Hindi Post Nibandh Nibandh Aur Bhashan

Parental Control App : अगर आप नहीं चाहते कि बच्चा Internet पर अश्लील सामग्री देखे

अगर आप नहीं चाहते कि बच्चा Internet पर अश्लील सामग्री देखे

Children Day Parental Control Apps in hindi

हम सब जानते है कि भारत में अश्लीलता तेजी से बढ़ रही है। हमारे सामने mobile के माध्यम से internet  पर अश्लील movie, एलबम, गाने परोसे जा रहे है। इसमे युवा ही नहीं बल्कि बच्चे भी लीन हो रहें है। यह स्थिति कही न कही अपराध व बुराई को भी बढ़ावा दे रही है। आप इनका विरोध तो नहीं कर पा रहे है लेकिन आप अपने बच्चे को कुछ app के माध्यम से उनके आने वाले कल को बेहतर बना सकते है। 

इन App से रखे बच्चों की online गतिविधियों पर नजर

 Internet time pass के साथ – साथ हमारा मददगार भी है। हालांकि इस पर आपत्तिजनक सामग्री की भी कमी नहीं हैं। आज दुनिया भर के करोड़ों बच्चें इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। लेकिन बच्चें internet पर क्या देख रहे है यह आजकल के मां – बाप के लिए एक समस्या बन गया है और इसकी वजह है बच्चों का अजनबियों से चैटिंग (बातचीत) करना, porn sites देखना और cyber धोखाधड़ी का शिकार होना। ऐसे में मां – बाप का फिक्रमंद होना लाजिमी है। लेकिन इसमें इंटरनेट की दुनिया में उपलब्ध कुछ Parental Control App आपकी मदद कर सकते है। इन APP के जरिए आप यह जान सकते है कि बच्चें ने किससे चैटिंग की, कौन सा विडियो देखा या ये कहे कि आप अपने लाडले की हर online गतिविधि पर नजर रख सकते है।
Parental Control App in hindi

MMGuardian Parental control app

MMGuardian App Google Play Store पर उपलब्ध Parental control app में से सबसे advance है जो complete family protection और बच्चों को online safety provide करता है। एक बार MMGuardian ऐप आपके बच्चे के एंड्रॉइड फोन पर install हो जाने के बाद, आप MMGuardian ऐप का उपयोग करके निम्नलिखित setting करने में सक्षम होंगे:- SMS tracker and blocker.
– Call tracker and blocker
– Web url tracker and blocker and age based filtering
– App usage tracker and App Blocker

Features

  • अभिभावक App फोन पोर्टल से सभी भेजे गए SMS , call, website url और उपयोग किए गए App देख सकते है।
  • Mobile की location को आसानी से map पर देख सकते है।
  • एक button दबाकर आप अपने बच्चे के फोन को लॉक या अनलॉक कर सकते है।
  • App Control – किसी भी App या game को सीधे ब्लॉक करें या फिरइनकी उपयोग सीमा  निश्चित करे।

Family Time Parental Control

Family Time Parental के जरिए आप अपने बच्चों के सभी devices पर content और समय को manage कर सकते है | आप चाहे तो screen time set कर सकते है या चाहे तो बच्चों के mobile की गतिविधियों जैसे location, internet, App Blocking ,Calls monitor और manage कर सकते है।

Features

    ·         Access Control – इस App द्वारा parents अपने बच्चों के mobile पर pre-defined rules से screen time limit कर सकते है।
    ·         Track SMS – इस App द्वारा आप बच्चों द्वारा भेजे गए और प्राप्त किए SMS पर नज़र रख सकते है।
    ·         App Blocker – App Blocker parents को यह control देता है कि दूर से भी अपने बच्चों के mobile और tablets पर अनचाहे apps और games को block कर सकते है।
   ·      Receive Panic Alerts – Emergency की स्थिति में आपको अपने बच्चों के device से SOS alert प्राप्त हो जाएगा उनके location के साथ।

Kids Place

ज्यादतर parents छोटे बच्चों को फोन नहीं देना चाहते है कि कहीं बच्चे misuse न करे। ऐसे में बच्चा पढाई के नाम पर या फिर गेम खेलने के नाम पर parents के ही फोन का इस्तेमाल करता है। लेकिन जितने समय तक फोन बच्चे के पास रहता है आप यह सोचकर परेशान होते रहते है कि बच्चा कोई गलत site न खोलकर देख रहा हो। ऐसे में Google Play Store पर मुफ्त में उपलब्ध Kids place आप का मददगार साबित हो सकता है।

Features· यह app फोन में महज एक टैप पर ‘child lock’ फीचर एक्टिवेट करने की सुविधा देता है। इससे internet सर्फिंग के दौरान सोशल मिडिया और व्यस्क साइटों तक बच्चों की पहुँच तो बाधित हो ही जाती है, साथ ही फोन में ‘सेफ सर्च’ मोड़ ऑन होने से बच्चे का वास्ता किसी आपत्तिजनक सामग्री से भी नहीं पड़ता।

·         Kids place- parental control बच्चों को अश्लील फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइलें download करने से भी रोकता है।
·         इससे आप फोन पर वाई – फाई का कनेक्शन भी प्रतिबंधित कर सकते है।
·         आप चाहे तो Kids place पर मौजूद approved app फीचर से decide कर सकते है कि आप का बच्चा फोन में उपलब्ध किस application का इस्तेमाल करें और कौन सा न करें।
·         Kids place में मौजूद टाइमर फीचर की मदद से किसी भी app के इस्तेमाल का समय भी तय कर सकते है। इससे तय समय सीमा के बाद फोन खुद – ब – खुद lock हो जायेगा।

ख्याल रखें

बच्चे के लिए पहला school घर ही होता हैं और इस school के teacher आप ही है। इसलिए इन Parental Control App से अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के बारें में सोचना आपका कर्तव्य हैं।

यह भी पढ़े 

अगर आप नहीं चाहते कि बच्चा इंटरनेट पर अश्लील सामग्री देखे
पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू का जीवन परिचय
चाचा नेहरू के 5 प्रेरक प्रसंग कहानियाँ
बाल दिवस का महत्व
बाल दिवस पर विशेष भाषण
बाल दिवस पर निबंध
बाल कविता एवं गीत

प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आयेगी होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

 FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” [Click Here]

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

7 thoughts on “Parental Control App : अगर आप नहीं चाहते कि बच्चा Internet पर अश्लील सामग्री देखे

  1. बहुत अच्छा लेख है ,आज के समय मे बच्चों को इन आदतों से बचाने के सुझाव के लिए ,आपका बहुत ही धन्यवाद

  2. Awesome article…
    Babita Ji yaha is article me aapne bachcho ko Internet pr bigdne se rokne ke liye bahut acche upay bataye hai and ye bahut jaruri bhi hain Bcz aajkl bachche sabse jyada Internet ke madhyam se hi bigad rahe hain.
    thanks for sharing this useful articles…

    1. धन्यवाद Abhishek जी | जैसे जैसे technology बच्चों के पहुच में आ रही है वैसे वैसे इसके misuse के chance increase हो रहे है | इन apps के मदद से बच्चो पर नज़र रखने में मदद मिलेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *