एग्जाम में टॉप करने के आसान हिंदी तरीके (Exam Me Top Karane Ke Easy Study hindi tips)
पढाई करने के इन 10 बेहतरीन तरीको से कर सकते है किसी भी एग्जाम में टॉप –
चाहे परीक्षाएं शैक्षिक हो या फिर competition, एक बात का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है कि exam देना भी एक कला है और इस कला में कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से महारत हासिल की जा सकती है। यह कला एक निश्चित प्रक्रिया एवं प्रयास के तहत आसानी से विकसित की जा सकती है। आइये जानते है पढाई के उन तरीको और नियमों के बारे में जो study करने और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए जरुरी होता है और जिन्हें आप अपने टाइम टेबल में शामिल करके परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकते है।
Tips No. 1 अच्छी योजना (Planing)
परीक्षा की तैयारी का सबसे पहला और महत्वपूर्ण नियम योजना व टाईमटेबल बनाकर पढाई करना हैं क्योंकि किसी भी कार्य में सफलता तभी मुमकिन है जब आप योजना बनाकर काम करें। इसलिए आप लक्ष्य निर्धारित कर उस तक पहुचने का प्रयास करें। योजना में समय सारणी का ध्यान जरुर रखें और यदि संभव हो तो अपने पढ़ने के प्रत्येक दिन के घंटे के हिसाब से समय निर्धारित करें। इस से आप ने जो भी पढ़ा है उसकी समीक्षा करने का मौका मिलेगा और जहाँ त्रुटी होगी उसे आप समय रहते दूर कर सकेंगे।
इसे जरुर पढ़े : Board परीक्षा के लिए Perfect Time Table
Tips No. 2 अनुशासित बनें (Be Disciplined)
अपने काम को deadline के भीतर पूरा करने के लिए खुद को अनुशासित करना बहुत जरुरी है , नहीं तो योजना बनाने का कोई मतलब नहीं है। अंग्रेजी में एक कहावत है Do it now यानि जो करना है अभी कर डालों। इसे बार – बार दोहराएं। इससे आप पढाई को समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे।
Tips No. 3 एकाग्रता (Concentration)
Tips No. 4 अच्छा माहौल (Atmosphere)
Tips No. 5 पढ़ने का सही तरीका
Tips No. 6 पौष्टिक आहार
परीक्षा में सफलता पाने के उपायों की जब बात आती है तो students शायद ही इस पर ध्यान देते होंगे लेकिन पौष्टिक आहार भी प्ररीक्षा में टॉप करने के नियमों में से एक है। इसलिए ध्यान दे भोजन करके पढ़ने से जल्दी ही नींद आने लगती है। इसलिए EXAM के समय खाना नपा तुला ही खाएं और साथ ही खाना पौष्टिक भी हो।
Tips No. 7 सोच हो सही
प्रश्नपत्र में जो पूछा गया है केवल उसी का वर्णन करें । परीक्षक आमतौर पर ‘टू द पॉइंट्स’ लिखे उत्तर को ही पसंद करता है। इधर – उधर की बाते उन्हें कत्तई प्रभावित नहीं करती हैं। लेकिन दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के मामले में ऐसा न करें । कुछ परीक्षार्थी यह मानकर चलते हैं कि परीक्षक को यह पता होगा । ये सोचकर उत्तर बिल्कुल कम से कम शब्दों में देते हैं । लेकिन दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर में जब तक परीक्षार्थी पूरा जबाब नहीं देता एवं खंडो में बाटकर जबाब नहीं देता उसे पूरे अंक नहीं मिलते।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के जबाब देने में आपसे कोई चूक न हो, इसलिए आप ये मानकर चलिए कि परीक्षक को कुछ नहीं आता और उन्हें वह सारी सूचनाएं उपलब्ध करानी है जो उनसे चाही गई है ।
प्रश्नोत्तर साफ-सुथरा लिखना –
कई बार परीक्षक के पास ऐसी कॉपी आती है कि परीक्षक उसे पढ़ ही नहीं पाते। जिससे जबाब सही होने के बावजूद भी परीक्षार्थी को पूरे अंक नहीं मिलते। इसलिए छात्रों को साफ सुथरा लिखना चाहिये। इतना ही नहीं, उत्तर पुस्तिका (answer sheet) में उत्तर लिखकर काटने की प्रवृत्ति भी ठीक नहीं। इससे परीक्षक पर बुरा असर पड़ता है और वह समझता है कि छात्र ने नकल की है। इसलिए आपको चाहिए कि आप सोच समझकर ही उत्तर पुस्तिका (answer sheet) में उत्तर लिखे और प्रश्नोत्तर हमेशा क्रमवार संख्या में दें। यदि बीच के प्रश्न का उत्तर नहीं मालूम हो तो उस जगह को खाली छोड़ कर आगे बढ़ जाएं एवं बाद में समय मिलने पर उसका उत्तर लिख सकते हैं।
परीक्षा में अच्छे नंबरों से टॉप करेने के इच्छुक छात्र इन बातों का भी ख्याल रखे
Tips No. 8 – तनाव रहित होकर exam दें, खुद को खुश रखें
इस बात का ख्याल रखे परीक्षा शिक्षा की एक सामान्य सी प्रक्रिया है और इसका सामना भी आप को धैर्य, साहस, एवं आत्मविश्वास के साथ करना चाहिए। इसलिए परीक्षा भवन में जाने से पहले आपको इसके परिणाम के बारे में न सोचकर केवल परीक्षा के बारे में सोचना चाहिए। तभी आप परीक्षा से होने वाले मानसिक तनाव एवं दबाव से मुक्त रहेंगे।
Tips No. 9 – Question को ध्यान से पढ़े, न समझ में आये तो दुबारा पढ़े
प्रश्नपत्र प्राप्त होते ही पहले शांतचित होकर प्रश्नों को ध्यान से पढ़कर एवं उसे समझने के उपरांत क्रमवार ढंग से उत्तर लिखना प्रारम्भ करे। परीक्षक अनियमित क्रम में, अस्पष्ट एवं बार – बार काटे गए प्रश्नोत्तर को पसंद नहीं करता। क्योंकि जांचने में उसे ज्यादा समय लगता है इससे वह मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान हो जाता है। इसका असर भी आपके परिणाम पर पड़ सकता है। प्रश्नों के निर्धारित अंक के हिसाब से उत्तर का समय तय करें । अंदाजी उत्तर लिखने से परहेज करें ।
कैसे लाये बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक
परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट Study Tips
निवदेन – Friends अगर आपको “Exam Me Top Kaise Kare” पर लेख अच्छा लगा हो तो से जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
Bahut hi badhiya tips
nice
your blog is awesome…
best tips
Very Nice tips for Best study. Thanks . Keep continue