Hindi Post विविध

बात करने से ही बात बनती है (Baat karne se hi Baat banti hai)

    बात करने से ही बात बनती है (Baat karne se hi Baat banti hai)

Baat karne se hi Baat banti hai
Baat karne se hi Baat banti hai
  “……..बाद में न कहना कुछ भी
                      पहले ही दे दू warning
                      party चलेगी till six in the morning ……”
Baat karne se hi Baat banti hai- दोस्तों! खुबसूरत movie में बादशाह के इस गाने की आज भी खूब धूम है और यह गाना आज भी हर party में जरुर बजता है. इस गाने से एक बात तो साफ है कि आज के दौर में party किस तरह से युवाओं को लुभा रही हैं और इन पार्टी का क्रेज केवल महानगरों तक ही नहीं बल्कि छोटे – छोटे शहरों तक भी बढ़ गया है.
हो सकता है आप भी ऐसी parties में खूब जाते हो और enjoy करते हो. लेकिन इन रोज – रोज होने वाली parties में आपको एक समस्या से जरुर सामना करना पड़ता होगा कि party में अनजान लोगो से conversation क्या किया जाए.  ज्यादातर लोग पार्टी में किसी से मिलते है तो शुरुआत हाए – हेलो से करते है और फिर “और क्या हो रहा है ……?” के बाद बातचीत की गाड़ी का आगे खिसकना मुश्किल हो जाता है और शुरूआती हाए – हेलो के बाद बातचीत टायं – टायं फिस्स हो जाती है.
अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों ? क्या parties की संख्या इतना ज्यादा बढ़ गई है कि लोगो के पास बात करने के लिए कुछ बचा ही नहीं ? नही, इसकी सबसे बड़ी वजह है party में अनजान लोगों का होना. लेकिन इस वजह से आप पार्टी में जाना तो नहीं बंद कर सकते है और न ही बातें करना बंद कर सकते है. आज मैं आप से कुछ ऐसे ही party tricks के बारे में बात करूंगी जिससे पार्टी में जाना बंद करने के वजाय पार्टी में आप की मौजूदगी से बात बन जाएं.

Party में ऐसे कराएं लोगों को अपनी मौजूदगी का अहसास

party में मस्ती का माहौल होता है. सब लोग भी enjoy करने के मूड में होते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इस मस्ती के माहौल में बोर होते है. यदि आप को भी party में जाना और लोगों से मिलना – जुलना पसंद है तो निम्न बातों को ध्यान में रखकर आप भी party enjoy कर सकते है –
 

   1. Hi / Hello से करे शुरुवात  –

 सादगी के साथ कहा गया Hello बड़ी बात करने की अच्छी शुरुआत हो सकती है. बातचीत की पहल करना एक कला है और यह किसी भी party में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने की सबसे बड़ी बुनियाद साबित हो सकती है.
  

       2. अपना Introduction देना –

    अगर आप किसी से पहली बार मिल रहें है तो आप सबसे पहले सामने वाले को अपना Introduction दें. आप चाहे तो यह भी बता सकते है कि party में आप किस की वजह से है जैसे कि अभिनव हमारा collage friend है या Mr. Mehra मेरे boss है. बातचीत का सिलसिला जारी रखने के लिए आप दुसरे व्यक्ति से उसका Introduction भी पूछ सकते है लेकिन इसकी जरुरत कम ही पड़ती है क्योंकि सामने वाला खुद ही इसकी पहल करता है.

      3Talk about current topic –

   बातचीत के विषयों का चयन करना कोई मुश्किल काम नहीं है. आप cricket, bollywood, मौसम, सेहत या फिर ताजातरीन खबरों का इस्तेमाल कर सकते है.

       4. Compliments जरुर दें –

     हर इंसान को तारीफ सुनना अच्छा लगता है और यह भी सच है कि लोग हमेशा अपने बारे में अच्छा ही सुनना पसंद करते है जैसे कि your dress is fabulous या फिर your hair style is superb.              

5. Be a Good Listner

किसी की बात सुनना भी एक कला होती है. इसलिए कुछ अपनी कहे और कुछ दूसरों की भी सुनें.
 

     6. Ask people question about themselves –

 
लोगों से बातचीत के दौरान आप उनसे उनके पसंद – नापसंद के बारे में question पूछ सकते है. जैसे कि –
·         आईपीएल में आप की favorite team कौन सी है ?
·         आप की favourite movies या फिर favourite books कौन – कौन सी है ?
·         आप की hobbies क्या हैं ?
·         आप family में कौन – कौन है ?
·         या फिर जीवन में आप क्या हासिल करना चाहते है ?
किसी से बात करते समय हमेशा ध्यान रखे कि आंख से आंख मिलाकर बात करें, सीधे खड़े रहें और अपनी बात को आत्मविश्वास के साथ बोले. पार्टी में शर्माने सकुचाने से बात नहीं बनेगी.

सावधानी हटी दुर्घटना घटी – एक विनम्र निवेदन 

कभी – कभी ऐसा होता है कि दोस्तों के साथ enjoy करते समय भूल जाते है कि safely घर भी तो पहुचना है. इसलिए कुछ बातों को ध्यान में रखकर ही party enjoy करना चाहिए जैसे कि –
·Drinking and Driving – यदि आप को लगता है कि आप ने शराब ज्यादा पी ली है तो कोशिश करें कि driving आप न करें बल्कि घर जाने के लिए किसी की help ले लें. आप चाहे तो party में भी रुक सकते है.
·Do not drive in tired – कभी – कभी पार्टी attend करने के लिए काफी दूर जाना पड़ जाता है ऐसे में थकान होना कोई बड़ी बात नहीं है और ऐसी दशा में कभी भी अकेले driving न करे क्योंकि थकान होने की वजह से झपकी आ सकती है.
ख्यालरखें कहीं अलग-थलक खड़ा नजर आने या कन्नी कॉटने से अच्छा है आप soft बातचीत शुरू करें. बात करने से ही तो बात बनती है.
निवदेन – Friends अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Click Here to View:
यौन संबंध की शिक्षा एचआईवी/एड्स से सुरक्षा
बच्चो को अच्छे संस्कार कैसे दे
जीवन के अनुभव से संवारे भविष्य
नैतिक शिक्षा से दें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार 

प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

10 thoughts on “बात करने से ही बात बनती है (Baat karne se hi Baat banti hai)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *