Mr. Perfectionist आखिर Aamir Khan ही क्यों ?
उ……तेरी, अरे बाप रे….. गजब है इनके बोलने का अंदाज | बस इतना ही नहीं यह नहाना भी पसंद नहीं करते है क्योकि इनका मानना है कि “मैं बहुत क्लीन आदमी हूँ मुझे नहाने की जरुरत नहीं है” लेकिन फिर भी ये Mr. Perfectionist (मिस्टर परफेक्शनिस्ट) कहलाते है | अब तक तो आप समझ ही गए होंगे मैं किस की बात कर रही हूँ | जी हाँ आपने बिलकुल सही पहचाना मैं बात कर रही हूँ bollywood के Superstar आमिर खान (Aamir Khan) की |

आमिर खान bollywood के एक ऐसे एक्टर है जिनकी अदाकारी के लाखों लोग दीवाने है | इनकी खुद की unique style और अभिनय ने यह साबित कर दिया है कि आमिर खान को Mr. Perfectionist कहना गलत नहीं है | आमिर खान एक बेहतरीन अभिनेता तो है ही साथ ही वह निर्माता, निर्देशक, गायक, पटकथा लिखने वाले और आमिर खान प्रोडक्शन के संस्थापक भी है |
Aamir Khan : पारिवारिक पृष्टभूमि
14 मार्च 1965 में मुंबई के एक फिल्मी घराने में पैदा हुए आमिर खान अपनी हर फिल्म के साथ एक नया जन्म लेते है | अपने हर किरदार को लेकर इनकी तैयारी हर बार अलग होती है | चेहरे – मोहरे से लेकर कद – काठी और उम्र तक का अंतर इन किरदारों में दिखता है और यही वजह है कि आमिर की जब भी कोई नयी फिल्म आने वाले होती है तो दर्शक पहले ही समझ जाते है कि फिल्म जरुर कुछ अलग होगी और अच्छी होगी |
Aamir Khan का पूरा नाम आमिर हुसैन खान है | इनके पिता का नाम ताकीर हुसैन और माँ का नाम जीनत हुसैन है | इनके अलावा आमिर की दो बहन तथा एक भाई भी है |
महज आठ साल उम्र में आमिर खान ने अपने फिल्मी सफ़र की शुरुआत “यादों की बारात” (1973) और “मदहोश” (1974) से की थी | लेकिन एक बात जान कर आप को हैरानी होगी कि स्कूल के दिनों में आमिर को अभिनय नहीं बल्कि sports में रूचि थी | समय के साथ आमिर का रुझान फिल्मों की तरफ हो गया पर इनकी family नहीं चाहती थी कि आमिर अभिनय को कैरियर के रूप में चुनें | दरअसल इनके माता – पिता का फिल्मों का अनुभव बहुत ख़राब रहा | इसीलिए चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर या इंजिनियर बने | लेकिन आमिर खान बहुत जिद्दी थे उन्होंने जब तय कर लिया कि उन्हें फिल्मों में आना है तो आना है और इसलिए इन्होंने अवांतर नामक एक थिएटर ग्रूप भी ज्वाइन कर लिया |
फ़िल्मी सफ़र
आमिर ने 1984 में केतन मेहता की फिल्म “होली” में काम किया | लेकिन आमिर को असली पहचान मिली फिल्म “कयामत से कयामत तक” (1988) से | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धूम बचा दी और इस फिल्म की कामयाबी ने आमिर को सबसे रोमांटिक हीरो बना दिया और तो और आमिर लड़कियां के सपनों के राजकुमार भी बन गए | इतना ही नहीं “कयामत से कयामत तक” और “राख” फिल्म के लिए आमिर को कैरियर के शुरुआत में ही Special Jury Award से भी नवाजा गया जो कि एक नेशनल फिल्म अवार्ड था | लेकिन क्या आप जानते है इस फिल्म के पोस्टर खुद Aamir Khan राज जुत्सी के साथ मिलकर ऑटो और बसों पर चिपकाए थे |
1996 में आई movie “राजा हिन्दुस्तानी” के लिए आमिर को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला | इसके बाद आमिर ने जहाँ इश्क और गुलाम जैसे romantic और action movie की तो वही सरफरोश और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों के जरिए देशभक्ति का रंग भी भरा | इनकी फिल्म अग्रेजों के खिलाफ जंग की हिट कहानी लगान ऑस्कर के लिए भी नॉमित हुई थी |

2007 में फिल्म ‘तारे जमी पर’ से डायरेक्शन में कदम रखने वाले आमिर खान ने एक साहसी कदम उठाया | इस फिल्म के जरिए आमिर ने एक बच्चे के दिल और दिमाग में झाकने का प्रयास किया | जहाँ कुछ बच्चों के पीठ पर उनके वजन जितना बैग लाद दिया जाता है यही नहीं कुछ माँ – बाप अपने ambition (महत्वकांक्षा) को भी उन छोटे बच्चो के कंधो पर लाद देते है | वही तारे जमी पर movie ऐसे माता – पिता का ध्यान इस पर देने के लिए था ताकि वे अपने बच्चों से ऐसी कोई उम्मीद न रखें जिनसे बच्चे मानसिक दबाव में आ जाए | यही सोच आमिर की शख्सियत को बयां करता है और उनके काम के प्रति dedication (निष्ठां) को भी | इस फिल्म को फिल्फेयर में न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया बल्कि सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला |
Aamir Khan का संघर्ष
कहते है कि बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता है | आमिर के जीवन में भी एक दौर ऐसा आया कि “कयामत से कयामत तक” की सफलता के बाद उन्होंने अपनी जिन्दगी की सबसे बड़ी नाकामयाबी भी झेली है | आमिर कहते है कि “कयामत से कयामत तक” के बाद के दो साल उनकी जिंदगी का सबसे बुरा समय था | क्योंकि इस दौर में इनकी फ़िल्में एक के बाद एक बुरी तरह पिट रही थी और media ने भी उन्हें ‘one film wonder’ कहना शुरू कर दिया था | लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हमेशा अपना सर्वश्रेठ performance देने की कोशिश की और कभी भी फिल्मों की quality के साथ compromise नहीं किया | अपने इसी मेहनत और लगन की वजह से आमिर दिन – प्रतिदिन आगे बढ़ते गए और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों का सिलसिला जारी रहा |
100, 200 और 400 करोड़ी क्लब के जन्मदाता –
बॉक्स ऑफिस के गणित में पहला 100 करोंड़ जोड़ने वाला कोई और नहीं बल्कि आमिर खान ही है | 2008 में आमिर खान की movie गजनी न केवल 100 करोंड़ के आकड़े को छुआ बल्कि आमिर की बॉडी और hairstyle ने तो तहलका मचा दिया | 2009 में आई movie 3 Idiots में तो 44 साल के आमिर खान 18 साल के लड़के की भूमिका करके अपने अभिनय से सबको चौका दिया | इस फिल्म ने 202 करोंड़ की कमाई करके 200 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली bollywood की पहली movie बन गई |
20 दिसम्बर 3013 को रिलीज हुयी धूम 3 ने तो ऐसा धूम मचाया कि यह movie रिलीज के दो दिनों में ही 20 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस के पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए और इस movie ने मात्र 10 दिनों में विश्व भर में 400 करोड़ कमाकर एक नया अध्याय जोड़ दिया |
2014 में आमिर खान एक अनोखो अद्भुत एलिएन की भूमिका के साथ pk में नजर आए | यह एक comedy drama फिल्म थी और इस फिल्म ने जो रिकार्ड बनाया उसे अब तक किसी ने नहीं तोड़ पाया | लेकिन क्या आप जानते है आमिर फिल्मों से पैसा कैसे कमाते है ? बतौर फ़िल्मकार आमिर खान दो तरह से फिमों से पैसा कमाते है | एक निर्माता के रूप में और दूसरा actor के रूप में | आमिर जब किसी फिल्म में अभिनय करते है तो पैसा नहीं लेते बल्कि फिल्म के मुनाफे में हिस्सा लेते है |
Mr. Perfectionist से ज्यादा Passionate है आमिर खान –
आमिर खान अपने फिल्मी किरदार में इतने रच – बस जाते है कि वह किरदार स्वभाविक प्रतीत होने लगता है | अपने किरदार में जान डालने में आमिर खान कोई कसर नहीं छोड़ते है चाहे वह 3 idots का रणछोड़दास का किरदार हुआ या फिर PK movie का alien | आमिर खान की आने वाली movie दंगल में उन्होंने फिल्म की डिमांड पर पहले तो अपना 90 किलो वजन बढाकर शूटिंग किया ताकि हर सीन रियल हो और फिर मात्र 5 महीने में इन्होंने अपना 27 किलो वजन कम भी कर लिया |
आमिर कहते है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि अपनी movies द्वारा वह लोगो का मनोरंजन करते है और इसके बदले लोगो से इतना प्यार मिलता है |
आमिर खान एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता है , बबिता जी आपने सही कहा है कि आमिर खान अपनी फ़िल्मों मे जान डाल देते है ,इसमें कोई सक नहीं है , आमिर खान कि सभी फ़िल्म सुपर हिट रही है और आमिर खान को सभी लोग एक सुपर स्टार के रुप मे ही जानते है , आमिर खान के बारे मे आपने बहुत अच्छी जानकारी दिया है इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।
3 idiots , tare jamee per or Man is the best movies . thanks
thanks for interesting facts about Amir Khan.
बहुत बहुत धन्यवाद Avinash जी ।
acche jankari di aapne amir khan ke bare me
thanks
Thanks Amit ji and keep reading.
very interesting Babita ji
Thanks Shiv ji.
thanks for sharing Intersting facts about Aamir khan.
Thanks and keep reading.