वैसे तो जब हम सब मुसीबत में होते है तो सबसे पहले अपने इष्टदेव को मदद के लिए गुहार लगाते है लेकिन इष्टदेव के साथ – साथ आपके अपनों की आर्थिक मदद के लिए insurance का भी होना बेहद जरुरी है | आज के समय में देखे तो अधिकांश व्यक्तियों की कमाई का बड़ा हिस्सा home loan, personal loan, car loan व credit card के भुगतान आदि में हर महीने खर्च होता है | ऐसे में भगवान न करे अगर कमाने वाला सदस्य किसी कारण वश मुश्किल में पड़ जाए तो ये insurance policies ही परिवार को संभाल सकती है | कुछ लोग तो केवल tax से बचने के लिए कई policy करा लेते है लेकिन यह सही नहीं है | 5 types of Insurance policy जरुरत पड़ने पर सबसे पहले काम आती है |
5 Types of Insurance जो मुश्किले करेगे कम
आज मैं आप से उन 5 Types of Insurance policies के बारे में बात करुंगा जो आर्थिक मुसीबत आने पर सबसे पहले आपकी मददगार बनेगी |
Term Insurance
एक term insurance plan मुश्किल वक्त में परिवार के लिए मददगार साबित हो सकता है और परिवार को वित्तीय सुरक्षा मुहैया करवा सकता है क्योंकि यह परिवार के कमाने वाले के न रहने पर उसके परिवार की आर्थिक सुरक्षा की पूरी guarantee देता है | यह उन insurance plan से अलग है जिनमे maturity यानि बीमा अवधि समाप्त होने पर पर बीमित राशि मिलती है | Term insurance में policyholder को एक पूर्वनिर्धारित अवधि के लिए बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है जिसके लिए तय अवधि तक एक निश्चित प्रीमियम का भुकतान करना होता है | Term insurance में पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को पूरी राशि दे दी जाती है ताकि कोई आर्थिक संकट ना रहे |
Health Insurance
Health insurance के प्रति लोगों की जागरूकता पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है | मेरा भी यही मानना है कि health insurance कराना हम सब के लिए बहुत जरुरी है | इससे आप अपनी जिंदगी सहज और जीवन के अनुकूल बना सकते है | इसकी वजह एक तो मंहगाई बढ़ने की दर ऊपर से उससे भी तेजी से महंगा होता इलाज , भगवान न करें आप किसी मुसीबत में फस गए तो मुश्किल हो सकती है | घर में कोई बीमार पड़ जाए तो सेहत से ज्यादा जेब के खाली होने की फिक्र सताने लगती है | आखिर इलाज कराने का खर्चा जो इतना बढ़ गया है |
ऐसे में health insurance मददगार साबित हो सकती है | आज तमाम तरह के health insurance उपलब्ध है जिन्हें आप अपनी जरुरत के हिसाब से ले सकते है | अगर आप 30 साल के है और 5 लाख का बीमा कराना चाहते है, तो आपको सलाना प्रीमियम 6 से 7 हजार देने होंगे |
गृह सुरक्षा बीमा (Home Protection Insurance )
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (Personal Accident Insurance)
गंभीर रोगों से निपटने के लिए बीमा (Critical Illness Insurance)
निवदेन –
Friends अगर आपको Types of Insurance पर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
Good Article On types of Insurance…
http://www.howtohindi.in/2017/10/what-is-life-insurance-and-its-types-in-hindi.html
लाइफ के सबसे बेस्ट पार्ट को बहुत ही आसन भाषा में समझाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
आपको Post पसंद आया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद Santosh जी ।
Bahut accha article likha hai aapne! kyoki life me risk bahut jyada hain…..isiliye insurance aaj ke time me bahut important hai….
धन्यवाद Amul जी | आपने सही कहा कि life में risk तो वाकई बढ़ गया है इसलिए insurance करवाना भी बहुत जरुरी है |
Wow…great babita ji..wonderfull article
Thanks Roshni ji.