Hindi Post विविध

Happy Married Life : चुरा लें कुछ पल हमसफर के लिए

9 Best Tips for Happy Married Life in hindi

love dose tips in hindi

सुखी वैवाहिक जीवन की कल्पना के साथ, मन में कई सपनें संजोए आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में प्रवेश करते है | आप दोनों एक – दूसरे से बहुत प्यार करते है और understanding  भी है | पर जब दोनों working है तो उन पर काम का दबाव और उससे होने वाला तनाव उनके जीवन पर हावी होने लगता है | पति – पत्नी के रिश्ते में थोड़ी सी नोक – झोक, थोड़ी सी शरारत, थोड़ी सी कहासुनी तो चाहिए पर स्वाद में नमक की तरह | इसके अलावा happy married life में एक चीज जो सबसे जरुरी है वह है अपने जीवनसाथी के साथ समय बीताना |

अगर घर – गृहस्थी, ऑफिस के बीच आप अपने जीवनसाथी के साथ वक्त नहीं बीता पा रहें है तो आज ही संभल जाइए क्योंकि एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि तीस के बाद पत्नियों की प्राथमिकताएं बदल जाती है | वे सुबह के नाश्ते में बच्चों को पौष्टिक आहार देने का तो ध्यान रखती हैं, पर पति अगर कहे कि वो उनके साथ बैठकर नाश्ता कर लें तो उसके लिए उनके पास समय नहीं होता | पति भी पैसा, घर, और गाड़ी की रेस में रिश्तों की गर्माहट को भूलने लगते है | पति – पत्नी का रिश्ता पिक्चर परफेक्ट हो, इसके लिए आज तक कोई फार्मूला नहीं बना है |

Live a Rocking Happy Married Life

आज मैं आप से कुछ ऐसे ही बेहतर तरीके शेयर करूंगी जिन्हें अपनाकर आप अपने रिश्ते की खूबसूरती को बढा सकते है |

एक दूसरे के साथ पर्याप्त समय बिताएं 

हमारे यहाँ आज भी शादी की परिकल्पना पश्चिमी देशों से अलग है | वहाँ शादी के बाद पति – पत्नी के बीच कोई तीसरा नहीं आता | हमारे यहाँ परिवार के लोग शादी – शुदा जोड़ो के बीच आने में मुख्य भूमिका निभाते है | खासतौर पर तब जब किसी बच्चें का जन्म होता है तो मदद के लिए रिश्तेदार जुट जाते है | अगर पति – पत्नी अलग घर में रहते है तो भी मायके या ससुराल का कोई न कोई सदस्य साथ रहता है या आना – जाना लगा रहता है | ऐसे में जीवनसाथी एक – दूसरे के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाते जिसके कारण पति – पत्नी के रिश्ते में खिचाव आने लगता है | 

tips for husband and wife realationship in hindi

पहले की बात और थी पति – पत्नी संयुक्त परिवार में रहते थे और बच्चों को घर के बड़े – बुजुर्ग पालते थे | समय के साथ इस रिश्ते की मांग बदल गई है और पति – पत्नी के बीच का रिश्ता पहले से कही ज्यादा गहरा हो गया है | पति – पत्नी को यह पता होना चाहिए कि परिवार का साथ होने के बावजूद आप दोनों को ही अंत तक एक – दूसरे का साथ देना होगा |

*****************************************************************************************

दोस्तों CA Ashish Gupta जी द्वारा लिखी

FREE e – book “ पैसे का पेड़ कैसे लगाए ” पाने के लिए यहाँ Click करे

*****************************************************************************************

Communication Gap न होने दें 

पति – पत्नी के रिश्ते को सबसे ज्यादा नुकसान बातचीत का अभाव पंहुचा सकता है | खुलकर हर एक विषय पर अपने जीवनसाथी से बातें करें | अगर आप ये सोचते है कि जीवनसाथी बिना कहे मन की बात समझ लें तो इस मुगालते से बाहर निकलिए क्योंकि मन की बातें मन में रखने से कुछ हाशिल नहीं होगा | इसलिए अपने हमसफर से दिल खोलकर बातें करें |

अपने जीवनसाथी को अपना Best Friend समझें  

अपने रिश्ते को खुबसूरती बनाए रखने के लिए जीवनसाथी को अपना Best Friend बनाए  और एक – दूसरे की उपलब्धियों को celebrate करें | 

जिंदगी में खुशियां लाएंगे ये टिप्स (Tips for Happy Married Life)

  • Happy married life के लिए अपनी शादीशुदा जिंदगी को पूरी तरह से जिएं | सप्ताह में एक बार आप  दोनों साथ  बाहर जाएं |
  • अगर आप को morning walk पर जाना या exercise करना पसंद है तो आप अपने पार्टनर के साथ करें | इससे आप दोनों को साथ बिताने का कुछ वक्त मिल जायेगा |
  • जीवनसाथी के साथ मिलकर एक – दूसरे की पसंदीदा डिश बनाएं | साथ time spend करने का मौका मिलेगा और काम का बोझ भी कम होगा |
  • अपनी पसंदीदा movies की list बनाएं और साथ बैठकर वो सभी movies देखें |
  • बच्चों को भी यह अहसास दिलाएं कि आप दोनों एक – दुसरे के लिए कितने महत्वपूर्ण है |
  • अगर आप दोनों की hobby मिलती है तो अपनी hobby को थोडा वक्त दीजिए | इससे आप को साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा |

निवदेन – Friends अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरुर share कीजियेगा और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं |

Loading...

Babita Singh
Hello everyone! Welcome to Khayalrakhe.com. हमारे Blog पर हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला पोस्ट लिखा जाता है जो मेरी और मेरी टीम के गहन अध्ययन और विचार के बाद हमारे पाठकों तक पहुँचाता है, जिससे यह Blog कई वर्षों से सभी वर्ग के पाठकों को प्रेरणा दे रहा है लेकिन हमारे लिए इस मुकाम तक पहुँचना कभी आसान नहीं था. इसके पीछे...Read more.

21 thoughts on “Happy Married Life : चुरा लें कुछ पल हमसफर के लिए

  1. पति पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिये के समान है यदि एक पहिया पंचर हो जायेगा तो गाड़ी बहुत मुश्किल से चलती है। इसके लिए आपस में समझदारी बहुत जरूरी है। आपसी समझ से ही जिंदगी को खुशहाल बनाया जा सकता है।

    Neeraj

    1. बिल्कुल Neeraj जी married life में बहुत जरूरी है कि पति पत्नी आपस में समझदारी से रहे और एक दूसरे की respect करे तो जिंदगी को खुशहाल हो जाती है | धन्यवाद |

  2. Agar sabhi log in baaton ko follow karenege to jivan me hamesha khush rah sakenge. Is article ko padh bahut acccha laga, ummide jag uthi. Very nice. Thanks.

  3. bahut achha aur different subject hai.
    jab husband wife ki baat aati hai to communication is very important for long and further happy married life.
    Thank you babitaji.

  4. जहा चाह है वही राह है . जब तक रिस्तो की अहमियत रहती है तभी तक जिंदगी सुकून देने वाली होती है बिन रिस्तो के ये दुनिया भी नागवार लगता है … बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा बबिता जी आपने

  5. यह article आपका बहुत अच्छा है और जरुरी भी क्योकि आजकल के भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपनों को ही टाइम नही देते ।

    1. धन्यवाद Shiv जी | बिलकुल सही बात है कि आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में एक दूसरे के लिए time निकालना बहुत जरुरी है |

  6. शुभ प्रभात..
    आभार…
    अच्छी सोच है आपकी
    और अच्छे के लिए लिखती हैं आप
    ब्लॉग फॉलो करने की व्यवस्थी भी बनाइए
    हाँ.आपने मेरा ब्लॉग फॉलो किया कि नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *