Exam ki taiyari ke tips
Hindi Post विविध

कम समय में परीक्षा की तैयारी के टिप्स (Board Exam Preparation Tips In Hindi)

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के सबसे अच्छे तरीके (Best Preparation Tips For 10th And 12th Board Exam In Hindi)

Board Exam Preparation Tips In Hindi – हर साल की तरह इस साल भी फरवरी, मार्च और अप्रैल का महीना students के लिए exam की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि इस समय देश भर में students अपनी बोर्ड परीक्षाएं दे रहे होते है।

अब जबकि इन परीक्षाओं के लिए कुछ ही माह का समय शेष बचा है तो स्टूडेंट्स के मन में सबसे पहला सवाल तो यही आ खड़ा होता है कि विभिन्न विषयों में अच्छे अंको से टॉप करने के लिए तैयारी कैसे करें। लेकिन बच्चों बोर्ड एग्जाम में आपके पहले से ही की गई तैयारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि आप की पढ़ने में रूचि है और आप पढाई को बोझ नहीं समझते है तो समय बर्बाद न करें खासतौर पर 10वीं और 12वीं के students. 

इस लेख में आज मैं आपसे पढ़ने और जल्दी याद करने के कुछ सबसे बेहतर तकनीक बता रही हूँ जिसे समझ कर ही board exam में अच्छे अंक लाए जा सकते है। सही exam Preparation से exam मे अच्छे अंक पाना व Merit list मे अपना नाम लाना कोई ज्यादा कठिन काम नहीं है।  

यहाँ पर दिए गए परीक्षा की तैयारी के निम्नलिखित टिप्स बोर्ड परीक्षार्थियों, प्रतियोगी परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए भी समान रूप से उपयोगी है।

Board Exam Ki Taiyari Ke Tips In Hindi
Board Exam Ki Taiyari Ke Tips In Hindi

Tips No. (1) Classification

सबसे पहले तो आप अपने syllabus को categorize कर लें – इसके अंतर्गत students अत्यधिक कठिन फिर कठिन और अंत में आसान subject की तैयारी का विकल्प रखें क्योंकि आसान subject तो आसानी से prepare हो जाता है लेकिन कठिन चीजों को पाने के लिए समय और मेहनत दोनों लगता है। इसलिए आप परीक्षा से पहले कठिन व अत्यधिक कठिन विषयों को समझकर याद करने पर ज्यादा जोर दें।

Tips No. (2) Make Notes

किसी भी students के लिए बहुत सारे books पढना असम्भव नहीं तो मुश्किल जरुर होता है। ऐसे में Notes बनाने से आपका समय बरबाद नहीं होता है। आप अनावश्यक व्यस्तता से भी बचे रहते है। सबसे important बात notes students की इच्छित subject के अध्यन में ध्यान केन्द्रित करने में सहायक होता है।

इसलिए समय बरबाद न हो इसके लिए notes जरुर बनाएं। notes में आप लंबे, महत्वपूर्ण और मुश्किल जबाब जरुर लिखे।

Tips No. (3) Concentration (एकाग्रता) 

अधिकतर छात्रों की यह शिकायत होती है कि पढ़ते समय उनका ध्यान एकाग्र नहीं होता है। आप की शिकायत लाजिमी है। पढ़ते समय ध्यान एकाग्र करना आसान कार्य नहीं है। मानवीय मन बहुत ही चंचल होता है। इस मन में प्रत्येक क्षण नये – नये विचार आते रहते है। यही कारण है कि वह किसी एक चीज पर टिक कर नहीं रहता है। लेकिन आप के पढने के लिए यह ठीक नहीं है | 

Exam में सफलता पाने के लिए छात्रों को अपना ध्यान एकाग्र करना ही होगाक्योंकि यदि आप का ध्यान इधर – उधर की बातों में भटकेगा तो आप को एक ही lesson को तैयार करने में काफी समय लग जायेगाआपके के लिए इन examination  tips को फॉलो करें एक बेहतर विकल्प हो सकता है –

  • आसन और प्राणायाम करेंयह ध्यान एकाग्र करने में सहायक होते है |
  • तेज गति से पढने से भी ध्यान एकाग्र रहता है। 
  • लगातार लम्बे समय तक न पढ़े बल्कि 30 या 45 मिनट पर अवकाश लें। 
  • संगीत ध्यान केद्रित करने का एक बेहतर विकल्प है। 
  • पढ़ी हुई बातों को आंख मुद कर मन ही मन में दुहराए। 

Tips No. (4) Library

बोर्ड परीक्षा की तैयारी और Board  Exam preparation tips in Hindi
Board  Exam preparation tips in Hindi

पढने के लिए हमेशा अच्छे books का चुनाव करेकभी भी बाजार में मिल रही बेकार, स्तरहीन books से अध्ययन न करें क्योंकि ऐसे books को पढने से एक तो आप का time खराब होगा और आप की समझ में भी नहीं आएगा। 

इसलिए हो सके तो अपना खुद का library बनाएंइससे दो लाभ होगा – पहला आप जब चाहे तब अपनी पाठ्यसामग्री का अध्ययन कर सकेंगे और दूसरा अच्छे books से पढाई करने से आप को lesson जल्दी याद होंगेअपनी इस लाइब्रेरी में आप पिछले कई वर्षों के प्रश्नपत्रो को जरुर रखें और उनका भी गहन अध्यन करें। 

Tips No. (5) Originality

असल में बोर्ड परीक्षा हो या कोई अन्य परीक्षा, सफलता कभी भी शार्टकट या copy करके नहीं मिल सकती है और ना ही कोई भी परीक्षार्थी आगे बढ़ सकता हैइसलिए अपने मन में भी इस तरह के ख्याल न आने दें क्योंकि व्यक्ति की सफलता उस की क्षमता एवं सामर्थ पर निर्भर करती है। 

अत: खुद के अन्दर नए और मौलिक ढंग से सोचने की क्षमता का विकास करेंअगर आप पूरी ईमानदारी और इच्छाशक्ति के साथ तैयारी  करेंगे तो आप को परीक्षा में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। 

यह तो वे सुझाव थे जो बेहद जरुरी होते है लेकिन इसके अतिरिक्त भी कई ऐसी छोटी – छोटी बातें होती है, जिनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए इन निम्न बातों का भी ख्याल रखें :

किसी भी subject को रटने के वजाय समझ कर याद करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि रटा हुआ टॉपिक हो सकता है आप को उस समय याद हो जाए लेकिन वह आप के दिमाग में ज्यादा समय तक नहीं टिकेगायदि आप समझकर कर याद करेंगे तो वह आपको हमेशा याद रहेगा। 

  • बार – बार कोशिश करने के बावजूद भी कोई पाठ याद नहीं हो रहा है तो उस पाठ को छोड़कर दूसरा पाठ याद करें। 
  • जब एक lesson याद हो जाए, तभी दूसरा lesson शुरू करेंबीच में छोड़ देने से आप जो पढ़े रहेंगे वह भी भूल जाएँगेबार – बार बदलने से आपका समय भी बरबाद होगा। 
  • अपने subject को याद करना ही काफी नहीं हैआप अपनी तैयारी का समय – समय पर मूल्यांकन भी करते रहें। 
  • कभी कभार friends के साथ group study करना भी उपयोगी होता है। 
  • पढने का time जरुर निर्धारित करें और दृढ़ता से उसका पालन भी करे। 
  • अरस्तू ने कहा है कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता हैइसलिए बेहद जरुरी है की आप स्वस्थ्य रहेंस्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम करें और संतुलित खाना जरुर खाएं। 
  • हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखेंतनाव से दूर रहे क्योंकि तनाव आपकी स्मरणशक्ति को कमजोर करता है। 

बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले students से मैं एक बात और कहना चाहूंगी कि विद्यार्थी जीवन ही वह समय होता है जब आपके सुखद भविष्य की नीव पड़ती हैइसलिए अपने सुखद भविष्य को प्राप्त करने के लिए आप को स्वयं ही कोशिश करनी होगी 

बेहतर तरीके से एग्जाम की तैयारी  के लिए मैं बस आप को रास्ता बता सकती हूँउस रास्ते पर चलना आपको ही होगापर इसके लिए आपका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। 

इसलिए सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धरित करेंउस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहें क्योंकि जो प्रयत्न करते है वे सफल जरुर होते है जैसे कोई मेहनत करने वाला गोताखोर गहरे पानी में जाता है और कुछ लेकर ही आता है लेकिन कुछ बेचारें लोग ऐसे भी होते है जो डूबने के भय से किनारे पर ही बैठे रह जाते है और कुछ नहीं पाते है। 

आप किनारे पर बैठे रहने वाले मत बनिए बल्कि लक्ष्य निर्धारित कीजिए और आगे बढिएआप अपनी क्षमता पर विश्वास रखिएआप की मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाएगीइच्छाशक्ति और बताई गयी tips के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी  करने से सफलता आपको जरुर मिलेगी। 

इसे जरुर पढ़े : 

Loading...

परीक्षा में Top करने के लिए कैसे करे पढाई

कैसे लाये बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक

अच्छा निबंध कैसे लिखे 

पढ़ाई के लिए टाईम टेबल कैसे बनाएं

परीक्षा में लिखने का सही तरीका 

गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। अत: आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस हंसी शायरी को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।

अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

89 thoughts on “कम समय में परीक्षा की तैयारी के टिप्स (Board Exam Preparation Tips In Hindi)

  1. बहुत अच्छी tips है mam. इस बार मेरा 10 class का एग्जाम है | मैं आपके बताए तरीके से ही तैयारी करूँगा |

  2. Sir mere Board exam 12/02/2019 Hindi,14/02/2019 Book keeping & Accountancy, 16/02/2019 Business Organisation, 23/02/2019Math, 02/03/2019 English is prakar hai so kya aap mujhe in subject ki tayari karne ke liye ek perfect Schedule samjha sakte hai please

    1. आप के पास अभी भी दो महीने का समय शेष है | आपका हर subject important है इसलिए आपको सभी पेपर पढ़ने है | Exam preparation के लिए आप नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़े और बताये गए timetable के अनुसार तैयारी करे आपको जरुर सफलता मिलेगी |
      Link
      -> पढ़ाई के लिए टाईम टेबल कैसे बनाए
      -> कैसे लाये बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक
      -> परीक्षा में टॉप करने के लिए कैसे करे पढाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *