आज मेरा आप से एक सवाल है कि एक अच्छे रिश्ते के लिए क्या ज्यादा जरुरी है ? जी हां आपने बिलकुल सही सोचा ‘ प्यार ’ लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें यह खबर नहीं होती कि हमारी कोई आदत कोई बात हमारे साथ रहने वालों पर खासकर life-partner पर भारी पड़ रही है। अकसर शादी के बाद शुरूआती दिनों में तो पति – पत्नी दोनों एक – दूसरे की आदतों को नजरंदाज करते है पर बाद में यही आदते पति पत्नी में लड़ाई की वजह बनने लगती है। यह भी जरुरी नहीं है कि आपका जीवनसाथी (life-partner) ही हमेशा गलत हो, क्योंकि सही और गलत की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती है और न ही बातों को तोलने का कोई निर्धारित मापदंड होता है।
जो बात आप को सही लगती है हो सकता है वह बात आपके जीवनसाथी को गलत लगे। ज्यादातर love couple में लड़ाई ( पति पत्नी में लड़ाई ) के कारण छोटी छोटी बाते ही होती है और इन छोटी छोटी लड़ाईयों की वजह से कब love couple से love कायब होकर बस couple ही रह जाता है इसका पता भी नहीं चलता।
“रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते है
जब पांव नहीं दिल थक जाते है”
पति पत्नी में लड़ाई के कारण (Top reasons for fighting between husband and wife)
वैसे तो पति पत्नी में लड़ाई कब किस बात पर हो जाए यह बता पाना मुश्किल है लेकिन फिर भी normal life में अधिकतर पति पत्नी के झगड़े की वजह निम्न होती है :
पति की शिकायत
- अगर गाड़ी चलाते समय पत्नी टोका टाकी करें तो पति को यह बिलकुल भी गवारा नहीं होता है।
- जब देखों तब पूछती रहती हो कि क्या पहनें ?
- रोज – रोज एक ही चीज बनाकर रख देती हो, कुछ अलग क्यों नहीं बनाती।
- तुम्हारें पास तो यह सामान पहले से है तो फिर क्यों खरीदा ? या ये कहें कि पत्नियों की बेवजह की खरीदारी पति को पसंद नहीं होती है।
पत्नियों की शिकायत
- आखिर रोज – रोज नया क्या बनाऊ।
- रास्ता भूल गयें है तो क्यों नहीं किसी से रास्ता पूछ लें रहें हैं।
- गीला तौलिया बिस्तर पर क्यों रख देते है ?
- मायके वालों को क्यों बीच में लाते है।
- जब देखों तब sports channel देखते रहते है।
“कुछ पल में जिंदगी की तस्वीर बन जाती है ,
कुछ पल में जिंदगी की तक़दीर बदल जाती है ,
किसी को पाकर कभी खोना मत मेरे दोस्त,
क्योकि एक रुसवाई से पूरी जिन्दगी बिखर जाती है ।”
पति पत्नी के बीच झगड़े थोडे बहुत तो होते है और कुछ हद तक यह बात भी सही है कि जहाँ प्यार होता है वही तकरार होता है लेकिन यह तकरार जब बढ़ जाती है तो जुबा की कडवाहट रिश्ते की मिठास को कम करने लगती है। पति पत्नी के बीच झगड़े या फिर पति पत्नी में लड़ाई न हो यह असम्भव है क्योंकि जहां हक़ है प्यार है अपनत्व है वहां तकरार का होना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन ध्यान तो इस बात का रखना है कि यह मीठी तकरार कही हाहाकार न बनने पाए।
ऐसे बढ़ेगा पति पत्नी के बीच का प्यार
अकसर लोग जीवनसाथी के साथ होने वाले झगड़ो को नोक – झोंक मानकर नजरंदाज कर दिया करते है लेकिन यह नोक – झोक कब रिश्तों का जायका बिगाड़ दे पता ही नहीं चलता है। पति पत्नी का रिश्ता एक घर की तरह होता है। जिस तरह आप घर को साफ़ – सुधरा करके व्यवस्थित रखते है ताकि आपका स्वास्थ्य ठीक रहें उसी तरह रिश्तों को स्वस्थ रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा –
मतभेद को न बनने दें मनभेद
अगर आपको अपने जीवनसाथी की कोई बात बुरी लगी हो तो उसे अपने जीवनसाथी को बताएं। अगर आप ये सोचते है कि जीवनसाथी बिना कहे मन की बात समझ लें तो इस मुगालते से बाहर निकलिए क्योंकि मन की बातें मन में रखने से कुछ हासिल नहीं होगा। जब तक गुस्सें का कारण नहीं पता होगा तब तक उसका निवारण करना भी मुश्किल होगा। रिश्ते को सबसे ज्यादा नुकसान बातचीत का अभाव पंहुचाता है।
जीवनसाथी को अपनी पसंद – नापसंद बता दें
रोज – रोज के झगड़ो की वजह से बातचीत बंद करने से अच्छा है, आप अपने साथी को पहले ही अपनी पसंद – नापसंद बता दें। अगर आपको जीवनसाथी की पसंद – नापसंद पता रहेगा तो आप उन आदतों और बातों को काफी हद तक नजरंदाज कर पाएंगे।
जीवनसाथी की care और अनुभव करें share
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव का होना आम बात है। जहाँ तनाव होगा वहां झगड़े होने की गुंजाइश और भी बढ़ जाती है। जब पति – पत्नी दोनों नौकरी करते है तो दोनों का work load बहुत बढ़ जाता है। पति – पत्नी एक – दूसरें को पर्याप्त time नहीं दे पाते है | ऐसे में आप दोनों को ही एक – दूसरें को समझना होगा, एक – दूसरें का ख्याल रखना होगा। साथ ही आप अपने अनुभव को भी share करें इससे आपका तनाव भी कम होगा।
पति पत्नी में लड़ाई खत्म करने का सबसे बेहतरीन नुस्खा
एक – दूसरें की गलतियों को माफ करना। जी हां, पति पत्नी में लड़ाई होने पर भी एक – दूसरें से बातचीत बंद नहीं करते है , अपने साथी की गलती को माफ करते है। ऐसे रिश्ते को कभी दूसरों की नजर तो दूर की बात है, अपनी खुद की भी नजर नहीं लगती है।
ख्याल रखे : Be Ideal Love couple
सबसे जरुरी है ताजिंदगी एक – दूसरें के साथ quality time spend करें। अपने साथी का हमेशा सम्मान करें और साथ ही सहानभूति भी रखें। आखिर में मैं आपसे यही कहना चाहूंगी कि Ideal Love Couple के लिए सबसे जरुरी होता है निश्छल भाव से जीवनसाथी के प्रति समर्पण और विश्वास रखें। यदि जीवन में आप दूसरें, तीसरे, चौथे, पांचवे हनीमून की गुंजाइश बना कर रखेंगे तो आपका जीवनसाथी भी आपसे यही कहेगा ‘ काहे का झगड़ा बालम नई – नई प्रीत रे ’।
इस तरह के और भी Best Motivational Speech हिंदी में पाने के इच्छुक हैं तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप बेहतरीन नये लेटेस्ट कोट्स से प्राप्त कर सकते हैं.
पेट में कीड़े होने का कारण, लक्षण और क्या है इनका इलाज
अगर आपका बच्चा खाना नहीं खाता तो अपनाए यह 10 tips
9 Best Cashless Online Payment Options in India
प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!
धन्यवाद! बबीताजी आप ने बहुत ही महत्वपूर्ण और अनमोल जानकारी लिखी है।
Nice post.
Bahut auccha likha hai.
Accha post likha hai apne.
Thank you very much
good
Bahut hi sunder tarike se samjaya hai Mam aapne.
Accha likha hai..
बबिता जी आपने सही लिखा है वैसे अगर कोई कपल अगर सोचने ही लगे की झगड़ा क्यूँ हो रहा है तो यह प्यार के तरफ एक कदम है और उसके बाद आपका नुस्खा है ही।
मेरी पोस्ट का लिंक :
http://rakeshkirachanay.blogspot.in/
धन्यवाद राकेश जी ।
Superb hai babita
धन्यवाद Shubham जी ।
बढ़िया है ।
धन्यवाद Sushil जी ।
For selected ‘blog of the week” on iblogger, we ( techindiaz.com ) are wishing you for that great achievement !! and wonderful post.
बहुत बहुत धन्यवाद Jandial जी ।