Hindi Post विविध

LPG Gas Cylinder Insurance : Consumer can claim Insurance upto Rs. 38 Lakh

LPG Gas Cylinder Insurance : हमारे देश में maximum घरों में LPG gas cylinder का ही use किया जाता है | इसके प्रयोग से हम महिलाओं का समय तथा शक्ति दोनों बचता है और साथ ही इससे धुआं नहीं निकलता है इसलिए यह health की दृष्टी से भी लाभदायक है |

हमारी government ने भी गरीबों को मुफ्त LPG गैस का connection देना भी start किया है तथा साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत नए LPG connection के साथ मात्र 1 हजार रुपए में गैस चूल्हा भी उपलब्ध कराएगी | LPG gas सुबिधाजनक तो है ही लेकिन इससे होने वाले हादसों को भी हम ignore नहीं कर सकते है |LPG Gas Cylinder Insurance

एक report के अनुसार हर साल 100 से भी ज्यादा LPG cylinder के फटने से हादसे होते है लेकिन क्या आप जानते है कि LPG सिलेंडर से accidents होने पर आप 40 lakh रूपये तक का  insurance का दावा (upto 38 lakhs rupees) कर सकते है |

जी हाँ LPG consumer होने के नाते आप gas cylinder से accident होने पर एलपीजी गैस सिलिंडर इन्सुरंस  claim प्राप्त कर सकते है | लेकिन LPG insurance policy के प्रति जागरूकता की कमी के कारण LPG consumer दुर्घटना होने पर insurance claim नहीं कर पाते है |

इसलिए हम सब के लिए LPG Gas Cylinder Insurance (एलपीजी गैस सिलिंडर इन्सुरंस ) के बारे में जानना बहुत जरुरी है |

LPG companies जैसे कि HP , Bharat इत्यादि और LPG Distributors जैसे कि local gas agencies दोनों third party liability insurance के तहत LPG consumer के लिए insurance coverage लेती है |

अब आप सोच रहे होंगे कि मैंने तो कोई gas insurance का पैसा नहीं जमा किया तो आप सही सोच रहे है | Insurance coverage के लिए consumer को कोई premium जमा नहीं करना होता है | लेकिन gas cylinder से accident होने पर victims अपनी LPG company और अपने स्थानीय gas agency पर जाकर insurance का claim कर सकते है |

LPG Gas Cylinder Insurance : कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें

Costomer को दिया जायेगा  insurance बांड 

पेट्रोलियम मंत्रालय उज्ज्वला योजना के तहत नए LPG consumer को insurance बांड उपलब्ध कराएगा और इसके साथ ही अन्य costomer को भी insurance बांड उपलब्ध कराया जायेगा |
 

Consumer insurance राशि में इजाफा  

सरकार ने गैस सिलेंडर हादसे पर insurance राशि बढ़ा दी है जो इस प्रकार से है –

->  LPG cylinder फटने से मृत्यु हो जाने पर 6 लाख रूपये का मुआवजा (compensation) दिया जायेगा | पहले यह राशि 5 lakh रूपये थी |

->  LPG cylinder में घायल होने पर इलाज के लिए 30 lakh रूपये मिलेगा | पहले यह राशि 15 lakh रूपये थी |

->  Consumer के registered परिसर के नुकसान होने की स्थिति में insurance claim 2 lakh रूपये तक मिलेगा | पहले यह राशि 1 lakh रूपये थी |

हादसे के बाद क्या करें –
Unfortunately यदि किसी के साथ हादसा हो जाता है तो इस स्थिति में LPG consumer को निम्न बातें ध्यान में रखनी चाहिए :
     1.      बीमा राशि पाने के लिए गैस सिलेंडर हादसा होने पर पुलिस को तुरन्त सूचना दें और distributor को भी लिखित सूचना दें |
     2.      FIR की copy, घायलों के इलाज के पर्चे और मृत्यु होने पर death certificate एवं postmortem reports संभाल कर रखें |
    3.      In case registered परिसर damage हो जाती है तो insurance co. संपत्ति के नुकसान का पता लगाने के लिए अपना surveyor भेजती है |

   सावधानी आपकी सुरक्षा अपनों की 

कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप ऐसे होने वाले हादसों से बच सकते है :

->   बर्तन को चूल्हे पर रखने से पूर्व एवं पश्चात लौ को धीमी रखें |

->   गैस  चूल्हे की समय – समय पर सर्विसिंग अवश्य कराएं

->   Gas pipe  को हर साल बदलें

->   खाना बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कोई चीज उफनकर burner पर न गिरे | इससे छिद्रों के बंद होने की संभावना रहती है

->   गैस leak होने पर खिड़की दरवाजे खोल दें या सिलेंडर को खुले स्थान पर रख दें साथ ही gas agency को भी inform कर दें |

इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों से share करें क्योकि जानकारी ही सुरक्षा है |

निवदेन – Friends अगर आपको LPG Gas Cylinder Insurance पर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

14 thoughts on “LPG Gas Cylinder Insurance : Consumer can claim Insurance upto Rs. 38 Lakh

    1. Tarik ji , जहा तक मुझे मालूम है जिसके नाम से connection होता है gas दुर्घटना होने पर वही claim कर सकता है | लेकिन यदि gas दुर्घटना से किसी दूसरे को हानि होती है तो वह Third party liability insurance के तहत क्लेम कर सकता है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप किसी वकील से संपर्क कर सकते है और legal advice प्राप्त कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *