Hindi Post विविध

Top 9 Useful Whatsapp Tips And Tricks In Hindi व्हाट्सएप उपयोग के तरीके

Instant Messaging की दुनिया में अनेकों app है लेकिन उन सब में कोई भी Whatsapp की top position नहीं छीन पाया है और अपने इस position को बरकरार रखना whatsapp को बखूबी आता है | और इसीलिए वह अपने users के लिए नए – नए Whatsapp Tricks या Whatsapp feature लाता रहता है लेकिन जानकारी न होने की वजह से हम इनका लाभ नहीं उठा पाते है | आज मैं आप को कुछ ऐसी ही whatsapp tricks और  features के बारें में जानकारी दूंगा जिससे Whatsapp और अधिक user friendly हो जाएगा  |

व्हाट्सएप उपयोग के तरीके -Top Best Whatsapp Tips And Tricks in hindi

Whatsapp Tips
Whatsapp Tips

Uninstall किए बिना number बदलें

Whatsapp पर app uninstall किए बिना number बदला जा सकता है | Number बदलने के बाद whatsapp group में इसकी जानकारी पहुँच जाती है | Whatsapp पर number switch करने के लिए screen के ऊपर दिए गए तीन बिन्दुओं पर टैप करें | यहाँ setting > account >change my number के विकल्प पर टैप करें | इसके बाद यहाँ पुराना number submit करें और इसके बाद नीचे वाले box में नया number जोड़ें | आप के नए number पर एक verification code आएगा | इसे submit करते ही new number Whatsapp profile से जुड़ जाएगा |

व्हाट्सएप पर हर user के लिए लगाएं अलग रिंगटोन और notification light

इसके जारी आप अलग – अलग व्यक्तियों के लिए notification का sound बदल सकते है | Custom notification का इस्तेमाल करने के लिए whatsapp पर किसी भी व्यक्ति के profile photo पर click करे | उसके बाद photo के नीचे दिए ‘ i ’ icon पर click करे | यहाँ custom notification का विकल्प दिया है | custom notification के विकल्प पर टैप करके  आप अलग से ringtone set कर सकते है |
आप custom notification के जरिए अलग – अलग लोगों के लिए notification light का रंग भी बदल सकते है जैसे कि अगर आप का कोई खास दोस्त massage करता है तो उसकी notification की light नीला रंग की कर सकते है | आप चाहे तो हर व्यक्ति के notification की light का रंग बदल सकते है | Light का option आप को notification के अन्दर ही मिल जायेगा | यहाँ आप को सात रंग मिलेंगे आप अपनी पंसद का रंग चुन सकते है |

व्हाट्सएप ग्रूप के 256 लोगों में से किसने आप का massage पढ़ा

एक group में 256 लोग होते है | इनमे से किसने आप का massage पढ़ा और किसने नहीं पढ़ा यह जानने के लिए आप ग्रुप में अपने द्वारा भेजे गए massage को सलेक्ट करें और ऊपर दिए गए ‘ i ’ button पर क्लीक करें | इसे click करते ही आप को यह पता चल जायेगा कि group में किसने – किसने आप का massage पढ़ा |

व्हाट्सएप के सभी Group photo एक साथ देखें

कभी – कभी व्यस्तता की वजह से हम whatsapp group में आए तस्वीरों को देखने के लिए वक्त नहीं निकाल पाते तो इसके लिए whatsapp ने user के लिए group media का विकल्प दिया है | इसके लिए group के दाहिने ओर मौजूद तीन dots के विकल्प पर click कर group media पर जाएं | यहाँ पर आप को group के सभी फोटो एक साथ मिल जाएंगे |

Group chat में खास user को करें tag

Facebook और twitter की तरह whatsapp पर भी आप group chat में किसी व्यक्ति की खास बात पर उसे tag करके सवाल पूछ सकते है और प्रतिक्रिया भी दे सकते है | इसके लिए आप ‘@’ type करें | @ type करते ही एक मेन्यु बार खुलेगा आप वहां से उस व्यक्ति का नाम चुन ले जिससे कुछ पूछना हो या फिर कोई जबाब देना हो | massage में @ का चिन्ह हल्के स्लेटी , संबंधित व्यक्ति का नाम नीले और बाकी text काले रंग में लिख कर आते है |

Whatsapp Pin Chat Feature 

व्हाट्सएप का पिंड चैट फीचर (Whatsapp Pin Chat Feature)  ने व्हाट्सएप प्रयोगकर्ता का काम काफी आसान कर दिया है | यह फीचर

आपके जरुरी चैट को पिन करके उन्हें चैट लिस्ट में टॉप पर दिखाएगा |
कोई भी यूजर्स तीन इंडिविजुअल या ग्रूप चैट को बातचीत की लिस्ट में टॉप पर पिन कर सकता है | यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड फोन के लिए है |

व्हाट्सएप टू स्टेप ऑथेंटिफिकेशन 

यह फीचर  एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज के लिए है | इसके लिए आपको अकाउंट रीसेट या वेरीफाई करने के लिए एक पासकोड की जरुरत होगी | यह दूसरें यूजर को आपके फोन तक पहुँचने से रोकता है | यह यूजर की ओर से सेट किया गया छह अंको वाला पासकोड डालने पर ही एक्सेस मिलेगा |

फिल्टर 

अब आप व्हाट्सएप के कैमरे से अपने फोटो, वीडियो और GIFs पर फिल्टर एड कर सकेंगे | इसके लिए आपको फोटो या वीडियों कैप्चर करना होगा या फ़ोन में पहले से मौजूद मिडिया को सिलेक्ट करना होगा, इसके बाद फिल्टर चुनने का ऑप्शन आपको मिलेगा |

रिप्लाई शार्टकट 

मेसेज का जबाब देने में आसानी के लिए रिप्लाई शार्टकट है | जिस मेसेज का जबाब देना हो, उस पर राइट स्वाइप करके जबाब टाइप कर सकते है |

We are thankful to Mr. Makrand for sending such useful post on Whatsapp Tricks. Mr. Makrand had done B.Tech from IET Lucknow  and presently working as Engineer in BSNL. 
 निवेदन –

Friends अगर आपको “व्हाट्सएप उपयोग के तरीके” पर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

8 thoughts on “Top 9 Useful Whatsapp Tips And Tricks In Hindi व्हाट्सएप उपयोग के तरीके

  1. इन सब फीचर्स की वजह से ही तो व्हाट्सएप्प टॉप पे है।और आप को थैंक्स इन सब फीचर्स की जानकारी डिटेल में देने के लिए।

  2. Wow very usefull information dear babita singh 1 baat bataen yeh link jo aap de rahi hain Also Read iska box kafi achha hai plz koi problems nahi hai to plz isko kaise set karen batane ki meharbani kare thanks about shaering good information

    1. धन्यवाद shahadat जी | आपने जिस Also Read box के बारे में जानना चाहते है उसका design hamarisafalta.in के kiran जी ने बनाया है | उनसे आपको जरुर help मिलेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *