Hindi Post विविध

Hair Style According To Face Shape For Boys and Girls in Hindi

7 Popular Hairstyle For Boys and Girls According To Face Shape In Hindi

hair style for boys and gilrs in hindi
Popular Hairstyle for everyone
Hairstyle in hindi : सर्दियां शुरू हो रही है और सर्दियों के साथ ही आपके खुबसूरत, काले, घने, लम्बे बाल, जिनकी गर्मियों में पोनी बनी होती थी वह अब कंधो पर बिखरने लगे है | सर्दियों और गर्मियों का यही फर्क तो पड़ता है और इसका प्रभाव चाहे लड़का हो या फिर कोई लड़की दोनों की personality पर भी तो पड़ता है क्योंकि एक popular hairstyle जो किसी पर अच्छा लगता है जरुरी नहीं कि दूसरे पर भी वह सूट करें | क्योंकि हर किसी के चेहरे का आकार अलग अलग होता है |
इसलिए हेयरकट करवाते समय मौसम के मिजाज को तो ध्यान में रखना ही चाहिए साथ ही मैं आपको चेहरे के आकार प्रकार यानि चेहरे के बनावट के अनुसार hairstyle के बारे में बता रही हूँ जिनको अपनाकर आप अपनी personality को एक नया लुक दे सकते है |
 
 
लड़कियों के लिए हेयरकट (Popular Hairstyle  for Girls)

वैसे तो आजकल बहुत से hairstyle चल गए है लेकिन इनमें से कुछ स्टाइल जो बेहद पापुलर है जैसे कि लेजर कट, V cut, U – cut, step cut, और multi step कट आदि को सोचे – समझे बिना फ़ॉलो करना ठीक नहीं क्योंकि हर लड़की के चेहरे की बनावट एक समान नहीं होती है | किसी के चहरे का आकार लम्बा होता है तो किसी के चेहरे का आकर छोटा, किसी का चेहरा गोल होता है तो किसी का चेहरा चौकोर | इसलिए यह देख लेना बेहद जरुरी है कि आप जिस भी हेयरस्टाइल को अपना रही है वह आप पर अच्छा लगेगा कि नहीं और साथ ही मौसम के मिजाज को देख लेना भी जरुरी होता है |

आप अपने चेहरे के आकार के अनुसार इन hairstyles को अपना सकती है –

लम्बा चेहरा

जिन लड़कियों का चेहरा लम्बा हो, वह सर्दियों के मौसम में आउट – कर्ल्स करवा सकती है इससे बाल हेवी लगते है और लुक में भी एक नया निखार आता है | निखार के साथ – साथ सर्दियों में चेहरे के आस – पास बिखरे बाल गर्माहट भी देते रहेंगे | हां एक बात का ख्याल रखें कि आप लेजर कट न करवायें, क्योंकि इससे चेहरा और लम्बा दिखेगा |

राउंड फेस

best hair style for girls

आजकल स्टेट बाल खूब पसंद किये जा रहे है लेकिन आप के लिए मानो ये सर्दी का गिफ्ट है क्योंकि गोल चेहरे के लिए सर्दियों में स्टेट प्रेसिंग एक अच्छा विकल्प है | इससे बाल बिलकुल सीधे हो जाते है और चेहरे को कवर करते हुए उसे थोड़ा लम्बा दिखाते है | इसके अलावा ‘ फ्रंट फ्लिक’ भी करवाए जा सकते है, पर ध्यान रहे चेहरा कवर होना चाहिए | इससे जो चीक्स आउट हो रहे होंगे, वह कवर हो जाएंगे और चेहरे को नया लुक मिलेगा |

 

best haircutting for boys and girls

चौकोर चेहरा

जिनका फेस चौकोर हो उन गर्ल्स को अपने बाल हल्के ब्लंट करवाने चाहिए , पर ख्याल रहे कि ब्लंट बाहर की ओर मुड़े हो , क्योंकि अगर यह अंदर की ओर मुड़े होंगे तो चेहरा और भी ज्यादा फ्लैट लगेगा | अगर माथा चौड़ा हो तो शार्ट फ्रंट फ्लिक करवाये जा सकते है |
 

लड़को के लिए hair – cut (Popular Hairstyle  for Boys )

लड़को के लिए तो यह बेहद जरुरी है कि वह ऐसा हेयरस्टाइल करें जो उनकी personality को सूट करें | लड़कियों के बाल लम्बे होते है वह उनमें कई तरह के बदलाव कर सकती है लेकिन mostly लडकों के बाल छोटे ही होते है | इसलिए आप के लिए कोई भी popular hairstyle करवाते समय इन बातों पर ध्यान देना बहुत जरुरी होता है |

लम्बा चेहरा

best hair style for boys
 
लम्बे चेहरे वाले लड़को को आगे के बालों को फ्लैट , uneven कट करवाना चाहिए जिससे बाल जिग जैग शेप में माथे पर पड़े रहे और चेहरा छोटा दिखने लगे | ठंड में अगर आप sporty sweater का इस्तेमाल करते है तो फंकी हेयर कट भी कटवा सकते है जो आप की personality को अलग मूड देगा और आप के चेहरे को राउंड लुक |
 

best hair style for boysभारी चेहरा

भारी चेहरे वाले ब्वायज के लिए स्पाइकी हेयर कट बेहतर होता है जिसमे बालों को सीधे ऊपर की ओर कर दिया जाता है | बाल ऊपर की ओर होने से चेहरे का आकर संतुलित लगता है | 

लम्बी गर्दन

अगर आप की गर्दन लम्बी है तो लम्बे बाल आप पर खूब जचेंगे साथ ही लम्बे बाल सर्दी में गर्मी का भी एहसास दिलाएंगे | style चाहते है तो पेंच भी रखा जा सकता है |

छोटी गर्दन

ऐसे boys को बालों को छोटा ही रखना चाहिए जैसे कि आर्मी कट , कैप कट या फिर मशरूम इनके लिए एक बढ़िया आप्शन है |
उर्युक्त के अलावा girls हो या boys दोनों को समय समय पर hair spa करवाते रहना चाहिए क्योंकि आजकल बाल झाड़ना एक आम समस्या है | ड्राई शैम्पू के इस्तेमाल से यह समस्या और भी बढ़ जाती है लेकीन आप hair spa से अपने रूखे व दोमुंहे बालों को soft व silky बना सकते है |

ख्याल रखें

    ·         हेयर स्पा से पहले बालों को माइल्ड शैम्पू से अच्छी तरह धोएं |
    ·         यदि आप के बाल हार्ड है तो हेयर स्पा से पहले दही, अंडा, मेहंदी या हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें |
    ·         हेयर स्पा में बालों की क्रीम से मालिश की जाती है | आप अपनी पर्सनल क्रीम का इस्तेमाल करें |
    ·       डेन्ड्रफ व दोमुंहे बाल वाले लोगों को हेयर स्पा से पहले ट्रिमिंग करानी चाहिए |
     ·         यदि आप के बाल बहुत हार्ड है तो हेयर स्पा के बाद शैम्पू का इस्तेमाल करें |
उपर्युक्त टिप्स में से आप अपने चेहरे के आकर के अनुसार हेयरस्टाइल करवा सकते है क्योंकि अच्छा hair-cut आप की personality को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है | इसलिए hair-cut ऐसा हो जो आप को personality में निखार लाए |
We are thankful to Sadhana ji for sending such useful post.  Sadhana ji is a well known beautician and she had more than 17 years experience in this field. 
 

निवदेन – Friends अगर आपको Popular Hairstyle पर लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

14 thoughts on “Hair Style According To Face Shape For Boys and Girls in Hindi

  1. बहुत ही अच्छी hairstyle है और फोटो भी |
    आपने जो पोस्ट के बिच में Also Read का टेबल लगाया है वह बहुत अच्छा है Mam .

    1. आपको post पसंद आया उसके लिए धन्यवाद Ravi जी | "Also Read " का box hamarisafalta.in के kiran जी ने design किया है | आप Kiran जी से सम्पर्क कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *