Hindi Post विविध

Career Tips In Hindi : 5 महत्वपूर्ण Tips सफल Career बनाने में

5 Career Tips For Successful Careers In Hindi

Career Tips in hindi : दोस्तों हर किसी की लाइफ में एक वक्त आता है जब उसे अपने career का चुनाव करना होता है  है पर सही कैरियर का चयन करने के लिए उचित guidance की आवश्यकता होती है जो की हर किसी के लिए जरुरी है क्योंकि कभी आप सोचते है कि शर्मा अंकल के बेटे की तरह Airforce join करके fighter plane उड़ाऊ तो कभी सोचते है कि अपनी मौसेरी बहन की तरह IIT कर विदेश में job करके खूब पैसे कमाऊ |

बेहतर कैरियर के लिए कभी – कभी parents का भी दबाव होता है कि बच्चा उनकी पसंद के career का ही चुनाव करें लेकिन ऐसे parents से मेरा निवेदन है कि अपने बच्चे की रूचि को ध्यान में रखते हुए उसको अपनी पसंद का career चुनने में मार्गदर्शक का काम करें न की दबाव डाले क्योंकि हम ऐसे समय में जी रहे है जहां ध्यान भटकाने वाली कई चीजे है |

पर परेशान होने या घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह इतना भी मुश्किल नहीं जितना लगता है अगर आप आगे बताए गए 5 बातों को follow करते हुए अपने career को plan करते है तो अपने लिए suitable career चुनने में जरुर सफल हो सकते है |

Career Tips In Hindi
Career Tips In Hindi

5 Career Tips in Hindi 

अपने career को perfectly plan करने के लिए आपको 5 effective steps उठाने होंगे :

खुद का मूल्यांकन करे 

सबसे पहला और महत्वपूर्ण बात कि सही career लक्ष्य का चुनाव करने से पूर्व आप अपने रूचि, skills और aptitude के बारे में अच्छे से जान लें क्योंकि इसके बाद ही आप निर्णय करने की स्थिति में होंगे कि आप के लिए क्या सही और क्या गलत है |

लक्ष्य निर्धारण

आप अपने career में क्या चाहते है इस बात को समझना बेहद जरुरी है | इसलिए सबसे पहले खुद से पूछे कि आप 5 साल बाद स्वयं को कहा देखना चाहते है ?

इससे आपके लक्ष्य स्पष्ट होंगे और यह आपको दिशा का निर्धारण तथा निर्धारित लक्ष्य तक पहुचने के लिए प्रेरित करते रहेंगे लेकिन इसके लिए अगर आप अल्पकालिक लक्ष्य बनाकर चले तो और भी बेहतर रहेगा | इसके अलावा आपको समय समय पर अपनी प्रगति की समीक्षा करनी होगी और जरुरत के अनुसार योजना में बदलाव करना  होगा |

“If you can DREAM it, you can DO it.” (Walt Disney)

लक्ष्य के प्रति समर्पित

लक्ष्य प्राप्ति की राह में यदि लगता है कि आप उलझन में है तो career काउंसलर या अनुभवी लोगों से बात करना अच्छा रहेगा लेकिन उसपर जिन पर आप विश्वास करते है | Internet पर भी इस सबंध में विभिन्न टेस्ट दिए हुए रहते है , आप  वहां से भी research कर सकते है | इससे आपको अपने मजबूत पक्षों को समझने और उस अनुरूप career का चुनाव करने में मदद मिलेगी |

लक्ष्य के लिए कार्य करना 

लक्ष्य बनाना आसान है पर उसकी सार्थकता तभी मानी जाएगी जब आप  लक्ष्य हासिल करने के लिये योजना बनाते है |

एक बात याद रखे कि आपके लक्ष्यों को हासिल करने की योजना आपको खुद बनानी होगी इसमें कोई दूसरा मदद नहीं कर सकता है और अगर आप ने दूसरो से मदद ले ली तो भी इस पर काम आपको ही करना होगा | इसलिए सुने सबकी पर निर्णय अपनी पसंद और रुचियों के आधार पर ही करें |

जरुरत पड़ने पर बदलाव 

अपने career का चुनाव करने के बावजूद नए अवसरों पर अपनी नज़र बनाये रखे ताकि कोई भी अच्छा अवसर चुकने न पाए और साथ में त्याग करने के लिए भी तैयार रहें क्योंकि यह जरुरी नहीं कि जो आप चाहते है वह सब आपको हासिल हो जाए और यह भी कतई जरुरी नहीं है कि आप अपनी इच्छित मंजिल पहले ही प्रयास  में हासिल कर लें | इसलिए कोशिश करते रहें |

   “Anyone who has never made a mistake has never tried anything new.” (Albert Einstein)

कही – कही आपको समझौते भी करने पड़ सकते है पर इसका अर्थ यह नहीं कि आप थोड़ी सी परेशानी से घबराकर अपने लक्ष्य को बदलने के लिए तैयार हो जाए समझौता तभी करें जब उससे भविष्य में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना हो |

अंत में आप से एक बात और कहना चाहूंगी कि खुद पर विश्वास रखे | जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए यह बेहद जरुरी है क्योंकि खुद से विश्वास करने वाले लोग अपने हर निर्णय में बेहतर कर पाते है |

निवदेन – Friends अगर आपको “Career tips in hindi” पर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

12 thoughts on “Career Tips In Hindi : 5 महत्वपूर्ण Tips सफल Career बनाने में

  1. This is very interesting and informative blog, it is very useful for choosing the right career for success. Thanks for sharing the nice post, always sharing such nice post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *