुछ ही माह का समय शेष बचा है तो स्टूडेंट्स के मन में सबसे पहला सवाल तो यही आ खड़ा होता है कि विभिन्न विषयों में अच्छे अंको से टॉप करने के लिए तैयारी कैसे करें |
लेकिन बोर्ड एग्जाम में आपके पहले से ही की गई तैयारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है | यदि आप की पढ़ने में रूचि है और आप पढाई को बोझ नहीं समझते है तो समय बर्बाद न करें खासतौर पर 10वीं और 12वीं के students |
इसे जरुर पढ़े : एक अच्छी तैयारी के लिए Perfect Time Table
इस लेख में आज मैं आपसे पढ़ने और जल्दी याद करने के कुछ सबसे बेहतर तकनीक बता रही हूँ जिसे समझ कर ही board exam में अच्छे अंक लाए जा सकते है | सही exam Preparation से exam मे अच्छे अंक पाना व Merit list मे अपना नाम लाना कोई ज्यादा कठिन काम नहीं है |
यहाँ पर दिए गए परीक्षा की तैयारी के निम्नलिखित टिप्स बोर्ड परीक्षार्थियों , प्रतियोगी परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए भी समान रूप से उपयोगी है |

Tips No. (1) Classification
सबसे पहले तो आप अपने syllabus को categorize कर लें – इसके अंतर्गत students अत्यधिक कठिन फिर कठिन और अंत में आसान subject की तैयारी का विकल्प रखें क्योंकि आसान subject तो आसानी से prepare हो जाता है लेकिन कठिन चीजों को पाने के लिए समय और मेहनत दोनों लगता है | इसलिए आप परीक्षा से पहले कठिन व अत्यधिक कठिन विषयों को समझकर याद करने पर ज्यादा जोर दें |
Tips No. (2) Make Notes
किसी भी students के लिए बहुत सारे books पढना असम्भव नहीं तो मुश्किल जरुर होता है | ऐसे में Notes बनाने से आपका समय बरबाद नहीं होता है | आप अनावश्यक व्यस्तता से भी बचे रहते है | सबसे important बात notes students की इच्छित subject के अध्यन में ध्यान केन्द्रित करने में सहायक होता है |
इसलिए समय बरबाद न हो इसके लिए notes जरुर बनाएं | notes में आप लंबे, महत्वपूर्ण और मुश्किल जबाब जरुर लिखे |
Tips No. (3) Concentration (एकाग्रता)
अधिकतर छात्रों की यह शिकायत होती है कि पढ़ते समय उनका ध्यान एकाग्र नहीं होता है | आप की शिकायत लाजिमी है | पढ़ते समय ध्यान एकाग्र करना आसान कार्य नहीं है | मानवीय मन बहुत ही चंचल होता है | इस मन में प्रत्येक क्षण नये – नये विचार आते रहते है | यही कारण है कि वह किसी एक चीज पर टिक कर नहीं रहता है | लेकिन आप के पढने के लिए यह ठीक नहीं है |
इसे जरुर पढ़े : परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने के टिप्स
Exam में सफलता पाने के लिए छात्रों को अपना ध्यान एकाग्र करना ही होगा | क्योंकि यदि आप का ध्यान इधर – उधर की बातों में भटकेगा तो आप को एक ही lesson को तैयार करने में काफी समय लग जायेगा | आपके के लिए इन examination tips को फॉलो करें एक बेहतर विकल्प हो सकता है –
- आसन और प्राणायाम करें | यह ध्यान एकाग्र करने में सहायक होते है |
- तेज गति से पढने से भी ध्यान एकाग्र रहता है |
- लगातार लम्बे समय तक न पढ़े बल्कि 30 या 45 मिनट पर अवकाश लें |
- संगीत ध्यान केद्रित करने का एक बेहतर विकल्प है |
- पढ़ी हुई बातों को आंख मुद कर मन ही मन में दुहराए |
Tips No. (4) Library

पढने के लिए हमेशा अच्छे books का चुनाव करे | कभी भी बाजार में मिल रही बेकार, स्तरहीन books से अध्ययन न करें क्योंकि ऐसे books को पढने से एक तो आप का time खराब होगा और आप की समझ में भी नहीं आएगा |
इसलिए हो सके तो अपना खुद का library बनाएं | इससे दो लाभ होगा – पहला आप जब चाहे तब अपनी पाठ्यसामग्री का अध्ययन कर सकेंगे और दूसरा अच्छे books से पढाई करने से आप को lesson जल्दी याद होंगे | अपनी इस लाइब्रेरी में आप पिछले कई वर्षों के प्रश्नपत्रो को जरुर रखें और उनका भी गहन अध्यन करें |
Tips No. (5) Originality
असल में बोर्ड परीक्षा हो या कोई अन्य परीक्षा, सफलता कभी भी शार्टकट या copy करके नहीं मिल सकती है और ना ही कोई भी परीक्षार्थी आगे बढ़ सकता है | इसलिए अपने मन में भी इस तरह के ख्याल न आने दें क्योंकि व्यक्ति की सफलता उस की क्षमता एवं सामर्थ पर निर्भर करती है |
अत: खुद के अन्दर नए और मौलिक ढंग से सोचने की क्षमता का विकास करें | अगर आप पूरी ईमानदारी और इच्छाशक्ति के साथ तैयारी करेंगे तो आप को परीक्षा में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है |
यह तो वे सुझाव थे जो बेहद जरुरी होते है लेकिन इसके अतिरिक्त भी कई ऐसी छोटी – छोटी बातें होती है, जिनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है | इसलिए इन निम्न बातों का भी ख्याल रखें :
Also Read : अच्छा निबंध कैसे लिखे
किसी भी subject को रटने के वजाय समझ कर याद करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि रटा हुआ टॉपिक हो सकता है आप को उस समय याद हो जाए लेकिन वह आप के दिमाग में ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा | यदि आप समझकर कर याद करेंगे तो वह आपको हमेशा याद रहेगा |
- बार – बार कोशिश करने के बावजूद भी कोई पाठ याद नहीं हो रहा है तो उस पाठ को छोड़कर दूसरा पाठ याद करें |
- जब एक lesson याद हो जाए, तभी दूसरा lesson शुरू करें | बीच में छोड़ देने से आप जो पढ़े रहेंगे वह भी भूल जाएँगे | बार – बार बदलने से आपका समय भी बरबाद होगा |
- अपने subject को याद करना ही काफी नहीं है | आप अपनी तैयारी का समय – समय पर मूल्यांकन भी करते रहें |
- कभी कभार friends के साथ group study करना भी उपयोगी होता है |
- पढने का time जरुर निर्धारित करें और दृढ़ता से उसका पालन भी करे |
- अरस्तू ने कहा है कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है | इसलिए बेहद जरुरी है की आप स्वस्थ्य रहें | स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम करें और संतुलित खाना जरुर खाएं |
- हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखें | तनाव से दूर रहे क्योंकि तनाव आपकी स्मरणशक्ति को कमजोर करता है |
बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले students से मैं एक बात और कहना चाहूंगी कि विद्यार्थी जीवन ही वह समय होता है जब आपके सुखद भविष्य की नीव पड़ती है | इसलिए अपने सुखद भविष्य को प्राप्त करने के लिए आप को स्वयं ही कोशिश करनी होगी |
बेहतर तरीके से एग्जाम की तैयारी के लिए मैं बस आप को रास्ता बता सकती हूँ | उस रास्ते पर चलना आपको ही होगा | पर इसके लिए आपका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए |
और पढ़े : परीक्षा की तैयारी करें ऐसे, सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी
इसलिए सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धरित करें | उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहें क्योंकि जो प्रयत्न करते है वे सफल जरुर होते है जैसे कोई मेहनत करने वाला गोताखोर गहरे पानी में जाता है और कुछ लेकर ही आता है लेकिन कुछ बेचारें लोग ऐसे भी होते है जो डूबने के भय से किनारे पर ही बैठे रह जाते है और कुछ नहीं पाते है |
आप किनारे पर बैठे रहने वाले मत बनिए बल्कि लक्ष्य निर्धारित कीजिए और आगे बढिए | आप अपनी क्षमता पर विश्वास रखिए | आप की मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी | इच्छाशक्ति और बताई गयी tips के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने से सफलता आपको जरुर मिलेगी |
जरुर पढ़े : कैसे लाये बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक
निवदेन – Friends अगर आपको Best Hindi Preparation Tips For Board Exam In Easy Language पर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
Thanx
Mam i am confused on the science subject,so please quickly send you advice …
Harshad ji Please read the following post , it will certainly help you :
How to Get Good marks in Board Exam
My name is hemansi singh i m also confuse how to prepare board examination paper i m so sad and i m also prepare chapter but i m confuse bcz pdhai kaisai krai
Hemansi जी हतोत्साहित होने से कुछ भी हासिल नहीं होता है | अभी आपके पास तैयारी के लिए काफी समय है | आप एक सटीक time table बना कर पढाई करे तो आपके paper जरुर अच्छे होगे |
Very nice thanx
my name is anil kumar,vill sallah pur,dist siwan,state bihar,mujhe bahut achha laga aap ka trike mai 2 bar 12th class fail hu, sayed aapke trike se padne se mai pas ho sakta hu,mai aap ke trike ka palan kar raha hun
Nice
mera name hai pappu kumar may 10th ka student hoon .or may board exam ka tayari kar raha hoon. Mujhe puraa bharosha hai ki may apne Mehnat or lagan se pass ho jaunga.