Health Hindi Post विविध

5 Most Important Types of Insurance – hindi

वैसे तो जब हम सब मुसीबत में होते है तो सबसे पहले अपने इष्टदेव को मदद के लिए गुहार लगाते है लेकिन इष्टदेव के साथ – साथ आपके अपनों की आर्थिक मदद के लिए insurance का भी होना बेहद जरुरी है | आज के समय में देखे तो अधिकांश व्यक्तियों की कमाई का बड़ा हिस्सा home loan, personal loan, car loan व credit card के भुगतान आदि में हर महीने खर्च होता है | ऐसे में भगवान न करे अगर कमाने वाला सदस्य किसी कारण वश मुश्किल में पड़ जाए तो ये insurance policies ही परिवार को संभाल सकती है | कुछ लोग तो केवल tax से बचने के लिए कई policy करा लेते है लेकिन यह सही नहीं है | 5 types of Insurance policy जरुरत पड़ने पर सबसे पहले काम आती है |

5 Types of Insurance जो मुश्किले करेगे कम

       

Types of Insurance

आज मैं आप से उन 5 Types of Insurance policies के बारे में बात करुंगा जो आर्थिक मुसीबत आने पर सबसे पहले आपकी मददगार बनेगी |

Term Insurance

एक term insurance plan मुश्किल वक्त में परिवार के लिए मददगार साबित हो सकता है और परिवार को वित्तीय सुरक्षा मुहैया करवा सकता है क्योंकि यह परिवार के कमाने वाले के न रहने पर उसके परिवार की आर्थिक सुरक्षा की पूरी guarantee देता है | यह उन insurance plan से अलग है जिनमे maturity यानि बीमा अवधि समाप्त होने पर पर बीमित राशि मिलती है | Term insurance  में policyholder को एक पूर्वनिर्धारित अवधि के लिए बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है जिसके लिए तय अवधि तक एक निश्चित प्रीमियम का भुकतान करना होता है | Term insurance  में पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को पूरी राशि दे दी जाती है ताकि कोई आर्थिक संकट ना रहे |

[Also Read : हारी बाजी को जीतना जिसे आता है……..]

आज बहुत सी life insurance company जैसे max life insurance, reliance life insurance आदि term insurance plan देती है | इस insurance की एक खास बात यह है कि इसका प्रीमियम भी कम होता है  जैसे कोई 25 साल का युवा यदि Rs. 75 लाख का online term insurance  करवाता है तो उसे मात्र 6 से 8 हजार तक सलाना प्रीमियम देना होगा |

Health Insurance 

Health insurance के प्रति लोगों की जागरूकता पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है | मेरा भी यही मानना है कि health insurance कराना हम सब के लिए बहुत जरुरी है | इससे आप अपनी जिंदगी सहज और जीवन के अनुकूल बना सकते है | इसकी वजह एक तो मंहगाई बढ़ने की दर ऊपर से उससे भी तेजी से महंगा होता इलाज , भगवान न करें आप किसी मुसीबत में फस गए तो मुश्किल हो सकती है | घर में कोई बीमार पड़ जाए तो सेहत से ज्यादा जेब के खाली होने की फिक्र सताने लगती है | आखिर इलाज कराने का खर्चा जो इतना बढ़ गया है |

insurance plan

ऐसे में health insurance मददगार साबित हो सकती है | आज तमाम तरह के health insurance उपलब्ध है जिन्हें आप अपनी जरुरत के हिसाब से ले सकते है | अगर आप 30 साल के है और 5 लाख का बीमा कराना चाहते है, तो आपको सलाना प्रीमियम 6 से 7 हजार देने होंगे |

गृह सुरक्षा बीमा (Home Protection Insurance ) 

Home insurance हर उस व्यक्ति के लिए जरुरी है जिसके पास अपना खुद का मकान हो या वह किराए के मकान में रहता हो | आप सोच रहे होगे कि भला किराये के मकान के लिए home insurance की क्या जरुरत है तो मैं कहना चाहूँगा कि किराये के मकान के लिए भी home insurance बहुत जरुरी है क्योंकि मकान ना सही लेकिन मकान के अंदर आपका कीमती सामान तो है | साथ ही  home protection insurance बाढ़ , भूकंप या आतंकी हमले जैसी किसी आपदा में हुए घर की नुकसान की भी भरपायी करती है | इसके द्वारा उन्हें अपने घर की मरम्मत दोबारा करवाने के लिए रकम मुहैया करायी जाती है |

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (Personal Accident Insurance)

Personal accident insurance बीमित व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उसे या उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है | Personal accident insurance का plan जब लें तो पहले यह सुनिश्चित कर ले कि उसमे सभी स्तरों की coverage यानि मृत्यु, स्थायी पूर्ण अपंगता और स्थायी आंशिक अपंगता जरुर हो | क्योंकि इसमे बीमित व्यक्ति की कमाई पर भी असर पड़ता है इसलिए उसके लिए भी मदद दी जाती है |

गंभीर रोगों से निपटने के लिए बीमा (Critical Illness Insurance)

हम सोचते है कि health insurance तो करा ली है अब दूसरे critical illness plan की क्या जरूरत है ? लेकिन दोस्तों critical illness insurance भी जरुर कराना चाहिए | Health insurance आप को अस्पताल के बिल आदि से निश्चिंत कराती है तो वही गंभीर रोगों जैसे cancer आदि जिसमे लगातार चिकित्सा की आवश्यकता रहती है ऐसे समय में critical illness insurance काम आता है | यह policy बीमारी के कारण आयी आर्थिक असुरक्षा से भी बचाती है |
आमतौर पर जब आप job करते है तो employer आपको कई तरह की बीमा (health insurance और accident insurance) मुहैया कराया जाता है | लेकिन इसका फायदा तभी तक मिलता है जब तक आप उसी employer के यहाँ job कर रहे होते है | इसलिए यह जरुरी है कि आप अपनी तरफ से insurance policy जरुर ले | यह सभी policy offline के मुकाबले online खरीदने पर सस्ती पड़ती है |
दोस्तों यह लेख Ashish Gupta जी ने भेजा है जो कि Chartered Accountant और Cost Accountant है | Ashish जी को finance, mutual fund और insurance के field में 10 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है और मैं शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने हमारे readers के लिए Types of Insurance पर इतना उपयोगी लेख लिखा है |

निवदेन 

Friends अगर आपको Types of Insurance पर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

7 thoughts on “5 Most Important Types of Insurance – hindi

  1. लाइफ के सबसे बेस्ट पार्ट को बहुत ही आसन भाषा में समझाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

    1. धन्यवाद Amul जी | आपने सही कहा कि life में risk तो वाकई बढ़ गया है इसलिए insurance करवाना भी बहुत जरुरी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *