Gift Card – एक समझदारी भरा उपहार
कुछ नया और कुछ अलग करना रिश्तों के लिए हमेशा फायदेमंद होता है। हर रोज की एक जैसी जिन्दगी के बीच कभी – कभी कुछ परिवर्तन अच्छे लगते है और जब बात अपने पसंद के तोहफे खुद खरीदने की आजादी की हो तब उस तोहफे की ख़ुशी ही अलग होती है। birthdays party, marriages या anniversaries party या फिर इस तरह खुशी के कई ऐसे अवसर हमें मिलते है जिन्हें हम लोगों के साथ celebrate करते है।
जब हम किसी की खुशियों में शामिल होने जाते है तो उसके लिए कुछ न कुछ तोहफ़े लेकर जाते है। लेकिन हम इस बात से भी डरते है कि जो उपहार खरीद रहे है उन्हें पसंद आयेगा कि नहीं। बहुत बार ऐसा होता है कि हम जिसके लिए गिफ्ट खरीद रहे होते है उसकी पसंद – नापसंद को नहीं जानते है। अगर ऐसे में हम कोई गिफ्ट खरीद भी लेते है जो कि उस शख्स को नहीं पसंद है तो यह तो पैसे की बर्बादी ही हुई और यह स्थिति तब और दुबिधा में डाल देती है जब उपहार किसी अपने दोस्त , भाई , पति – पत्नी , माता – पिता या फिर बच्चों के लिए खरीदना हो। अगर आप इसके लिए समाधान चाहते है तो एक उपाय है जो आपकी इसमे मदद कर सकता है और वह है Gift Card। Gift card से आप मनचाहे तोहफे की खरीदारी से लेकर होटल, रेस्तरां के बिल भुगतान और रेल – हवाई टिकट की बुकिंग तक में इन card का इस्तेमाल कर सकते है।
Gift card क्या है ?
- Gift card में कोई hidden charges न हो।
- Gift card की home delivery पर courier charges तो नहीं charge किया जा रहा है क्योकि इससे card की cost बढ़ जाएगी।
- Gift card एक निश्चित अवधि के लिए ही valid होते है | इसलिए ख्याल रखे कि card की वैधता समाप्त होने में पर्याप्त समय हो।
[Also Read : कभी न छोड़े उम्मीदों का साथ ]
10 lines about Christmas Festival In Hindi Click Here
Bible Messages, Bible Verses in Hindi Click Here
मित्रों Gift Card के विषय में लिखते समय अनजाने में हुई किसी भी त्रुटी के लिए क्षमा करें। इसे सरलता से उपयोग करने के उद्देश्य से प्रस्तुत करने का यह हमारा प्रथम प्रयास था। और गर अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है।
आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस भाषण को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|
super jaankaari hai
Bahut achhi jaankari diyaa hai aapne eshk liye aapka dhnybad Babita ji
Achhi Janakari diaya aapne thanks………..
Thanks and keep reading.
Apne logo ki problem solve karne ka bahot acha prayash kiya hai. Thank you Babitaji…
Thanks krunal ji and keep reading.
nice post keep blogging |
Thanks and keep reading.
Bahut accha…..very nice information……thanks
Thanks Amul ji
बिलकुल ही कुछ अलग तरह का पोस्ट …. Thanks "Babita Ji" ..!! 🙂 🙂
Thanks and keep reading.
wow great babita ji…u have made one of my problm easy
Thanks and keep reading.
Thanks Babita ji somthing new to read I like it
Thanks and keep reading.