एग्जाम में टॉप करने के आसान हिंदी तरीके (Exam Me Top Karane Ke Easy Study hindi tips)
पढाई करने के इन 10 बेहतरीन तरीको से कर सकते है किसी भी एग्जाम में टॉप –
चाहे परीक्षाएं शैक्षिक हो या फिर competition, एक बात का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है कि exam देना भी एक कला है और इस कला में कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से महारत हासिल की जा सकती है। यह कला एक निश्चित प्रक्रिया एवं प्रयास के तहत आसानी से विकसित की जा सकती है। आइये जानते है पढाई के उन तरीको और नियमों के बारे में जो study करने और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए जरुरी होता है और जिन्हें आप अपने टाइम टेबल में शामिल करके परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकते है।
Tips No. 1 अच्छी योजना (Planing)
परीक्षा की तैयारी का सबसे पहला और महत्वपूर्ण नियम योजना व टाईमटेबल बनाकर पढाई करना हैं क्योंकि किसी भी कार्य में सफलता तभी मुमकिन है जब आप योजना बनाकर काम करें। इसलिए आप लक्ष्य निर्धारित कर उस तक पहुचने का प्रयास करें। योजना में समय सारणी का ध्यान जरुर रखें और यदि संभव हो तो अपने पढ़ने के प्रत्येक दिन के घंटे के हिसाब से समय निर्धारित करें। इस से आप ने जो भी पढ़ा है उसकी समीक्षा करने का मौका मिलेगा और जहाँ त्रुटी होगी उसे आप समय रहते दूर कर सकेंगे।
इसे जरुर पढ़े : Board परीक्षा के लिए Perfect Time Table
Tips No. 2 अनुशासित बनें (Be Disciplined)
अपने काम को deadline के भीतर पूरा करने के लिए खुद को अनुशासित करना बहुत जरुरी है , नहीं तो योजना बनाने का कोई मतलब नहीं है। अंग्रेजी में एक कहावत है Do it now यानि जो करना है अभी कर डालों। इसे बार – बार दोहराएं। इससे आप पढाई को समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे।
Tips No. 3 एकाग्रता (Concentration)
Tips No. 4 अच्छा माहौल (Atmosphere)
Tips No. 5 पढ़ने का सही तरीका
Tips No. 6 पौष्टिक आहार
परीक्षा में सफलता पाने के उपायों की जब बात आती है तो students शायद ही इस पर ध्यान देते होंगे लेकिन पौष्टिक आहार भी प्ररीक्षा में टॉप करने के नियमों में से एक है। इसलिए ध्यान दे भोजन करके पढ़ने से जल्दी ही नींद आने लगती है। इसलिए EXAM के समय खाना नपा तुला ही खाएं और साथ ही खाना पौष्टिक भी हो।
Tips No. 7 सोच हो सही
परीक्षा में अच्छे नंबरों से टॉप करेने के इच्छुक छात्र इन बातों का भी ख्याल रखे
Tips No. 8 – तनाव रहित होकर exam दें, खुद को खुश रखें
इस बात का ख्याल रखे परीक्षा शिक्षा की एक सामान्य सी प्रक्रिया है और इसका सामना भी आप को धैर्य, साहस, एवं आत्मविश्वास के साथ करना चाहिए। इसलिए परीक्षा भवन में जाने से पहले आपको इसके परिणाम के बारे में न सोचकर केवल परीक्षा के बारे में सोचना चाहिए। तभी आप परीक्षा से होने वाले मानसिक तनाव एवं दबाव से मुक्त रहेंगे।
Tips No. 9 – Question को ध्यान से पढ़े, न समझ में आये तो दुबारा पढ़े
प्रश्नपत्र प्राप्त होते ही पहले शांतचित होकर प्रश्नों को ध्यान से पढ़कर एवं उसे समझने के उपरांत क्रमवार ढंग से उत्तर लिखना प्रारम्भ करे। परीक्षक अनियमित क्रम में, अस्पष्ट एवं बार – बार काटे गए प्रश्नोत्तर को पसंद नहीं करता। क्योंकि जांचने में उसे ज्यादा समय लगता है इससे वह मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान हो जाता है। इसका असर भी आपके परिणाम पर पड़ सकता है। प्रश्नों के निर्धारित अंक के हिसाब से उत्तर का समय तय करें । अंदाजी उत्तर लिखने से परहेज करें ।
[जरुर पढ़े : कैसे लाये बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक]
[Also Read : परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट Study Tips]
Also Read : कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे
निवदेन – Friends अगर आपको “Exam Me Top Kaise Kare” पर लेख अच्छा लगा हो तो से जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
Nyc post thanks
Nice Post Thanks.
nice article
Exam मे टॉप आने के लिए ये काफी अच्छी पोस्ट है और इस Website पर इसी तरह कि अच्छी और Helpfull पोस्ट Share कि जाती है मे इस बल्ॉग पर Study से Raleted सभी पोस्ट पढता हू जिससे मुझे पढाई मे काफी मदद मिल्ती है देखा जाए को Educations Posts शेयर करने मे आपका कोई मुकाबला नही है सिवाए Sajid saifi जी को छोड कर उनके Blog पर भी Study और Education से सम्बन्धित काभी अच्छी पोस्ढ शेयर कि जाती है अगर मुझे कोई Study से सम्बन्धित समस्या होती है तो मे या तो Sajid saifi जी के Blog Naijankariindia.blogspot.com पर जाता हू या इस Website पर आता हू |
nice jaankari bahut achcha hai
Thank you very much