Hindi Post Nibandh विविध

गिफ्ट कार्ड : इस उपहार कार्ड के बारें में जाने महत्वपूर्ण बातें (Gift Card in Hindi)

Gift Card – एक समझदारी भरा उपहार 

get rid of boring gifts by gift card
Gift Card : दोस्तों आजकल नोट बंदी की वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैशादी का season होने की वजह से यह समस्या और भी बड़ी हो गई है क्योंकि इसमें cash की ज्यादा जरुरत पड़ती हैशादी में आने वाले मेहमानों के पास cash नहीं है शगुन देने के लिए और जिनके घर में शादी – ब्याह है उनकी तो Bank, ATM, की लाइनों में घंटो खड़े होने पर भी cash की किल्लत खत्म नहीं हो रही है शादी में आए सभी मेहमानों को दो – दो हजार रुपये के नोट थमा नहीं सकते और उन्हें देने के लिए 100 / 500 / 1000 रुपये के पर्याप्त नोट मिल नहीं पा रहे है ऐसे समय में बैंको और ई – कॉमर्स साईटों पर उपलब्ध gift card एक समझदारी भरा gift / return gift हो सकता है
मेरी चचेरी बहन अंकिता जो by profession एक banker है , की शादी july महीने में हुई जिसमे नाते रिश्तेदारों, दोस्तों और जानने वालों ने खूब gift दिए लेकिन लेकिन वो खुश नहीं है क्यों ? क्योंकि सबने लगभग वही traditioal gifts जैसे bedsheets , भारी भरकम साड़ी, cup और saucer sets इत्यादि दिएं उस gifts में से कुछ उसके काम के नहीं थे और जो काम के थे वो उसको पसंद नहीं आए यह एक सच्चाई है कि हम अक्सर दूसरे को gift तो दे देते है लेकिन यह डर रहता है कि वह उसको पसंद आएगा कि नहीं

कुछ नया और कुछ अलग करना रिश्तों के लिए हमेशा फायदेमंद होता है हर रोज की एक जैसी जिन्दगी के बीच कभी – कभी कुछ परिवर्तन अच्छे लगते है और जब बात अपने पसंद के तोहफे खुद खरीदने की आजादी की हो तब उस तोहफे की ख़ुशी ही अलग होती है birthdays party,  marriages या anniversaries party या फिर इस तरह खुशी के कई ऐसे अवसर हमें मिलते है जिन्हें हम लोगों के साथ celebrate करते है

जब हम किसी की खुशियों में शामिल होने जाते है तो उसके लिए कुछ न कुछ तोहफ़े लेकर जाते है लेकिन हम इस बात से भी डरते है कि जो उपहार खरीद रहे है उन्हें पसंद आयेगा कि नहीं बहुत बार ऐसा होता है कि हम जिसके लिए गिफ्ट खरीद रहे होते है उसकी पसंद – नापसंद को नहीं जानते है अगर ऐसे में हम कोई गिफ्ट खरीद भी लेते है जो कि उस शख्स को नहीं पसंद है तो यह तो पैसे की बर्बादी ही हुई और यह स्थिति तब और दुबिधा में डाल देती है जब उपहार किसी अपने दोस्त , भाई , पति – पत्नी , माता – पिता या फिर बच्चों के लिए खरीदना हो अगर आप इसके लिए समाधान चाहते है तो एक उपाय है जो आपकी इसमे मदद कर सकता है और वह है Gift Card Gift card से आप मनचाहे तोहफे की खरीदारी से लेकर होटल, रेस्तरां के बिल भुगतान और रेल – हवाई टिकट की बुकिंग तक में इन card का इस्तेमाल कर सकते है

Gift card क्या है ?

Gift card दो तरह के होते है पहला प्लास्टिक और दूसरा इलेक्ट्रानिक प्लास्टिक गिफ्ट कार्ड  bank के ATM card के size का card होता है जिसमे पहले से एक निश्चित value होती है ठीक हमारे बैंक के debit card की तरह जब इसके द्वारा shopping की जाएगी तो वह shopping amount gift card के balance amount से घट जाएगी Gift card आपको लगभग सभी banks से आसानी से मिल जायेगा banks के अलावा यह gift card विभिन्न offline या online stores जैसे कि Amazon , eBay, shopper’s stop, cleartrip आदि से प्राप्त कर सकते है इस gift card से आप 250/- से लेकर 50,000/- तक के gift खरीद सकते है वही इलेक्ट्रानिक gift card (e – gift card) e-mail के जरिए भेजे जाते है कुछ कंपनियां इन्हें link के रूप में SMS में पिरोकर मनचाहे व्यक्ति के फोन नंबर पर भेजने की सुबिधा भी देती है
best gift for cashless shopping
Gift card के फायदे
• यह कार्ड डेबिट / क्रेडिट कार्ड के size का होता है अगर आप कोई उपहार खरीदते है तो वह आपकी जेब में आसानी से नहीं आएगा पर इस card को आप आसानी से लेकर कही भी आ जा सकते है
• Gift card के द्वारा flexibility मिलती है उपयोगकर्ता अपनी पसंद का तोहफ़ा कभी भी खरीद सकता है
• Gift card आमतौर पर Visa या Mastercard होते है जो India में लगभग सभी retail shops पर स्वीकार किये जाते है हाँ यदि particular brand का card लिया है तो उसे उसी brand की retail shop पर use किया जा सकता है
• Parents के लिए यह विशेष रूप से उपयोगी है क्योंकि अगर आपने यह उपहार कार्ड अपने बच्चो को shopping करने के लिए दिया है तो आप ट्रैक करके पता लगा सकते है कि पैसा कहाँ खर्च किया गया है
• बिना किसी जोखिम के इसका प्रयोग किया जा सकता है अगर card खो जाता है तो जहाँ से card लिया था वहां phone करके gift card को block कराया जा सकता है
• Gift card से आपके time की भी बचत हो जाती है क्योंकि किसी भी तोहफ़े को खरीदने के लिए हमें market जाना पड़ता है कभी – कभी तो ऐसा होता है कि काम ज्यादा होने की वजह से हमें तोहफ़े खरीदने के लिए वक्त ही नहीं मिलता
ख्याल रखें
 
Gift card खरीदते समय उसकी terms & conditions को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए खास तौर पर देखना चहिए कि –
  •    Gift card में कोई hidden charges न हो
  •    Gift card की home delivery पर courier charges तो नहीं charge किया जा रहा  है क्योकि इससे card की cost बढ़ जाएगी
  •    Gift  card एक निश्चित अवधि के लिए ही valid होते है | इसलिए ख्याल रखे कि card की वैधता समाप्त होने में पर्याप्त समय हो

[Also Read : कभी न छोड़े उम्मीदों का साथ ]

एक प्रकार से कहें तो Gift card के आ जाने से हमें सहूलियत के साथ – साथ उन boring उपहारों को खरीदने से छुटकारा मिल गया है जो समय आप यह निर्णय करने में लगाते थे कि क्या तोहफ़ा दूं उस समय का उपयोग आप अपने किसी जरुरी काम के लिए कर सकते है वो कहते है न TIME IS MONEY

10 lines about Christmas Festival In Hindi Click Here
Bible Messages, Bible Verses in Hindi Click Here

मित्रों Gift Card के विषय में लिखते समय अनजाने में हुई किसी भी त्रुटी के लिए क्षमा करें। इसे सरलता से उपयोग करने के उद्देश्य से प्रस्तुत करने का यह हमारा प्रथम प्रयास था। और गर अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है।

आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस भाषण को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

16 thoughts on “गिफ्ट कार्ड : इस उपहार कार्ड के बारें में जाने महत्वपूर्ण बातें (Gift Card in Hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *