
त्योहारों का सीजन कहिए या दीवाली की धूम | October से लेकर नया साल आने तक shopping का लोगों में कुछ ज्यादा ही क्रेज रहता है और होना भी चाहिए क्योंकि ये भी तो हमारी खुशियों का इजहार करने का एक तरीका है | Festival season में कम्पनियां ग्राहकों के लिए अच्छे – अच्छे offer लेकर आती है जैसे ग्राहकों को लुभाने के लिए कम्पनियां विशेष छूट की पेशकश भी करती रहती है | आज का युवा दुकान या Mall में घंटों बर्बाद करने की बजाए online shopping करना पसंद करता है | इसमें कोई शक नहीं कि online shopping बहुत ही सुविधाजनक है लेकिन online shopping का फायदा तभी मिलेगा जब आप online shopping सावधानी और समझदारी से योजना बनाकर खरीदारी करेंगे | इसलिए इन लुभावनी छूट का फायदा उठाने के लिए थोड़ी जाँच – पड़ताल करना तो बनता है क्योंकि बिना जाँच – पड़ताल के खरीदारी करने से आपको भारी नुकसान हो सकता है | इसलिए आप online shopping सावधानी से करें और निम्नलिखित tips को ध्यान में रखे :
6 steps on how to do online shopping safely in hindi
Special या extra discount की जब हो बात
Flipkart, Snapdeal या Amazon जैसी e-commerce websites अपने ग्राहकों को credit card या debit card से shopping करने पर discount की पेशकश कर रही है | यह discount 5% से 20% प्रतिशत या फिर इससे ज्यादा भी हो सकता है | Discount तो ठीक है लेकिन आप इस बात की जाँच – पड़ताल जरुर कर ले कि discount की अधिकतम सीमा कितनी है | इन दिनों एक e-commerce website का विज्ञापन आ रहा कि वहां पर न्यूनतम Rs. 5000 की shopping करने पर 5 % discount मिलेगा लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि वहां discount की अधिकतम सीमा Rs. 500 है | ऐसे में अगर आप discount के चक्कर में कोई महंगा समान ( for example Rs. 20,000) ले लेते है तब भी आपको उस सामान पर सिर्फ Rs. 500 की छूट (discount) ही मिलेगी | एक तरह से यह आपका नुकसान ही है | इसलिए discount की अच्छी तरह से जाँच – पड़ताल करके ही shopping करें |
इस समय Mobile app से भुगतान करने का चलन काफी तेजी बढ़ा है जिसमे
Paytm ,
ICICI बैंक का App iMobile , भारतीय स्टेट बैंक
(SBI) का App Buddy और HDFC का
PayZapp का नाम सबसे आगे है | ये सभी बहुत ही लुभावने तरीके से ग्राहकों को cashback / reward points की पेशकश करती है | इसलिए इनसे खरीदारी करते समय सावधानी बेहद जरुरी है | अब Paytm को ही ले लिजिए | यदि आप Paytm से खरीदारी करते है तो cashback आप के नाम से वहां बने account में ही जाता है और इस cashback का use करने के किए आपको अगली बार किसी भी खरिदारी का भुगतान उसी से करने के लिए मजबूर होना पड़ जाता है | यही cashback यदि आपके bank account में आता तो आप की बचत हो जाती और आप इसका इस्तमाल किसी भी जरुरी काम के लिए कर पाते |
[Also Read : हारी बाजी को जीतना जिसे आता है……..]Gift Card से खरीदारी
आज कल यह आम चलन हो गया है कि companies अपने employees को Diwali पर Gift Card दे देती है ताकि employee अपनी इच्छानुसार सामान खरीद सके | वास्तव में Gift card कार्ड एक समझदारी भरा उपहार होता है | कुछ कम्पनियां gift card से खरीदारी करने पर 15 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश करती है | ऐसे में हो सकता है कि 5000 रुपए तक का सामान आपको 4,250 रुपए में मिल जाएगा | लेकिन gift card कुछ निश्चित समय तक की तय अवधि के लिए आते है | इस अवधि में खरीदारी नहीं करने पर राशि वापस पाने का विकल्प नहीं होता है |
[Also Read : गर्भावस्था में सेहत की करे सही देखभाल ]
पहली बार shopping पर ही discount या cashback
E-commerce company जैसे Groffer, Big Basket , Croma आदि भी festival season में विशेष छूट (upto 30% प्रतिशत ) की पेशकश करती है | लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह छूट ज्यादातर पहली बार खरीदारी करने वालो के लिए ही होती है | कभी – कभी ये केवल चुनिन्दा उत्पादों पर ही छूट देती है लेकिन इस बात का जिक्र विज्ञापनों में नहीं होता है | ऐसे में इस बात पर जरुर गौर करें कि छूट उन सभी उत्पादों पर हो जिसके लाभ के लिए आपने खरीदारी की है और पहली बार खरीदारी करने जैसी शर्त न हो |
Delivery Charges
किसी भी product की online shopping सावधानी से करते समय delivery charges अवश्य देख ले क्योंकि ऐसा न हो आप 1200 रुपए की shopping कर रहे है और उस पर 300 रुपए का delivery charges दे दे रहे है | ऐसे में उसका price 1500 रुपए हो जाएगा जबकि हो सकता है आप को वह सामान market में 1400 रुपए में ही मिल जाए |
[Also Read : Lifestyle सुधारें DIABETES से बचे ]
Price की तुलना (comparison)
खरीदारी करने से पहले आप जिस product को खरीदना चाहते है उसके price की तुलना दूसरे e-commerce companies के sites पर जाकर जरुर कर लें क्योंकि सबके offer एक समान नहीं होते है | Product के साथ – साथ आप उनके feature की भी तुलना कर ले तभी खरीदारी करें |
अंत में मैं आप से यही कहना चाहती हूँ कि cashback या फिर लुभावने offer के लालच में पड़कर अपनी जेब को हल्का न करें बल्कि पूरी पड़ताल करने के बाद ही खरीदारी का फैसला करना आपके लिए फायदेमंद होगा | आखिर अपनी मेहनत की कमाई का सही इस्तेमाल किसे नहीं अच्छा लगता इसलिए online shopping सावधानी से करें |
निवदेन –
Friends अगर आपको “online shopping सावधानी” पर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
very knowledgeable post
thanks
Very gud babita ji thanks for this post.
ज्यादातर ऑनलाइन कंपनीज़ डुप्लीकेट सामान ही बेचती है बस डिस्काउंट का लालच दे कर। ये लेख काफी सावधान बनाता है। थैंक्यू बबिता जी इस सुन्दर लेख के लिए।
post आपको पसंद आया उसके लिए धन्यवाद Deewakar जी |
Very usefull most….thanks babita ji
धन्यवाद Roshni जी |
Kuchh Items me Online Shopping mera bhi favourite he,maine kai baar online items mngvai he lekin inmese kuch baato kaa muje bhi khyaal nhi tha jo maine aapki is post dwara jaan liya.
धन्यवाद Asween जी , मुझे यह जानकर ख़ुशी हुई कि मेरा post लोगो को जागरूक बना रहा है |
सतर्कता जरुरी है …
उपयोगी प्रस्तुति हेतु धन्यवाद
मेरा post आपको पसंद आया उसके लिए धन्यवाद Kavita जी |
Nice Post for Safety Babita Ji
धन्यवाद Rakesh जी |