नगदी रहित भारत (कैशलेस इंडिया) पर निबंध Cashless India Essay in Hindi
Cashless India in Hindi : केंद्र सरकार भारत को एक कैशलेस अर्थतंत्र के रूप में बदलने के लिए कृतसंकल्प है। वर्तमान में मात्र एक प्रतिशत लेन देन ही कैशलेस भुगतान होते है। नोटबंदी के बाद वैध करेंसी की कमी के दौर के बाद से सरकार कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। भारत का अर्थतंत्र कैशलेस होने से यह उम्मीद है कि कालेधन – भ्रष्टाचार पर लगाम लगने के साथ – साथ कैशलेस भुगतान में भी वृद्धि होगी।

Cashless Payment या Digital Payment क्या है ?
आप बाजार से जब कोई सामान खरीदते है तो सामान्यत: सामान की जो कीमत होती है उसका payment cash देकर करते है और जब उसी सामान का payment हम Debit card, Credit card, Mobile App, या वॉलेट अथवा Internet और Mobile Banking से करते है तो इसे Cashless Payment या Digital Payment कहते है। इसकी खास बात यह है कि यदि आप के पास cash (पैसे) नहीं हैं तो भी cashless payment app के जरिए आराम से लेन – देन कर सकते है।
कैशलेस भुगतानों को बढ़ावा देने के तहत वित्त मंत्री अरुण जेटली ने निम्नलिखित रियायतें घोषित की है :
– क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / पेट्रो कार्ड , ई – वालेट से पेट्रोल पंप पर क्रय किए जाने वाले पेट्रोल / डीजल पर 0.75% की छूट मिलेगी।
– भारतीय रेल खानपान एवं रिटायरिंग रूम का कैशलेस भुगतान करने पर 5% की छूट मिलेगी।
– ऑनलाइन रेल टिकट खरीदने वाले सभी रेल यात्रियों को दस लाख रूपए का बीमा कवर नि:शुक्ल प्राप्त होगा।
– उपनगरीय ट्रेनों में मासिक एवं सीजन टिकट की ऑनलाइन खरीद पर 0.5% छूट मिलेगी।
– सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों से जीवन बीमा की पालिसी का ऑनलाइन भुगतान पर 8% तथा सामान्य जीवन बीमा पालिसी के ऑनलाइन क्रय पर 10% छूट मिलेगी।
– सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक POS मशीननों का 100 रूपए प्रतिमाह से अधिक किराया नहीं लेंगे।
– 2000 रूपए तक के डिजिटल लेन – देन पर सेवा कर नहीं लगेगा।
– सभी किसान क्रेडिट कार्डधारकों को NABARD रुपे कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के प्रबंध निदेशक एवं CEO के अनुसार मोबाइल के द्वारा लेन – देनों की संख्या 12 लाख प्रतिदिन से बढ़कर 18 लाख प्रतिदिन हो गयी है।
डीजीशाला
नोटबंदी के बाद नकदी रहित अर्थतंत्र विकसित करने के लिए डिजिटलीकरण को लागू करना एक बाध्यता है। लोगों को कैशलेस लेन देन की जानकारी देने के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 24 घंटे का “Digishala” नामक चैनल प्रारम्भ किया है। इसे दूरदर्शन चला रहा है।
भारत जैसे विकासशील देश का डिजिटलीकरण उतना आसान नहीं है। पर केंद्र सरकार की कोशिश जारी है। फिर भी निम्नलिखित चुनौतियाँ कैशलेस इंडिया मिशन की सफलता को संदिग्ध बना देती है –
– देश के लगभग 30 करोड़ के लगभग लोगों का अशिक्षित होना।
– 30 करोड़ से अधिक लोग शिक्षित तो है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चलाने अथवा उनका उपयोग करने में पारंगत नहीं है।
– टेलीडेसीटी भले ही 82% के लगभग क्यों न हो लेकिन स्मार्ट फ़ोन अभी भी सीमित लोगों के ही पास है।
– देश के सभी भौगोलिक क्षेत्रो में इंटरनेट की सुविधाएँ नहीं है।
– बिजली की निर्बाध आपूर्ति उपलब्ध नहीं है।
– साइबर सुरक्षा की कोई सटीक व्यवस्था नहीं है।
– सारे देश की 95% जनसँख्या अभी भी नकदी लेन देन से काम चलाती है।
वर्तमान में भारत में कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट के ये कुछ तरीके है जिनकी मदद से लोग cash न होने की स्थिति में भी online money transfer/ payment आदि काम कर रहे है।
9 कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट के तरीके / Cashless online payment ke tarike
कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट के तरीके / Digital payment के तरीके को तीन भागों में बाट सकते है –
1. Plastic Money
2. Electronic Fund Transfer
3. E – wallet
Plastic Money
Plastic Money के अंतर्गत दो तरह के card आजकल चलन में है।
• Debit Card ( ATM Card )
• Credit Card
Debit Card ( ATM Card )
कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट के तरीके में से यह सबसे प्रचलित तरीका है। यह जब भी कोई नया bank account खुलवाता है तो bank उसे ATM यानि कि debit card देता है। इससे न सिर्फ ATM मशीन में लेन – देन किया जा सकता है बल्कि इसके द्वारा cashless online payment भी किया जा सकता है।

Credit Card
बैंक इसमें एक card प्रदान करता है जिसे बैंक द्वारा निर्धारित limit तक use किया जा सकता है और यह limit आय के आधार पर निर्धारित की जाती है। Credit card कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट के तरीके में सबसे सुविधाजनक तरीका है क्योकि इससे हमेशा cash लेकर नहीं चलना होता है और न ही bank account में बैलेंस की चिंता करनी होती है।
Electronic Fund Transfer
इसके जरिए किसी को पैसा transfer कर सकते है | इस कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट के तरीके को तीन भागों में बाट सकते है –
1. NEFT (National Electronic Funds Transfer) – इससे तभी पैसे transfer कर सकते है जब bank खुला हो। NEFT से आप अधिकतम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते है, इसकी limit नहीं है।
2. RTGS (Real Time Gross Settlement) – इसका इस्तेमाल high / large value transaction के लिए होता है। इसमें आप 2 लाख से कम रुपए transfer नहीं कर सकते है और आधिकतम 10 लाख रुपए transfer कर सकते है।
3. IMPS (Immediate Money Payment System) – इससे पैसा safety के साथ तुरंत ही transfer हो जाता है और इसकी खासियत यह है कि दिन हो या रात इसकी सर्विस 24 * 7 उपलब्ध रहती है।
Best Cashless Payment App In Hindi / E – Wallet
नोटबंदी के बाद कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट के तरीके के रूप E – Wallet एक बेहतरीन option बन गया है। जिस तरह बैंक हमारे पैसे को debit card के जरिए खर्च करने की सहूलियत देता है उसी तरह कुछ payment सेवाएं computer या mobile app के जरिए payment की सुविधा देती है। यही सुविधा e – wallet के जरिए भी दी जाती है। E – wallet की सुविधा प्राइवेट कम्पनियों के अलावा कई बैंको ने भी जारी किए है।
इस समय लोगो के पास cash न होने से e – wallet बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके जरिए हम कैब बुक करने से लेकर, रेस्तरां में खाना खाने, मूवी देखने शॉपिंग करने की सुविधा के साथ – साथ दोस्तों को अपना फोन नंबर देकर पैसे भी मंगवा सकते है | इससे payment करने पर कंपनियां कुछ फीसदी cashback भी देती है।
आजकल भारत में तमाम तरह के e – wallet कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट के तरीके भी उपलब्ध है जिनमें से मैं कुछ famous e – wallet के बारे में बता रही हूँ –
Paytm
कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट के तरीके के रूप में Paytm बहुत कम समय में ही एक बेहतर option बन गया है। जैसे आप अपने पर्स में पैसे रखते है वैसे ही आप Paytm wallet में पैसे रख सकते है। इसे आप Google Playstore से download कर सकते है। अगर यह app आपके मोबाइल में पहले से मौजूद है तो इसे update कर लें ताकि इसके नए features का लाभ ले सके। इसमें आप अपना नाम, mobile number और email address के साथ account create कर सकते है। यहाँ से आप अपने debit card, ATM या net banking के जरिए अपने paytm account में पैसा जमा कर सकते है और किसी को पैसे transfer कर सकते है या फिर अपने दोस्तों से पैसा मंगा सकते है। Paytm के द्वारा आप आसानी से खरीदारी और bills का payment भी कर सकते है।
Freecharge
इसका लाभ लेने के लिए mobile में Freecharge app का होना जरुरी है। इसलिए सबसे पहले Freecharge app को Google Playstore से अपने mobile में download कर लें। इस app से mobile recharge, DTH, petrol, gas इत्यादि का payment कर सकते है। Ebay, Jabong , Mintra आदि से online shopping कर सकते है। इसके अतिरिक्त Bookmyshow , makemytrip , Bigbasket इत्यादि का payment भी कर सकते है।
MobiKwik
सबसे पहले Google Playstore से अपने mobile में MobiKwik App download करना होगा। इसके बाद अपने email id और mobile के द्वारा MobiKwik पर registration कराना होगा। Registration कराने के पश्चात् इस App से mobile / TV recharge कराने से लेकर बस तक book कराने के कई option दिए गए है और साथ ही 1 lakh से ज्यादा offline और online stores पर payment कर सकते है।
Oxigen Wallet
इसके द्वारा पैसा तुरंत transfer हो जाता है। Oxigen Wallet से किसी को कभी भी और कही से भी 5 second से भी कम समय में payment किया जा सकता है। Oxigen Wallet में minimum balance रखने की कोई जरुरत नहीं होती है। Oxigen Wallet के merchant partners के साथ shopping करने पर बहुत से offers भी मिलते है।
भारत में online shopping के साथ – साथ लोगों का रुझान online payment करने के प्रति भी बढ़ा है। cashless online payment से जहां एक तरफ लोगों की नगदी की समस्या का समाधान हुआ है वही दूसरी तरफ लोगों का समय भी बच रहा है। लोगों को बैंक या एटीएम की लम्बी कतारों में खड़े होने की जरुरत नहीं पड़ती है और लोग आसानी से अपनी जरूरत के सामान जुटा पा रहे है।
दोस्तों समय आ गया है कि हम लोग भी paper currency को अलविदा कहे और कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट के तरीके / Cashless Online Payment Options का अधिक से अधिक इस्तेमाल करके देश के विकास में सहयोग दे।
मित्रों कैशलेस के विषय में लिखते समय अनजाने में हुई किसी भी त्रुटी के लिए क्षमा करें। इसे सरलता से उपयोग करने के उद्देश्य से प्रस्तुत करने का यह हमारा प्रथम प्रयास था। और गर अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है।
आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस भाषण को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है. और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं.
|
Useful post.
Thanks for sharing great Information. It was very useful.
Kya proparti ki rajistri ke liye Sweep machin se pemant kar sakte h
Ravi जी अभी property की registry के लिए swipe machine का प्रयोग नहीं किया जाता है |
wow, awesome blog post.Really looking forward to read more. Keep writing.
Hamare pas apko kahne ke liye koi word nahi hai.Aap na keval public ki help kar rahi hai balki desh ko cashless banane me government ka bhi support kar rahi hai.Sirf mai aapse ek jankari chahta hu ki pc par len-den ke kaun kaun se tarike hai? meri email id hai-lordsujeet@gmail.com ” THANKYOU VERY MUCH “
बहुत ही उम्दा जानकारी share करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद बबीता जी !
आपका लेखन बहुत प्रभावशाली है….
Thanks you very much Sudha ji.
Nice and very useful article keep posting……………
धन्यवाद Sarvesh जी ।
थैंक्स बबिता जी, इस अच्छी इनफार्मेशन को हम सब के साथ शेयर करने के लिए करने से आने वाले समय में इंडिया में काफी इम्प्रोव्मेंट हो सकती है इस लिए हम सभी को कैशलेस होकर सभी पेमेंट करनी चाहिए इस से हमारे देश को काफी फायदा होगा |
आपको लेख पसंद आया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।
वाह!! इस लेखसे बहुत ही नई और महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. मैं इस जानकारी का उपयोग और प्रचार जरुर करुगी. धन्यवाद. आपके इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए हार्दिक शुभकामना.
धन्यवाद करुणा जी । मुझें बहुत खुशी हुई यह जानकर कि आप को post पसंद आया और मुझे उम्मीद है कि आपके share करने से इसका लाभ और लोगो को भी मिलेगा ।
बहुत ही बढ़िया जानकारी फॉर कैशलेस भारत
Thanks Rakesh ji and keep reading.
Very important give information Babita ji thanks
Thanks Rishikesh ji.
आपके द्वारा दी गयी जानकारी से public के अन्दर बैठा हुआ डर खत्म हो जाये सब लोग cashless की और बढ़ जाये यही उम्मीद करते हैं
Thanks Amit ji and i also hope that soon all shall start doing cashless transactions.