Hindi Post विविध

Google Adsense Approval in hindi within 35 days

Hi friends आज मैं आप से khayalrakhe.com को Google Adsense approval मिलने का अनुभव share कर रही हूँ | महज तीन महीने और 24 वे post !! और मैं आप से google adsense approval के बारे में बातें कर रही हूँ | आप को थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन इसकी वजह है मेरी एक blogger दोस्त Manisha जो कि noida के एक engineering college से M.Tech कर रही है और khayalrakhe.com की शुरुआत से ही regular visitor है | उन्होंने last week मुझे mail किया था और पूछा था कि कैसे khayalrakhe.com को 35 दिन के भीतर Google Adsense की approval मिल गयी थी ? उनका कहना था कि वह पिछले कई महीनों से blogspot पर technical blog लिख रही है और दो बार Google Adsense के लिए apply कर चुकी है लेकिन दोनों बार उनकी applicaton reject हो गयी थी |

how to get google adsense approval in hindi

उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उन्हें कुछ Google adsense approval tips के बारे में जानकारी दूँ | मैंने अपना अनुभव उनको mail पर reply कर दिया था कि hindi blog ke liye Google adsense approval kaise milta hai लेकिन मुझे यह महसूस हुआ कि इसी तरह की problem हमारे और भी नए blogger साथियों को face करनी पड़ती होगी | इसलिए मैं अपने अनुभव आपसे share कर रही हूँ ताकि यदि आपके मन में Google Adsense को लेकर कोई दुविधा हो तो वह दूर हो सके |

Google Adsense Approval Tips In Hindi

आप सभी जानते है कि 3 July 2016 को मेरा इस blog पर पहला post publish हुआ या यूँ कहे कि Blogging की दुनियां में मैंने अपना पहला कदम रखा था | दोस्तों मेरे ख्याल से कोई भी blogging सिर्फ दो ही वजह से करता है पहला उसे पढने और लिखने का जूनून हो और दूसरा कि online earning करना चाहता हो | जब से मैंने blog लिखने की शुरुआत की तब से Google Adsense approval tips के बारे में दूसरे bloggers के post पढ़ रही थी |
Google Adsense approval से जुड़े बहुत से article पढ़े जिसमें सभी लोगों ने अलग – अलग बातें लिखी थी कि Google Adsense approval पाने के लिए कई मानको से गुजरना पड़ता है जैसे blog का design अच्छा होना चाहिए, Blog में post article कम से कम 20 हो तो किसी के अनुसार 50 हो , blog कम से कम 6 महीने (180 दिन ) पुराना हो , विजिटर की संख्या 500 या इससे ऊपर हो  और एक ही बात ऐसी थी जिस पर सब लोगों सहमत थे कि article कही से copy नहीं किया गया हो |
इन बातों ने मुझे बहुत confuse कर दिया था और साथ ही एक क्रेज भी पैदा कर दिया कि क्या वाकई Google Adsense का approval मिलना इतना कठिन है ? क्या वाकई Google Adsense Indian bloggers को 6 महीने के बाद ही approval देता है ? इन बातों से मेरी curiosity दिन प्रतिदिन बढती चली गयी | After all एक जिज्ञासा की संतुष्टि जीवन में खुशियों के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है |
 
अपनी इसी curiosity की वजह से मैंने मात्र 35 दिन और 9 post पर ही Google adsense के लिए apply कर दिया था | ऐसा मैंने केवल उत्सुकतावश किया था क्योंकि मैं जानती थी Adsense का approval मिल जाए तब भी khayalrakhe.com पर कोई खास income नहीं होगी क्योकि अभी khayalrakhe.com को शुरू हुए केवल 35 दिन हुए थे और daily visitors की संख्या 100 – 150 के बीच थी | 

35 दिन 9 Article और गूगल एडेंस अकाउंट अप्रूवल / Google Adsense Account Approval kaise milta hai 

Apply करने के 4 days बाद ही मुझे गूगल एडसेंस अकाउंट से mail आ गया कि आपका blog under review है और इसके ठीक एक हफ्ते बाद जब मैंने अपना mail चेक किया तो गूगल एडसेंस अकाउंट अप्रूवल का mail आ गया था कि khayalrakhe.com को approval मिल गया है और मेरे लिए वो एक ऐसा wow moment था जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है |

hindi blog ke liye Google adsense approval and Google adsense approval ke liye apply

इसे वही blogger feel कर सकता है जिसने अपने blog पर पहली बार Adsense का advertisement देखा हो | साथ ही इस approval ने मुझे यह सोचने पर भी मजबूर कर दिया कि क्यों मात्र 35 दिन और 9 post के बावजूद Adsense approval मिल गया और इसकी वजह भी मुझे समझ में आ गयी |

दोस्तों मैंने इस बात का हमेशा ध्यान रखा कि जो भी article मैं पोस्ट करू वह मेरे reader के काम की हो और पढने में भी interest create हो | इसलिए मैंने हमेशा quantity से ज्यादा quality पर ध्यान दिया | यही वजह है कि मेरे reader की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है | मेरे ब्लॉग पर अब तक 24 article post हो चुके है जिन्हें मैंने बड़ी मेहनत और लगन से लिखा है और जो सभी readers के लिए बहुत उपयोगी भी है | हाँ मैंने Google adsense approval के लिए apply करने से पहले post लिखने के अलावा सिर्फ एक चीज और की थी और वह था अपने blog के लिए khayalrakhe.com domain खरीद लिया था | 

Google adsense approval ke liye apply

करते समय इन बातों को ध्यान में रखे 

अंत मैं अपने नए blogger दोस्तों से अपने अनुभव के आधार पर  Google adsense approval प्राप्त करने के संबंध में 5 बातें कहना चाहूंगी :
 
1.      आप के द्वारा लिखा हुआ article बेहतरीन तथा पाठको के लिए उपयोगी हो |
 
2.      Adsense approval में आपके post की गिनती कोई मायने नहीं रखती है |
 
3.      विजिटर की संख्या का Google adsense approval पर कोई फर्क नहीं पड़ता है | पेज व्यूज प्रतिदिन 100 या 200 हो तब भी अंतर नहीं पड़ता है |
 
4.      Google adsense approval टीम यह देखती है कि आप के आर्टिकल original और दमदार हो |
 
5.     khayalrakhe.com के अनुभव के आधार पर यह कह सकती हूँ कि Google adsense approval प्राप्त करने के लिए यह बिल्कुल भी जरुरी नहीं है कि आप का blog 6 month (180 दिन ) पुराना हो और posts की संख्या ज्यादा हो |
 

उपर्युक्त बातें जो मैंने आप से कही है वह मैंने अपने अनुभव के आधार पर ही कही है और उम्मीद करती हूँ कि आपको Google adsense के approval से सम्बन्धित दुविधा थी तो वो दूर हो गयी होगी | अगर आप के पास भी Google adsense approval से सम्बंधित कोई अनुभव तो मुझे जरुर बताइयेगा | 

निवदेन 

Friends अगर आपको ‘ Google Adsense Approval for hindi blog‘ यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

26 thoughts on “Google Adsense Approval in hindi within 35 days

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *