Health Hindi Post विविध

कुत्ता काटने के लक्षण और इलाज : Dog Bite Treatment in hindi

कुत्ता के काटने के लक्षण उपचार (Ilaj) एवं सावधानियाँ :Dog bite treatment home, remedy, gharelu upachar, precaution, symptom in hindi

Dog Bite Treatment/इलाज – कल दोपहर में बारिश होने के बाद मौसम काफी अच्छा था। मैं भी school से लौटकर अपनी बालकनी में बैठी coffee पी रही थी। School की छुट्टी हुई थी इसलिए बच्चें दौड़ते – भागते अपनी माँ या पिता के साथ अपने – अपने घर जा रहे थे।

तभी एक प्यारी सी बच्ची , जिसकी उम्र करीब 4 साल के आस – पास रही होगी , उसके पास मोहल्ले में घूमने वाला एक आवारा कुत्ता पीछे से आया और उसके घुटने के ऊपर काटने लगा। यह घटना इतना अचानक हुई कि जब तक कोई कुछ कर पाता कुत्ते ने उसे काट लिया था।

सब लोगो ने मिलकर कुत्ते को तो भगा दिया पर वह बच्ची बहुत रो रही थी और उसकी माँ भी घबराई हुई थी। बच्ची ने jeans पहनी थी इसलिए घाव ज्यादा गहरा नहीं था। आप तो जानते है कि जितने मुह उतनी बाते। कोई कह रहा था कि मामूली चोट है मिर्च लगा दे ठीक हो जायेगा तो कोई कह रहा था कि नहीं इंजेक्शन तो लगवाना ही पड़ेगा।

कुत्ते के काटने के लक्षण व तुरन्त किये जाने वाले उपचार

मैं उसको अपने घर लाई और उस बच्ची के चोट पर साबुन और पानी से 15 मिनट तक घाव को धुला फिर साफ़ कपडे से पोछकर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाया। उसकी माँ से पता चला कि उस बच्ची के पापा शहर से बाहर किसी काम से गए है तब मैं उसकी माँ को साथ लेकर district hospital गई क्योंकि वहां पर कुत्ते, बिल्ली और बंदर के काटने पर इलाज के लिए एंटीरैबिक विभाग बनाया गया है।

वहां पर हमने बच्ची को वरिष्ठ परामर्शदाता Dr. P.S. Negi को दिखाया। बच्ची का इलाज होने पर मैंने Dr. Negi से गुजारिश की वो थोड़ा टाइम निकाल मेरे readers को बताए कि किसी इन्सान को कुत्ता काट (dog bite) ले तो उसे क्या करना चाहिए। उन्होंने मुझे कुत्ते के काटने से सम्बंधित कुछ मत्वपूर्ण बाते बताई जिसे मैं आप से शेयर कर रही हूँ।

कुत्ते के काटने पर इलाज dog bite treatment in hindi
कुत्ते के काटने पर इलाज

कुत्ता काटने पर प्राथमिक उपचार  (First aid for dog bite treatment in hindi)

कुत्ते के काटने से रैबीज होता है। रैबीज के संक्रमण के खतरों को कम करने के लिए प्राथमिक उपचार करना बेहद जरुरी होता है। इसलिए अगर किसी को कुत्ता काट ले तो सबसे पहले infected जगह की सफाई करें क्योंकि कुत्ते के saliva में लाखों bacteria होते है। सफाई करते समय विशेष सावधानी बरते और निम्न बातों को ध्यान में रखें –
      1.       कुत्ता , बिल्ली आदि जानवरों के काट लेने पर 15 मिनट तक लगातार साबुन पानी से धुलें।
      2.       घाव पर पीसी मिर्च , मिट्टी का तेल , चूना , नीम की पत्ती , एसिड , आदि न लगायें।
      3.       घाव धोने के बाद कोई एंटीसेप्टिक क्रीम , लोशन , स्प्रिट , बेटाडीन आदि लगायें।
      4.       घाव को खुला छोड़ें , खून ज्यादा निकलने की दशा में केवल पट्टी बाधें।
      5.       घाव पर टाके न लगवायें।
      6.       केवल कुत्ता या बिल्ली के काटने पर उसे 10 दिन देखें।
     7.       24 घंटे के भीतर doctor को जरुर दिखाए और जररूत पड़ने पर infection से बचने के लिए पहला injection जरुर लगवा ले।

कुत्ते के काटने के लक्षण  ( Symptoms of dog bite in hindi )

कभी – कभी dog bite को हम हल्के में लें लेते है। जब कि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि कुत्ते का विष खतरनाक होता है यहाँ तक कि कुत्ते का लार भी। इसलिए प्राथमिक उपचार के साथ doctor को भी दिखाना बेहद जरुरी होता है।
कुत्ते के काटने के बाद infected जगह पर निम्न symptoms दिखाई दें सकते है –
  •        infected जगह पर दर्द होना
  •        redness या swelling
  •        मवाद (पस) आना
  •        बुखार
dog bite treatment in hindi कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार
dog bite treatment in hindi
आजकल कुत्ते हर गली मुहल्ले में घूमते मिल जाते है पर जरुरी नहीं की सभी कुत्ते काटने वाले हो पर फिर भी हमें सावधान रहना चाहिए क्योंकि कुत्ते का विष बहुत खतरनाक होता है। कुत्ते के काट लेने से कई तरह के संक्रामक रोग लग सकते है जिससे इंसान पागल तक हो सकता है। इसलिए जल्द से जल्द doctor को अवश्य दिखाएं।

कुत्ते के काटने पर क्या करना चाहिए (Dog Bite Treatment in hindi)

Dr. Negi ने बताया कि आमतौर पर rabies के बारे में लोगो को केवल दो ही बातें मालूम है कि यह कुत्ते के काटने से होता है और तब ढेर सारे injections लगते है। इसके अलावा भी बहुत से तथ्य (fact) है जिसकी जानकारी सबको होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि कुत्ते के अलावा अगर अन्य स्तनधारी जानवर भी काट लें तो निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए :

Fact 1 : Rabies केवल कुत्तों के काटने से नहीं बल्कि किसी भी स्तनधारी जानवर जैसे बिल्ली, बंदर आदि के काटने से भी हो सकता है।
Fact 2 : Rabies एक लाइलाज बीमारी है इसलिए जानवर के काटने पर लापरवाही भारी पड़ सकती है।
Fact 3 : Rabies के लक्षण अस्पष्ट होते है।
Fact 4 : Rabies को diagosis कर पाना बहुत ही मुश्किल है।
Fact 5 : जानवर के काटने के बाद doctor को जरुर दिखाए।

कुत्ते के काटने पर सावधानी  (Dog bite treatment in hindi)

कुत्ते के काटने पर या खरोच मारने पर यह बहुत जरुरी है कि patient doctor के पास जल्द से जल्द इलाज के लिए जाए ताकि चोट से किसी भी प्रकार का infection न हो | चोट को साफ़ किया जाना और सही से dressing बहुत जरुरी है।

अगर आपको कुत्ता के काटने के लक्षण उपचार एवं इलाज – Dog bite treatment home, remedy, gharelu upachar, symptom Ilaj in hindi पर लिखा यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो हमारे Facebook Page को जरुर like करे और  इस post को share करे। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं।

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

186 thoughts on “कुत्ता काटने के लक्षण और इलाज : Dog Bite Treatment in hindi

  1. Mere bhai ko do din phle street dog n kat liya bht tej to us k anti rabies ka ek injection tbhi lgwa dya dusra injection aaj lgna ta to district hospital walo n hlf injctn to bhar hi nikal dya pura body m gya bhi nhi to kya ye injection dubara lgwana h k nhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *