Goods and Service Tax (GST) क्या है
अभी क्या होता है
*****************************************************************************************
दोस्तों CA Ashish Gupta जी द्वारा लिखी
FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” पाने के लिए यहाँ Click करे
*****************************************************************************************
Goods and Service Tax (GST) जिन पर लागू नहीं होगा
GST के Benefits
1. पहला फायदा तो यह होगा कि अब एक देश , एक tax की व्यवस्था होगी | सभी indirect taxes को एक tax के अंतर्गत लाने से tax वसूली में लगने वाली लागत कम होगी |
2. दूसरा स्वैच्छिक कर अनुपालन में सुधार होगा और कर का दायरा बढेगा | यह central government और state government , दोनों की बेहतर आर्थिक सेहत के लिए जरुरी है |
3. तीसरा फायदा, पुरे देश में एक साझा बाज़ार होगा | इसमें यह सुविधा होगी कि एक state से दूसरे state में होने वाला business local taxes से मुक्त होगा |
4. चौथा फायदा सकल घरेलू उत्पाद यानि GDP बढने से होगा क्योकि दायरा बढने से कर राजस्व बढेगा, transperancy बढेगी, अनुपालन में सुधार होगा और निजी निवेश बढेगा |
5. कारोबारियों के लिये कारोबार करना आसान हो जाएगा क्योंकि नए dealers को एक ही online आवेदन करना होगा और तीन दिन में registration हो जाएगा | कारोबारी को केवल चार return form भरने होगे जिसमे आपूर्ति, खरीद, मासिक और सालाना return शामिल है | GST return के लिए central government और state government दोनों के लिए एक ही filing करनी होगी |
1. कई स्तर पर लगने वाले tax खत्म हो जायेगे जिससे वस्तुओं के दाम कम हो जायेगे |
2. सामान को एक state से दूसरे state में ले जाने की लागत में कमी आएगी |
3 . Black money में कमी आएगी क्योंकि GST के अंतर्गत ज्यादा दस्तावेज़ प्रस्तुत करने पड़ेगे |
निवदेन – Friends अगर आपको Goods and Service Tax (GST) यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |
Good essay.