LPG Gas Cylinder Insurance : हमारे देश में maximum घरों में LPG gas cylinder का ही use किया जाता है | इसके प्रयोग से हम महिलाओं का समय तथा शक्ति दोनों बचता है और साथ ही इससे धुआं नहीं निकलता है इसलिए यह health की दृष्टी से भी लाभदायक है |
हमारी government ने भी गरीबों को मुफ्त LPG गैस का connection देना भी start किया है तथा साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत नए LPG connection के साथ मात्र 1 हजार रुपए में गैस चूल्हा भी उपलब्ध कराएगी | LPG gas सुबिधाजनक तो है ही लेकिन इससे होने वाले हादसों को भी हम ignore नहीं कर सकते है |
एक report के अनुसार हर साल 100 से भी ज्यादा LPG cylinder के फटने से हादसे होते है लेकिन क्या आप जानते है कि LPG सिलेंडर से accidents होने पर आप 40 lakh रूपये तक का insurance का दावा (upto 38 lakhs rupees) कर सकते है |
जी हाँ LPG consumer होने के नाते आप gas cylinder से accident होने पर एलपीजी गैस सिलिंडर इन्सुरंस claim प्राप्त कर सकते है | लेकिन LPG insurance policy के प्रति जागरूकता की कमी के कारण LPG consumer दुर्घटना होने पर insurance claim नहीं कर पाते है |
इसलिए हम सब के लिए LPG Gas Cylinder Insurance (एलपीजी गैस सिलिंडर इन्सुरंस ) के बारे में जानना बहुत जरुरी है |
LPG companies जैसे कि HP , Bharat इत्यादि और LPG Distributors जैसे कि local gas agencies दोनों third party liability insurance के तहत LPG consumer के लिए insurance coverage लेती है |
अब आप सोच रहे होंगे कि मैंने तो कोई gas insurance का पैसा नहीं जमा किया तो आप सही सोच रहे है | Insurance coverage के लिए consumer को कोई premium जमा नहीं करना होता है | लेकिन gas cylinder से accident होने पर victims अपनी LPG company और अपने स्थानीय gas agency पर जाकर insurance का claim कर सकते है |
LPG Gas Cylinder Insurance : कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें
Costomer को दिया जायेगा insurance बांड
Consumer insurance राशि में इजाफा
-> LPG cylinder फटने से मृत्यु हो जाने पर 6 लाख रूपये का मुआवजा (compensation) दिया जायेगा | पहले यह राशि 5 lakh रूपये थी |
-> LPG cylinder में घायल होने पर इलाज के लिए 30 lakh रूपये मिलेगा | पहले यह राशि 15 lakh रूपये थी |
-> Consumer के registered परिसर के नुकसान होने की स्थिति में insurance claim 2 lakh रूपये तक मिलेगा | पहले यह राशि 1 lakh रूपये थी |
सावधानी आपकी सुरक्षा अपनों की
-> बर्तन को चूल्हे पर रखने से पूर्व एवं पश्चात लौ को धीमी रखें |
-> गैस चूल्हे की समय – समय पर सर्विसिंग अवश्य कराएं
-> Gas pipe को हर साल बदलें
-> खाना बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कोई चीज उफनकर burner पर न गिरे | इससे छिद्रों के बंद होने की संभावना रहती है
-> गैस leak होने पर खिड़की दरवाजे खोल दें या सिलेंडर को खुले स्थान पर रख दें साथ ही gas agency को भी inform कर दें |
इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों से share करें क्योकि जानकारी ही सुरक्षा है |
निवदेन – Friends अगर आपको LPG Gas Cylinder Insurance पर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
Babita ji ye claim bibi ki death par kishko milega jish ke naam connection hai ya ush ke pati ko ?
Tarik ji , जहा तक मुझे मालूम है जिसके नाम से connection होता है gas दुर्घटना होने पर वही claim कर सकता है | लेकिन यदि gas दुर्घटना से किसी दूसरे को हानि होती है तो वह Third party liability insurance के तहत क्लेम कर सकता है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप किसी वकील से संपर्क कर सकते है और legal advice प्राप्त कर सकते है |
Good information provided. Good move by the oil companies customers safety has been given priority.
Thanks and keep reading.
wao…bahut hi achha information diya apne. thanks
achhipost.com
प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद |
Itni importent jankari ke lie aap ko dnywad
thanks roshni ji
Bahut hi important jankari do hai aapne
Thanks Rajendra ji. Apne mulyavan comments dete rahiyega.
Bhut hi acchi jankari share ki hai aapne
dhanyvad Ajay ji keep reading
wah! very important information about insurance claim…..thanks…..
thanks Amul ji.